दुआ क्या है ?
आप जब भी मोबाइल के द्वारा दुषरों से बात करते होंगे , तब सोचते होंगे कि ,हम यहाँ बैठे इतने दूर -दूर के व्यक्तियों से कैसे बात कर लेते है ?
दरहसल तरंगों के द्वारा मोबाइल से बात कर पाते है। आप सोच रहे होंगे की मोबाइल का कनेक्शन दुआ से कैसे है ?
dua kaise de |
.
हरेक मनुष्य के विचार के आधार पर ,आत्मा से तरंगे निकलती है। यह बात सायद आपको समझ नहीं आ रही होगी। मैं इसको विस्तार से समझाता हूँ।
जैसे :- 1 ) आप जब भी बोहोत बड़े तपश्वी के पास जाते है तो आपको शांति की अनुभूति होती है।
2 ) स्वामी विवेकानंद ने भी यही आत्मा के तरंगो के बारे में बता रहे थे , तब किसी ने यकीन नहीं किया। तब फिर उन्होंने कहा अच्छा आपको दिखलाता हूँ। और अंत में जब वह भाषण दे के जा रहे थे , तो सारी पब्लिक उनके पीछे -पीछे भागी जा रही थी।
तो आत्मा के तरंगों का पॉवर इतना है कि आप अपने हर संकल्पों को पूरा कर सकते है ,लेकिन इसके लिए आपके विचार शुद्ध और पवित्र होने चाहिए। यानि आपका दिल साफ़ होना चाहिए। सबके प्रति आपका एक जैसा भाव होना चाहिए।
दुआ कैसे दे ?
जब भी आप किसी से मिल रहे हो -तो सदा आप उसके प्रति भलाई ही चाहे।
यदि आप अपने शत्रु से भी मिल रहे हो ,तो भी दिल से यह आवाज निकले की इसका भला हो।
यह अभ्यास आप हमेशा करते रहे :- ऐसा बार -बार करने से आपकी आत्मा सब के प्रति एक समान हो जाएगी। और जब आपकी आत्मा से सब के प्रति अच्छी वाइब्रेशन (तरंगे ) निकलती है ,तो आपकी दुआये दुशरो को लगना शुरू हो जाती है।
फिर आप किसी को भी आशीर्वाद देंगे ,तो वह पूरा हो जायेगा।
* वसुधेव कुटुम्बकम ,कोमल ह्रदय और आत्मिक दृस्टि से ही आप दुशरो को दुवाये देने में समर्थ बनते है।
दुआयें देने के फायदे।
1 ) जब आप दुशरो को दुआयें देते है , तो आप सदैव प्रसन्न रहते है और सदा प्रसन्न रहने से आपके चेहरे में कशिश आ जाती है।
2 ) आपके दुश्मन भी दोस्त बन जाते है , यदि आप चाहते हैं की आपके दुश्मन भी दोस्त बन जाये , तो उसको भी दुआ देना चालू कर दीजिये।
3 ) हर संकल्प पूरा होगा - आपकी कोई भी इक्षा हो वह जरूर पुरी होगी।
4 ) आपका शरीर हल्का महसूस होगा - जब आप सभी को दुआ देना शुरू करेंगे तो आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी और फिर आप अपने को हल्का महसूस करने लगेंगे।
5 ) जब आप ऐसा करने में समर्थ बन जाते है ,तब आप हर सेकेंड दुनिया को परिवर्तन करने के निमित्त बन जाते है।
6 ) आज जो दुनिया इतनी ख़राब हो गयी है - (क्योंकि लोग एक दुषरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं ) तो आप दुआ के द्वारा इसे सुधार सकते है।
वाइब्रेशन (तरंगों ) की शक्ति ,सबसे बड़ी शक्ति है , लेकिन आज लोग इसके बारे में नहीं जान रहे है।
आप इसे जरूर अपने जीवन में धारण करे और इस पोस्ट को जरूर शेयर करे , ताकि दुषरे लोग भी इसके बारे में जान पाए।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये।
ये भी जाने :-
*Dukh Door Kaise Kare -Aap bhi jane
*Apne Lakshya Ko pura Karne Ka Aasan Tarika
*PM Garib Kalyan Yojana
*Balon Ko Jhadne Se Kaise Roke-Gharelu Tarike
EmoticonEmoticon