Blogger Theme को Customise कैसे करें ? #5

 Blogger Theme को Customise कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि blogger के theme / template को customise कैसे करते हैं। पिछले post में हमने बताया था कि Blogger में theme को upload कैसे करते हैं। 

तो यदि आपने theme खरीद लिया है और उसे upload कर लिया है तो चलिए अब हम जानते हैं कि उसे customise कैसे करते हैं। 

जिसमे हम जानेंगे ;-

  • Menu Bar Customise कैसे करते हैं ?
  • Sidebar Customise कैसे करते हैं ?
  • Sitemap कैसे add करते हैं ?
  • About Us Page कैसे add करते हैं?
  • Contact Us Page कैसे बनाते हैं ?
  • Subscribe Box कैसे Add करते हैं ?
  • Blog का Colour कैसे change करते हैं ?

blogger theme ko customise kare
blogger theme ko customise kare
.

Menu Bar Customise कैसे करते हैं ?

सबसे पहले आप समझिये कि Menu Bar किसे कहते हैं - 

Menu का मतलब तो सभी जानते हैं , कि आपके website में क्या-क्या available है , जैसे hotel में जाते हैं तो Menu देखते हैं कि क्या -क्या खाने को है ,वैसे ही blog में भी Menu Bar होता है। जिसमे आपको users को बताना होता है कि आपके blog में किस-किस topic से related articles है। 

ये Menu Bar Blog में सबसे ऊपर होता है , ये कुछ इस प्रकार दीखता है -

menu bar.

Menu Bar Customise करें :-

  • Menu Bar को Customise करने के लिए आप अपने Blog के Theme >> Customise >>Edit HTML में जाये। 
  • वहाँ पर आपके Menu Bar में जो लिखा है उसको search करें   या search करें <nav । (search करने के लिए Ctrl +F दबाये )
  • जैसे यहां पर लिखा हुवा है Vectors तो search करें Vectors , फिर उसको अपने अनुसार change कर दें। Change करने के लिए पहले post editor में जाके अपने blog का categories / label बना लें। 
  • फिर जहां # है वहाँ अपने blog के label का url डाल दें। 

YouTube Video - Blogger में Label Categories कैसे बनाये 

Search करने पर Menu Bar कुछ इस तरह दिखेगा -

blogger me menu bar customise kare.

जिस Menu का आपको जरूरत नहीं है उसे आप delete कर दें। 

Sidebar कैसे Customise करते हैं ?

Sidebar उसे कहते हैं जो blog page के side में show होता है। जैसे इस blog में Featured Post और Label Sidebar में है। 

Sidebar customise करना बोहोत आसान है। सबसे पहले तो आप decide करिये कि आपको sidebar में क्या दिखाना है। 

blogger me sidebar kaise customise kare.

Sidebar Customise करने के लिए Blogger >>> Layout में जाइये। और अपने जरूरत के अनुसार widget रखिये ,और जिसकी जरूरत नहीं है उसको delete कर दीजिये। और बस sidebar customise हो गया। 


Blogger Theme में Sitemap कैसे Add करें। 

Sitemap उसे कहते हैं जिसमे आपके blog के सभी post show होंगे। इससे users आसानी से आपके blog के हरेक post को पढ़ पाएंगे या देख पाएंगे। 

Sitemap  Add करने के steps :-

  • सबसे पहले आपको एक page बनाना होगा , जिसमे आपको sitemap का code add करना होगा। 
  • उसके लिए Blogger >>>Pages में जाये। 
  • Page Editor Open हो जायेगा >>New Page >> उसमे HTML view को open करें 
  • फिर उसमे Sitemap के code को Paste कर दें , जो आपके theme के documentation में होगा। 
  • यदि आपके Theme के documentation में नहीं है तो नीचे sitemap का code दिया हुवा है , आप उसे Add कर सकते हैं। 


  • फिर page को Sitemap के नाम से Save कर दें। 
  • फिर Sitemap page को open करें , और उसके URL को copy करके 
  • Theme >> Customise >>Edit HTML में जाये। 
  • Search करें Sitemap और # की जगह URL को Paste कर दें। 
  • और फिर आपके blog में Sitemap Add हो जायेगा। 

और इसीतरह आप About us Page और Contact Us Page भी बना सकते हैं। 

Youtube Video - Blogger Theme Customise Kare 

Subscribe Box कैसे Add करते हैं ?

Subscribe box को add करने के लिए आपको सबसे पहले Google Feedburner में account बनाना होगा।

Account बनाने के लिए - Google Feedburner 

Account बनाने के बाद Blogger >> Customise >> Edit HTML में जाकर search करे  - Subscribe या feedburner फिर इस तरह का code दिखाई देगा। 

blogger me subscribe us add kare.

और फिर इसमें  anekroop को हटाकर अपने feedburner का नाम Add करें। फिर आपका Subscribe box काम करने लगेगा। 

Blogger Theme का Colour कैसे Change करते हैं ?

यदि आप blog का colour change करना चाहते हैं तो वो भी आप change कर सकते हैं। इसके लिए steps नीचे बताया हुवा है :-

blogger theme ka colour change kare
blogger theme ka colour change kare
.

  • सबसे पहले View blog से अपने blog को search engine (google ) में open कर  ले। 
  • फिर theme के जिस जगह की colour change करना चाहते हैं उसपर right click करें 
  • फिर Inspect के ऊपर click करें। एक sidepage open हो जायेगा। 
  • यहां पर colour चुन कर देख ले ,कौन colour आपके blog के लिए अच्छा है।और colour code को note कर ले।  
  • फिर उसके  tag को note कर लें और Edit HTML में जाके उसे search करें जैसे picture में है #header-wrapper {, और colour code को change कर दें। 
  • और फिर आपका colour Add हो जायेगा। 

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि Blogger में theme को कैसे customise करते हैं , मुझे लगता है कि मैंने सभी customisation के बारे में बता दिया है ,फिर भी यही कुछ रह गया हो तो हमें comment करके जरूर पूछ ले । 

और इस post को जरूर अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में share करें। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 

Share this


EmoticonEmoticon