किसानों के लिए यह बोहोत ही अच्छी खबर है ,अब किसानों को सिर्फ 1 % ब्याज पर लोन मिलेगा। यदि आप किसान है या खेती के लिए लोन लेने को सोच रहे है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
krisi rin yojana |
.
प्रधानमंत्री कृषि लोन 1 % ब्याज पर (केसीसी ऋण )
यह योजना 14 /06 /2017 को पास हो चुकी है और अब तक कार्य में है। इसे किसान कर्ज माफ़ी योजना भी कहा जा सकता है।
लोन कैसे मिलेगा -कृषि ऋण योजना इन हिंदी
इस लोन को लेने के लिए आपको सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनाना होगा ,फिर इस कार्ड को बनाने के बाद आप किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आप अपने गांव के पंचायत से संपर्क करे।
कितने समय तक चुकाना होगा लोन - कृषि लोन योजना
इस लोन को चुकाने के लिए आपको सिर्फ 1 साल का समय दिया गया है ,यदि आप 1 साल से अधिक का समय लेते हैं तो ब्याज 1 % से बढ़कर 7 % हो जाएगी।
उदहारण :- यदि आप 1 लाख का लोन लेते है तो 1 साल के अंदर आपको
1 लाख + 1 % ब्याज देना होगा।
100000 + 1000 = 101000
यानि 1 साल के अंदर आपको 1 लाख 1 हजार देना होगा। और यदि आप इस लोन को 1 साल के अंदर नहीं देते हैं तो आपको 7 % इंटरेस्ट देना होगा।
1 लाख + 7 % ब्याज = 107000 देना होगा।
कृषि ऋण योजना कौन ले सकते है
यह लोन गांव के लोगों के लिए है और सिर्फ झारखण्ड में रहने वालों के लिए है।
यदि आप नगर निगम या शहर में रहते है तो आप इस लोन को नहीं ले पाएंगे।
कृषि लोन योजना झारखण्ड को मदद कैसे मिलेगी
इस लोन के ऊपर केंद्र सरकार 3 % और राज्य सरकार 3 % की ब्याज के ऊपरसहायता करेगी । इसीलिए आपको 7 % ब्याज की जगह सिर्फ 1 % ब्याज देना होगा।
जल्दी पढ़े -कृषि ऋण योजना इन हिंदी
नाम -कृषि ऋण योजना
लागु तिथि - 14 /6 /2017
जगह - झारखण्ड
ब्याज - 1 %
समय - 1 साल के अंदर।
Ye bhi jane:-
*PM Awas Yojana in Hindi
*Make in India in Hindi
*Indriyon Ko Control Kaise Kare
*Chanakya Best 51 Quotes in Hindi
EmoticonEmoticon