RPSC Sub Inspector Vacancy 2025

RPSC Sub Inspector Vacancy 2025

  नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे RPSC Sub Inspector Vacancy 2025 के बारे में . राजस्थान सरकार ने SI  पद के लिए 1015 Vacancy निकाली है . यह vacancy उन लोगों के लिए बोहोत अच्छी है जो defense लाइन में जाना चाहते हैं . तो चलीये इस vacancy के बारे में विस्तार से जानते हैं .


rajasthan si vacancy 2025
rajasthan si vacancy 2025

विभाग का नाम :- 

RPSC ( Rajasthan Public Service Commission )


Vacancy :- 1015

SI ( AP- Assistant Police ) - 896

SI  [AP (Assistant Police)- TSP (Tribal Sub Plan Area ]-  04

SI ( IB  - Intelligence Bureau ) - 25

SI ( IB-TSP ) -  26

Platoon Commander (RAC/AB) - 64


Imortant Dates :-

Form Filling Start Date - 10 AUG 2025

Form Filling Last Date - 08 SEPT 2025

Exam Date -  Not Given (EXPECTED - APR 2026 )


Eligibility ( योग्यता )

Graduation ( Any Field )


AGE :- MAX (25 YEAR ) ( 1 JAN 2026 TAK )


* Age Relaxation - 


OBC - 3 Year

SC/ST - 5 Year



*Pay Scale 

Pay Level - 7 ke anusar ( 37,800 - 1,19,000 )


Selection Process -

इसमें 2 पेपर होंगे :-

1 . हिंदी -  200 मार्क्स ( 2 HOUR में )

2 . GK /GS  -  200 मार्क्स ( 2 HOUR में )

......................................................


फिर फिजिकल होगा :-  100 मार्क्स का . 

जिसमे दोड़ (100 मीटर )  , कूद ,छलांग , शोर्ट पुट होगा . 


........................................................

फिर INTERVIEW होगा - 50 मार्क्स का .

.........................................................

इसके बाद पेपर वेरिफिकेशन होगा . फिर आपको नौकरी दे दी जाएगी .


UPPSC TGT/LT Grade Teacher Vacancy  - 2025

UPPSC TGT/LT Grade Teacher Vacancy - 2025

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . सबसे पहले तो हम आपसे माफ़ी मांगते हैं कि बोहोत दिनों के बाद आज हम आपके लिए कोई पोस्ट लिख रहे हैं . लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा , मैं रेगुलर आपके लीये नई -नई पोस्ट लिखता रहूँगा . 

आज के इस पोस्ट में आपके लिए खुसखबरी है की , इस website में आजसे job alerts के बारे में regular आपको पोस्ट देखने को मिलेगा . जिससे की युवाओं को नौकरी मिलने में मदद होगी . और मैं भी युवाओं से जुड़ पाउँगा .

uppsc tgt vacancy 2025
uppsc tgt vacancy 2025

तो देर ना करते हुवे , आज का पोस्ट UPPSC TGT/LT Grade Assistant Teacher  - 2025 Vacancy की शुरुवात करते हैं .



विभाग का नाम :- 

UPPSC ( Uttar Pradesh Public Service Commission )


Vacancy :- 7466

Male - 4860

Female - 2525

PWD - 81


पद का नाम :- 

TGT ( Trained Graduate Teacher)/ LT ( Licentiates Teacher ) State Level


Imortant Dates :-

Form Filling Start Date - 28 July 2025

Form Filling Last Date - 28 August 2025

Exam Date -  Not Given 


Eligibility ( योग्यता )

B.ED की डिग्री / UPTET परीक्षा पास होनी चाहिए .

* Age Limit - 21 से 40 साल तक 


* Age Relaxation - 


OBC - 3 Year

SC/ST - 5 Year

Ex - Sportsman - 5 Year

Ex- Army Personnel - 5 Year


*Work 

Teacher / Assistant Teacher


*Pay Scale 

Pay Level - 7 ke anusar ( 44,900 - 1,42,000 )


Selection Process -

Prelims 1  (GS)-  ( 30 Ques - 60 Marks ) - 

Prelims 2 ( Your Subject )  - ( 120 Ques - 240 Marks ) - 2 Hour me.

Mains - ( Descriptive ) - ( 20 Ques - 10 short aur 10 long ) - 200 Marks ke.. - 3 Hour me.


Prelims ke aapko 40 % marks laana hoga, aur yadi aap SC/ST se hai to 35% marks lana hoga.


Application Fee -

GEN/ OBC /EWS - 125 

SC/ST - 65

PWD - EX SERVICEMEN - 25

ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम जानेंगे कि ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ? यदि आप ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है , इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े , इसमें हमने कई विषयों पर ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  लिखा है .

thandhi ke karan avedan patra
thandhi ke karan avedan patra


1. ठंढ के कारण स्वास्थ्य ख़राब होने पर 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण अवकाश हेतु 

मान्यवर ,

             सविनय निवेदन है कि अत्यधिक ठंढ के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है |  सर्दी -जुकान और बुखार होने के कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ | अतः  मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक छुट्टी देने की कृपा करें .

इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा .

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मैया सम्मान योजना के बारे में , यदि आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिल रहा है  ,तो आज के इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े , इसमें सभी जानकारियां दे दी गई है .

maiya samman yojana ke liye avedan patra
maiya samman yojana ke liye avedan patra


क्या आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ?

यदि आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसके कई कारण हो सकते हैं :-

  • हो सकता है कि आपके दस्तावेज सही नहीं बने हो 
  • हो सकता है कि आपका form सही से नहीं भरा गया हो .
  • हो सकता है कि आपके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने form भर दिया हो , और उसमे अपना bank account no डाल दिया हो .
  • हो सकता है कि आपने जॉइंट bank खाता डाला हो .
  • हो सकता है कि server issue के चलते आपका form जमा ही नहीं हुवा हो .
  • हो सकता है कि अत्यधिक लाभुकों की वजह से सरकार आपको  पैसे देने में देरी कर रही है 

ऐसे कई कारण हो सकते हैं , जिसके चलते आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है .

form भर दिए लेकिन अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है 

यदि आपने form भर दिया है ओर अभी तक आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसका मतलब है कि form भरते समय आपसे कोई गड़बड़ी हुई है , या सरकार आपके form को वेटिंग में रखी है .

अब क्या करे ?

यदि आपने form जमा कर दिया है , तो मैं आपसे कहूँगा कि आप एक बार और form भरे , और उसमें check करें की सभी जानकारियां सही - सही हो .

और यदि आपको लगता है कि आपके form में कोई गलती नहीं थी , फिर भी आपके form को waiting में रखा गया है , और आपको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं तो आप उसके लिए झारखण्ड सरकार को जाँच हेतु पत्र लिख सकते हैं , जिसके लिए मैंने एक पत्र लिख दिया है .

मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र 

दिनांक :

सेवा में ,
अधिकारी 
मैया सम्मान योजना
रांची , (झारखण्ड )

विषय :- मैया सम्मान योजना नहीं प्राप्त होने पर 

मान्यवर , 
               सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( उषा देवी ) है , और मैं ( बोकारो सेक्टर -11 ) की निवासी हूँ . इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैंने मैया सम्मान योजना के लिए 2 महीने पहले ही फॉर्म जमा कर दिया  था  , लेकिन अभी तक मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है , जबकि मेरे गाव के सभी महिलाओं को लाभ मिल चूका है .
                              जरूर महोदय से कोई गलती हुई है , मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे सभी दस्तावेजों का जाँच करके मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ देने की कृपा करें , मुझे इसकी बोहोत जरूरत है .
मैं इस पत्र में सभी मैया सम्मान योजना से सम्बंधित दस्तावेज भी संलग्न कर दी हूँ .

सधन्यवाद 
नाम - उषा देवी 
पता - (पूरा पता लिखें )
मोबाइल नंबर :- 

नोट :- मैया सम्मान योजना  में यदि आपका form रिजेक्ट हो गया है , तो उसके सुधार के लिए आप प्रखंड कार्यालय में  आप इस आवेदन को दे . ( प्रखंड कार्यालय में सभी सुधार के कार्य होते हैं . )

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं :-

maiya samman yojana hetu avedan patra
maiya samman yojana hetu avedan patra


मैया सम्मान योजना के लिए जरूर दस्तावेज :-

यदि आप मैया सम्मान योजना के लिए form भरना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत :-

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड 
  • pan कार्ड ( optional )
  • राशन कार्ड 
  • आयु 18 से 50 वर्ष 
  • bank खाता ( सिंगल , जॉइंट नहीं होना चाहिए )

नोट :- इस योजना का लाभ लेने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा , कि ये योजना केवल उन महिलाओं के लिए है , जिसके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी वाला व्यक्ति नहीं है  , या सरकारी pension लेने वाला व्यक्ति नहीं  है .

और आपका आधार कार्ड , मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए .

form आपको प्रज्ञा केंद्र में मिल जायेगा , यदि आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं , तो ऑनलाइन भी भर सकते हैं . 
website लिंक :- https://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मैं तो कहूँगा आपसे कि आप एक form प्रज्ञा केंद्र से लेकर अपने पंचायत या प्रज्ञा केंद्र को दें , वहाँ से भी आपका form जमा हो जायेगा .


मैया सम्मान योजना का लाभ :-


मैया सम्मान योजना  के अंतर्गत महिलाओं को ( जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष ) के बिच की है , उनको प्रत्येक महीने 2500 रुपये देने के लिए बनाया गया है . झारखण्ड सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप में मदद मिलेगी , वे अपनी जरूरत के अनुसार इन रुपयों का इस्तेमाल कर पाएंगी .

यदि आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा की है , और आप झारखण्ड में रहते है , तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए , जो गाँव में रहते हैं उनके लिए 2500 रुपये बोहोत होते हैं , वे अपनी पढाई का खर्च इससे निकाल सकती है , और माताएं , इन पैसों से सब्जी / कपडे / या अन्य खर्च निकाल सकते हैं .

मुझे लगता है कि 2500 रुपये देना  , एक उत्साह का काम करेगी महिलाओं के लिए , क्योंकि 2500 रुपये में किसी का घर तो नहीं चलता लेकिन एक रिलीफ मिल जाती है , कि 2500 रुपये आयेंगे , तो मैं उन पैसों ये करुँगी , वो करुँगी . और कहीं ना कहीं उनके अंदर एक खुशी आएगी . 

तो दोस्तों यह थी जानकारी मैया सम्मान योजना  के बारे में , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपने अभी तक मैया सम्मान योजना  के लिए apply नहीं किया है , तो जरूर करें . यदि यदि आपका form reject हो गया तो उसके लिए मैंने application लिख दिया है , वो ऊपर के पोस्ट में आपको मिल जाएगी .

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है - मैया सम्मान योजना से सम्बंधित तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .
धन्यवाद .

यह भी जाने :-


Application For EWS Certificate in Hindi

Application For EWS Certificate in Hindi

Daily blog Comment

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि EWS हम कैसे बनाते हैं और उसके लिए हम एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे.. लेकिन उससे पहले हम EWS के बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि EWS क्या है? और कैसे यह आपके लिए महत्वपूर्ण है .

ews certificate
Share Market के पैसे अब Direct आपके Demat Account में जायेंगे

Share Market के पैसे अब Direct आपके Demat Account में जायेंगे


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है. आज हम एक अच्छी खबर के बारे में बात करेंगे और वह यह है कि के Share Market के पैसे अब Direct आपके demat account में आने की तैयारी चल रही है .

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिन प्रतिदिन डिमैट अकाउंट की संख्या बढ़ती जा रही . हर एक महीने लगभग 10 से 20 लाख नए यूजर्स डिमैट अकाउंट open करवा रहे हैं।


तो इसी को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया जा रहा है . अभी इसपर बात ही चल रही है लेकिन जल्द ही कुछ महीनो में यह पूर्णतः लागु कर दिया जायेगा .

खेल मंत्री को Application कैसे लिखे ?

खेल मंत्री को Application कैसे लिखे ?

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि खेल मंत्री को application कैसे लिखते हैं ? और किन - किन विषयों पर हम खेल मंत्री को application लिख सकते हैं . तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं .

khel mantri ko application kaise likhe
khel mantri ko application kaise likhe


खेल मंत्री को application कैसे लिखे ? 

खेल मंत्री को application लिखना बेहद ही आसान है . यदि आप अपने राज्य के खेल मंत्री या रास्ट्रीय खेल मंत्री को application लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनके पते या website पर application लिखकर देना होगा .

हरेक राज्य के खेल मंत्री का ऑफिसियल website होता है , जिसपर जाकर आप उन्हें संपर्क कर सकते हैं और उन्हें application लिखकर दे सकते हैं .


..................................................................................

अब चलिए कुछ उदाहरण से समझते हैं की खेल मंत्री को application कैसे लिखना है .


खिलाडियों को क्रिकेट के किट दिलाने की मांग हेतु खेल मंत्री को Application


सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हमारे स्कूल के बच्चों की रूचि क्रिकेट में अत्यधिक बढ़ते जा रही है , किन्तु समस्या यह है की हमारे स्कूल के पास फण्ड नहीं है जिससे बेहतर क्रिकेट का किट ख़रीदा जा सके . 

क्रिकेट जो की भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और इससे बच्चों का जीवन बदल सकता है . इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ की बच्चों के भविष्य के लिए , क्रिकेट किट की फंडिंग प्रदान करें .


सधन्यवाद 

नाम -

स्कूल -


.........................................................................................................................


खेलों की अनिवार्यता हेतु खेल मंत्री को Application


सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हमें आपसे अनुरोध है की खेल को सभी स्कूल में अनिवार्य करने में हमारी मदद करें , ऐसा इसलिए क्योंकि दिन -प्रतिदिन बच्चे डिजिटल उपकरणों में ही व्यस्त रहते हैं . ऐसे में उनका शारीरिक विकाश नहीं हो पा रहा है . जिससे देश के युवाओं में कमजोरी और मानसिक संतुलन भी बिगढ़ रहा है .

खेलने से बच्चों में उर्जा और कठिन परिस्थितियों में उभरने का अनुभव प्राप्त होता है . इसलिए हम सभी चाहते हैं की हमारे देश का युवा ना केवल डिजिटल रूप से खेले बल्कि शारीरिक रूप से भी खेले .

जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप में सुदृढ़ बनाया जा सके.

धन्यवाद .

.................................................................................................................


देश में ओलिंपिक आयोजन कराने हेतु खेल मंत्री को पत्र 

सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हम आपका ध्यान ओलिंपिक खेलों के तरफ आकर्षित करना चाहते हैं . ओलिंपिक खेल का आयोजन करना सभी देशों का सपना है . इससे देश की विकाश में काफी प्रभाव पड़ता है . और खेल के युवाओं में भी सकारात्मकता आती है . ऐसे में हम क्यों ना अपने देश में ओलिंपिक खेल का आयोजन कराये , जिससे हमारे देश की विकाश हो सके .

हमें पता है की ओलिंपिक खेल का आयोजन काफी महंगा होता है , किन्तु इससे लाभ भी अत्यधिक होता है . इससे देश विदेश के पर्यटक खेल देखने आते हैं , इससे खेल के साथ - साथ संस्कृति का भी प्रचार होता है . 

आज तक एक भी ओलिंपिक भारत में नहीं कराया गया है , इसलिए भी हम चाहते हैं की हमारे देश में ओलिंपिक जैसे खेलों का आयोजन हो , जिससे हम अपने देश पर गौर्वान्विक महसूस कर सकें .

सधन्यवाद .

नाम -

....................................................................................................


तो दोस्तों यह थी जानकारी खेल मंत्री को application लिखने के बारे में . मुझे उमीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .

यह पोस्ट काफी छोटा है , किन्तु कई काम है है . यदि आप खेल में अच्छे हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तब भी आप इसी तरह से खेल मंत्री को application देकर मदद मांग सकते हैं .

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही .

धन्यवाद .


yah bhi jane :-

Collector Ko Application Kaise Likhe? With examples

Collector Ko Application Kaise Likhe? With examples

Daily blog Comment

हेलो दोस्तों हमारी वेबसाइट anekroop में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की collector ko application kaise likhte hai.

 इस article में हमने आपको collector application  examples , sample और collector application format भी बताया है।

collector ko application
collector ko application


आगे बढ़ने से पहले हम थोड़ा कलेक्टर के बारे में जान लेते है की

Collector क्या काम करता है?

Collector एक जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है और वह जिला का प्रमुख होता है उसपर जिले की कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

जैसे-

  • जिले मैं कोई आपदा आने से पहले सब चीजों का प्रबंधन करना।
  • जिला के विकास के कार्यों पर नजर रखना।
  • जमीनों के कागज़ों का रखरखाव करना। 
  • जनता की शिकायतों को सुलझाना। 



collector को आप किन किन विषयों पर application लिख सकते है।


Collector को आप कई चीजों  को लेकर application लिख सकते हैं।

जैसे की:
 
  • विकास कार्य  करने के लिए application लिख सकते हैं।
  • अपराध से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए।
  • भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिए।
  • जमीन का नाम बदलने के लिए।
  • सार्वजनिक परेशानियों को लेकर आप एप्लीकेशन लिख सकते है।
  • Pension लेने के लिए collector ko application दे सकते है।
  • Birth certificate लेने के लिए DM को application लिख सकते हैं।
  • Death certificate लेने के लिए आप application लिख सकते हैं।
  • Marriage certificate लेने के लिए आप collector को application लिख कर दे सकते हैं।
  • आप इन सब चीजों को लेकर collector ko application likh sakte hai.


Collector application format या Dm application format


इस फॉर्मेट में आपका dm ko application लिखने का कारण अलग हो सकता है लेकिन ये application format same रहेगा।

सबसे पहले आपको पेज पर -


  • सेवा में: जिलाधिकारी, [जिला का नाम]
  • प्रेषक: [आपका नाम]
  • पता: [आपका address]
  • विषय: [विस्तार में अपने application का उद्देश्य बताएं]

उसके बाद लिखे


  • परिचय: अपना पूरा परिचय दें और आवेदन लिखने का कारण बताएं।
  • विवरण: आपकी समस्या या अनुरोध को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से समझाएं। किसी भी प्रासंगिक विवरण, तिथियों या संदर्भ संख्या को लिखित करें।
  • दस्तावेज जोड़े : अपने आवेदन के समर्थन में आप किन दस्तावेजों को जोड़ रहे हैं, उनकी सूची बनाएं।

लास्ट में


  • अनुरोध:  अपना अनुरोध स्पष्ट और विनम्रतापूर्वक बताएं। उदाहरण के लिए, "मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया..." या "मैं इस मामले में आपके विचारणीय निवेदन का विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं।"

  • दिनांक और हस्ताक्षर: आवेदन के नीचे दिनांक और अपना हस्ताक्षर शामिल करें।


Collector ko application kaise likhe in hindi examples


हमारे द्वारा आपको कुछ उदाहरण दिए गए हैं,जिससे आपको एक अच्छे से जानकारी मिल जाएगी की dm ko application kaise likhte hai और लिखते वक्त कोई भी समस्या नहीं होगी।

पहला उदाहरण


1) बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाने हेतु collector ko application


सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय, आगरा

विषय: बच्चों के लिए पार्क बनवाने हेतु

माननीय महोदय/महोदया,

मैं, उत्कर्ष सिंह, सुभाष नगर, आगरा का निवासी हूँ। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि हमारे मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क बनवाया जाए।

इस समय में, हमारे मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए कोई भी जगह नहीं है। इस वजह से बच्चे सड़कों पर खेलने को मजबूर हैं, जिस से उनकी जान के लिए खतरा है। एक पार्क बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में खेलने का अवसर प्रदान करेगा।

पार्क में निम्नलिखित सुविधाएं होनी चाहिए:

बच्चों के खेलने के लिए झूले, फिसलपट्टी।
पेड़, पोधे ।
बैठने और पानी पीने की व्यवस्था हो।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि पार्क बनवाया जाता है, तो मोहल्ले के सभी लोग इसका उचित उपयोग करेंगे।

आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।

भवदीय,
उत्कर्ष सिंह

सुभाष नगर, आगरा

दिनांक: 20 फरवरी 2024

हस्ताक्षर: उत्कर्ष सिंह

अतिरिक्त जानकारी

इसमें आप पार्क के लिए एक जगह का उल्लेख कर सकते हैं।


दूसरा उदाहरण


2) गुंडों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने के संबंध में dm ko application 


सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद 

विषय: गुंडों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने के संबंध में

माननीय महोदय/महोदया,

मैं, रमेश कुमार, गांव बहादुरपुर, जिला गाजियाबाद का निवासी हूँ। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि मेरी जमीन खसरा संख्या 124, गांव बहादुरपुर पर कब्जा कर लिए जाने के मामले में मेरी सहायता करें।

मेरी जमीन संख्या 124 ,गांव बहादुरपुर पर 19 फरवरी 2024 को कुछ गुंडों ने कब्जा कर लिया था। इन गुंडों ने अवेध तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया था। मैंने इस मामले में थाना बहादुरपुर में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मैंने इन गुंडों से अपनी जमीन खाली करने का अनुरोध किया है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। मैंने अपनी जमीन के असली कागज़ इस पत्र से जोड़ दिए है।

मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले में मेरी सहायता करें और मुझे मेरी जमीन वापस दिलाने का आदेश दें। 

धन्यवाद।

भवदीय,
रमेश कुमार

गांव बहादुरपुर, जिला गाजियाबाद

दिनांक: 20 फरवरी 2024

हस्ताक्षर:
रमेश कुमार


अतिरिक्त जानकारी:

आप अपने application में पुलिस रिपोर्ट, गवाहों के बयान, या कोई अन्य डॉक्यूमेंट जोड़ कर दे सकते हैं।

Collector ko application लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना है?


Collector ko application लिखते टाइम, आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है।

  • Application की शुरुआत अपने introduction से करे।
  • Application सरल और स्पष्ट भाषा में लिखनी है और आप की application में (आप,आपके) जैसे शब्द का इस्तेमाल करे।
  • Application में सभी आवश्यक जानकारी और आपकी परेशानी पूरी अच्छे से शामिल होनी चाहिए।
  • Application के साथ सभी important documents जुड़े होने चाहिए जो की आप को लगते है की इनकी जरूरत होगी।
  • Application के लास्ट में signature और date mention होना चाहिए। 
  • Application में उन्हें धन्यवाद जरूर करे।


यह थी हमारे द्वारा आपको दी गई पूरी जानकारी  की आप collector ko kaise application likh sakte है।

अभी भी आपको कोई दिक्कत हो रही है की dm ko application kaise likhe तो आप हमे इस पोस्ट के नीचे कमेंट करे।


FAQ


DM ki full form ?

DM की full form है district magistrate

Collector ko application kaise जमा करे?

आप Collector office में जाकर या ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

Collector को और क्या कहते है?

Collector को आप DM ओर हिंदी में जिला अधिकारी कह सकते है।

यह भी जाने -

होल्डिंग टैक्स अधिक आने पर नगर निगम को एप्लीकेशन

होल्डिंग टैक्स अधिक आने पर नगर निगम को एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों आपका अनेक रूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे की होल्डिंग टैक्स अधिक आने पर हम नगर निगम को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं, और यह भी जानेंगे कि यदि हमारा होल्डिंग टैक्स बहुत ज्यादा आ गया है तो उसे कम करने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया होती है।

Holding tax adhik aane par application



होल्डिंग टैक्स अधिक आ जाने पर क्या करें?


यदि आपका होल्डिंग टैक्स अधिक आ गया है तो उसके लिए आप एक आवेदन नगर निगम को दे सकते हैं, जिसके बाद वह जांच के लिए आपके घर एक व्यक्ति को भेजेंगे और फिर वह आपके घर की जांच करके होल्डिंग टैक्स में सुधार कर देंगे, तो यदि आपका होल्डिंग टैक्स ज्यादा आ गया है तो घबराने की बात नहीं है वह कुछ ही दिनों में कम हो जाएगा.

होल्डिंग टैक्स अधिक आने पर एप्लीकेशन

सेवा में
श्रीमान एसपीएस मैनेजर साहब
(धनबाद नगर निगम)

विषय विषय - होल्डिंग टैक्स अधिक आने के संबंध में
मान्यवर,
             सविनय निवेदन है कि मैं पप्पू महतो, पिता स्वर्गीय नकुल महतो ,ग्राम - लोयाबाद, थाना - लोयाबाद, पोस्ट- बांसवाड़ा ,जिला-  धनबाद (झारखंड ) का निवासी हूं. मेरे घर के होल्डिंग टैक्स को बढ़ाकर लिया गया है, मेरा घर 24*19 sq. ft है लेकिन इसके sq ft को बढ़कर , अधिक होल्डिंग टैक्स लिया गया है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे घर का जांच कर मेरे होल्डिंग टैक्स को कम किया जाए, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

नाम - पप्पू महतो
मोबाइल नंबर - 99726464
Saf no -3536482636847

इस एप्लीकेशन से आप दो तरह का काम कर सकते हैं यदि आप अपने घर का जांच करवाना चाहते हैं तो आप इसी तरीके का एप्लीकेशन लिखेंगे, और यदि आप अपने घर के स्क्वायर फिट को घटाना चाहते हैं तो भी आप इसी तरह का एप्लीकेशन लिखेंगे

होल्डिंग टैक्स क्यों अधिक आ जाता है?

यदि आपका होल्डिंग टैक्स पहले से ज्यादा आ रहा है।
उदाहरण में जैसे पिछले साल आपका होल्डिंग टैक्स ₹700 था और इस साल वह बढ़कर 750 या 800 हो गया है तो इसमें घबराने की बात नहीं है क्योंकि प्रत्येक वर्ष होल्डिंग टैक्स सरकार के द्वारा बढ़ाया जा रहा है हर एक साल सरकार होल्डिंग टैक्स में ₹50 से ₹100 तक बढ़ा रही है।

लेकिन जब आपका होल्डिंग टैक्स बहुत ज्यादा बढ़ करके आए जैसे 700 की जगह 1000 या 1200 या 1500 तो फिर आपको एक एप्लीकेशन लिखकर नगर निगम को दे देना चाहिए और जांच के लिए बुलाना चाहिए नहीं तो प्रत्येक वर्ष आपका होल्डिंग टैक्स ज्यादा लगता जाएगा.

कई बार नगर निगम के लोग जान मुचकर भी होल्डिंग टैक्स को बढ़ा करके भेजते हैं, और कई बार सिस्टम खराब होने पर भी होल्डिंग टैक्स ज्यादा आ जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने पिछले साल का होल्डिंग टैक्स देख ले कि मेरा पिछले साल का होल्डिंग टैक्स कितना था और उसे इस साल के होल्डिंग टैक्स से कंपेयर करें। यदि होल्डिंग टैक्स में ₹50 से ज्यादा बढ़ाकर होल्डिंग टैक्स आ गया है तो फिर उसके लिए एक एप्लीकेशन लिख करके दे दें जो एप्लीकेशन मैंने ऊपर में लिख दिया है।

नगर निगम में और भी कई तरह की एप्लीकेशन की जरूरत होती है यदि आपको कोई और परेशानी है नगर निगम से और उसके लिए आपको एप्लीकेशन चाहिए या फिर कोई मदद चाहिए तो फिर आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जरुर मदद करेंगे और कोशिश करेंगे कि आपकी समस्या को हम सुलझा सकें।

Yah bhi jane -




            
    



सिबील स्कोर क्या होता है ? और कैसे लोन लेते समय यह हमारे काम में आता है ?

सिबील स्कोर क्या होता है ? और कैसे लोन लेते समय यह हमारे काम में आता है ?


नमस्कार दोस्तों आपका अनेक रूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे सिबिल स्कोर के बारे में , कि ( सिबील स्कोर क्या होता है ? और कैसे लोन लेते समय यह हमारे काम में आता है ?) तो दोस्तों यदि आप लोन ले रहे हैं या सिविल स्कोर के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है आप इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े।


Cibil score kya hota hai



सिबिल स्कोर क्या होता है?


 सिविल का फुल फॉर्म होता है ( क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) और यह एक कंपनी है जो बैंक के लेनदेन के अनुसार से उसे एक स्कोर देती हैं, जिसे सिविल स्कोर कहते हैं।


जब भी हम बैंक से लेनदेन करते हैं, तो उस लेनदेन के अनुसार हमारा स्कोर बनता है, जैसे यदि हम बैंक से ज्यादा पैसों का लेनदेन करते हैं, या ज्यादा लेनदेन करते हैं, तो हमारा ज्यादा सिबिल स्कोर बनता है, और जब हम लोन लेते हैं और सही टाइम पर चुका देते हैं तो भी हमारा अच्छा सिविल बनता है, और जब लोन लेते हैं और बहुत लेट बाद चुकाते हैं तो खराब सिबिल स्कोर बनता है, तो इस प्रकार बैंकों के लेनदेन को ध्यान में रखते हुए सिविल स्कोर को ऊपर और नीचे रखा जाता है।


सिबिल स्कोर को कितने भागों में बांटा गया है?


सिबिल स्कोर को पांच भागों में बांटा गया है।


पहले है 600 से कम इसको बहुत खराब सिबिल स्कोर माना गया है।

दूसरा है 600 से 649 इसको खराब सिबिल स्कोर माना गया है।

तीसरा 650 से 699 इसको सामान्य सिबिल स्कोर माना गया है।

चौथा है 700 से 749 इसको अच्छा सिबिल स्कोर माना गया है।

पांचवा है 750 से 900 इसको बहुत अच्छा सिबिल स्कोर माना गया है।


यहां पर सिबिल स्कोर को बांटने का मतलब है कि आपका जितना अच्छा सिविल स्कोर होगा, लोन लेने में आपको उतनी ही आसानी होगी और आप जल्दी लोन ले पाएंगे और लोन देने में आपको बैंक कभी भी लेट नहीं करेगी।


कैसे सिबील स्कोर लोन लेते समय हमारे काम में आती है?


आपका सिबिल स्कोर 600 से कम है इसका मतलब यही है कि आप समय पर लोन नहीं चुकाते, हैं लोन लेने के बाद आप बहुत देर-देर से लोन को चुकाते हैं या फिर लेने के बाद आप पैसे नहीं चुकाते हैं, आपके ऊपर केस चल रहा हो लोन से रिलेटेड।

 तो इस तरह के जो कस्टमर होते हैं उनका सिविल स्कोर बहुत ही खराब होता है और इसलिए इन कस्टमर को आगे लोन लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है ।


यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत कम है 600 से कम है तो आपको लोन लेने में बहुत ही दिक्कत होगी और आपको लोन तभी मिलेगी जब आपके पास बहुत ज्यादा कॉलेटरल हो, सबूत के तौर पर या आप बैंक को भरोसा दिला सके कि हां हम लोन चुकता कर देंगे तभी जो है कि इस तरह के सिविल स्कोर में आपका लोन पास होगा।


जब आपका सिबिल स्कोर 600 से 649 है इसका मतलब भी आपका सिबिल स्कोर खराब है लेकिन इसमें संभावना है कि आपको लोन मिल सकता है।


649 का सिविल स्कोर यानी बहुत ही खराब है ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि समय पर हम लोन नहीं चुकाते हैं, हम सोचते हैं अभी टाइम है ना, समय है, बाद में दे देंगे , लेकिन लोगों को मालूम नहीं होता है, अवेयरनेस नहीं होती है, कि यदि हम समय सीमा के बाद लोन का पैसा देते हैं तो हमारा सिविल स्कोर घटता है। 


देखिए यहां पर लोगों को गलत नहीं बताया गया है बल्कि अवेयरनेस की कमी है यदि लोग अवेयर हो सिविल स्कोर के बारे में तो वह टाइम पर पैसे दे देंगे, लेकिन अवेयरनेस नहीं होती है सिविल स्कोर के बारे में इसीलिए लोग थोड़ा लेट पेमेंट करते हैं, वह सोचते हैं कि समय तो है, हम आज नहीं 1 महीने बाद कर देंगे, अच्छा अभी पूजा चल रहा है पूजा के बाद दे देंगे । उनके इरादे सही होते हैं लेकिन समय के टलने की वजह से उनका सिविल स्कोर खराब हो जाता है।


650 से 699 यदि आपका सिविल स्कोर है तो संभावना है की आपको लोन मिल सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां तक के सिबिल स्कोर को एवरेज सिविल स्कोर कहा गया है। इसका मतलब यह है कि आप जब लोन लेते हैं तो समय पर आप चुका देते हैं आप ज्यादा लेट नहीं करते हैं और आप बैंक से भी ज्यादा लेनदेन करते हैं इसलिए आपका इतना अच्छा सिबिल स्कोर है।


किंतु इसमें दिक्कत यह है कि जब हम छोटे-छोटे लोन लेते हैं ,तब भी  सिबिल स्कोर कम होता है , तो यदि आप छोटे लोन ले रहे हैं छोटे समय के लिए लोन ले रहे हैं, तब भी आपके सिविल स्कोर कम होगा।


 जैसे यदि आप साल 1 साल का लोन लेते हैं या फिर 6 महीना का लोन लेते हैं और फिर उसे टाइम पर चुकाते हैं तो पर भी हमारा सिविल स्कोर कम हो जाता है। क्योंकि ऐसे लोन से बैंक को बोहोत कम फायदा होता है,


 लेकिन ऐसे सिविल स्कोर पर संभावना होती है कि कस्टमर को लोन दे दिया जाए क्योंकि वह समय पर अपना लोन दे रहे हैं भले ही वह कम पैसों का लोन ले रहे हैं लेकिन वह समय पर लोन का पैसा दे रहे हैं इसलिए उनको लोन दे दिया जाता है।


700 से 749 यदि आपका सिविल स्कोर है इसका मतलब यह है कि आप बहुत अच्छे हैं लोन चुकाने के संबंध में, आपके और आपके बैंक से अच्छा संबंध है, जब भी आप कोई लोन लेते हैं तो उसे समय पर चुकाते हैं और आप लंबे समय के लिए लोन लेते हैं।


और यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं तब भी आपका सिबिल स्कोर 700 से 749 तक ही रहता है, जिसे हम -1 सिविल स्कोर भी कहते हैं, यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो यही सीमित स्कोर आपका रहता है जिसमें आपको लोन दे दिया जाता है।


 ज्यादातर लोग, जब पहली बार लोन लेते हैं तो उन्हें लोन दे दिया जाता है ,इसे पर्सनल लोन भी कहते हैं जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तब आपका सिविल स्कोर इतना ही रहता है।


और यदि आप घर बनाने के लिए या पढ़ाई के लिए या फिर बहुत ज्यादा रुपयों का लोन ले रहे हैं तब आपके सिविल स्कोर को भी देखा जाता है और कॉलेटरल को भी देखा जाता है यानी आपकी इनकम को भी देखा जाता है कि आप कितना रुपए कमाते हैं, उसके अनुसार जो है कि आपको अधिक रुपयों का लोन दिया जाता है । और यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हैं बहुत कम पैसों का, जैसे 2 लाख ,3 लाख रुपयों का तो आपको जो है कि आपका सिविल स्कोर देखकर लोन दे दिया जाता है।


यदि आपका सिविल स्कोर 750 से 900 तक है, इसका मतलब आप बहुत अच्छे हैं, बैंक के नजर में आप बहुत समय-समय पर अपना लोन चुकाते हैं , और आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार लोन लिया है, और समय-समय पर आप लोन चुकाते हैं, आप बैंक को फायदा करते हैं इसलिए ऐसे लोगों को बैंक खुद खोजती है और लोन देना चाहती है जिनका सिबिल स्कोर 750 से 900 तक होता है।


देखिए सिबिल स्कोर एक बार लोन लेने से नहीं अच्छा हो जाता है यदि आपको बहुत अच्छा सिबिल स्कोर बनाना है 900 के आसपास तो उसके लिए आप को कई बार लोन लेना पड़ता है और समय पर उसे चुकाना पड़ता है, इससे बैंक समझ जाते हैं कि यह कस्टमर जो है मेरा फायदा पहुंचा रहा है तो बैंक खुद उसे ढूंढती है और उसे लोन देती है।


तो यदि आप बिजनेसमैन है आप पैसों का लेनदेन ज्यादा करते हैं, तो मैं आपसे कहूंगा कि आप अपना सिबिल स्कोर बहुत अच्छा रखें 800 और 900 के आसपास ताकि आपको कभी भी बैंक से लोन लेने में दिक्कत ना हो लेकिन इसके लिए क्या करना होगा कि आपको टाइम पर  अपना लोन पेमेंट करना होगा और यदि आप टाइम पर लोन पेमेंट ना कर रहे हैं तो आपको कम से कम एक नोटिस दे देना होगा ताकि बैंक समझ जाए कि यह अगले महीने लोन पेमेंट कर देगा। 


 तो नोटिस देखकर यदि आप लोन को बाद में पेमेंट करते हैं तो आपका सिविल स्कोर अच्छा हो जाता है लेकिन यदि आप बिना नोटिस के पेमेंट नहीं कर पाते तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। 


क्या होता है बिजनेस में कभी-कभी घटा भी होता है कभी-कभी फायदा भी होता है तो लोग बहुत अच्छे सिविल स्कोर को बनाए नहीं रख पाते हैं इसीलिए लोगों का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।


तो अच्छा सिबिल स्कोर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप समय पर अपना लोन का पेमेंट दें और बैंक से एक अच्छा संबंध बना कर रखें, देखिए यह सिबिल स्कोर क्या है एक बाहरी चीज है यह कागजी चीज है, लेकिन आपका जो कनेक्शन होगा बैंक के साथ वह अंदरूनी चीज है।


तो यदि आप बैंक से बहुत लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और बहुत लंबे समय से लोन ले रहे हैं  और उसका पेमेंट कर रहे हैं, एक अच्छा संबंध बन गया है बैंक के साथ तो फिर आपको उस समय आसानी से लोन मिल जाता है , भले उस समय आपका सिविल स्कोर थोड़ा सा कम हो 600- 700 या उससे भी कम हो तो भी बैंक भरोसा करके आपको लोन दे देती है यदि आप बहुत लंबे समय से बैंक से जुड़े हैं तो।


तो इस तरह सिबिल स्कोर काम करता है  लोन के संबंध में ,और यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं तब भी यह सिविल स्कोर काम आएगा और जब आप दूसरी लोन लेने जाएंगे तब आपका सिविल स्कोर जरूर देखा जाएगा इसलिए यदि आप बैंक से अच्छा संबंध बनाए रखना चाहते हैं तो अपने सिविल स्कोर को जरूर अच्छा रखें ताकि आगे आने वाले समय में आपको परेशानी ना हो और आप आसानी से लोन ले सकें।


तो दोस्तों यह थी जानकारी सिबिल स्कोर के बारे में कि (सिबिल स्कोर क्या होता है ? और कैसे लोन लेते समय यह हमारे काम में आता है?)  मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो जरूर हमें नीचे कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को जरूर अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी सिविल स्कोर के बारे में पता चल सके बहुत-बहुत धन्यवाद।


Yah bhi jane -