नमस्कार दोस्तों SBI आपके लिए इंटरनेट की सुविधा लेकर के आया है और ये आपको घर बैठे आपको हर सुविधा दे रही है तो फिर आप क्या सोच रहे हैं आप भी तुरंत SBI के इस सुविधा का लाभ उठाइये और आज ही अपना अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर दीजिये।
जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
sbi internet banking |
.
इंटरनेट बैंकिंग के फायदे
* आप घर बैठे अपना सभी बिल को भर सकते हैं जैसे -बिजली का बिल ,पानी का बिल ,गैस का बिल ,dth का बिल इत्यादि।
* आप अपना मोबाइल रिचार्ज भी करवा सकते हैं।
* आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
* आप अपना अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
* आप इससे अपना फिक्स डिपोसिट बंद या चालू भी करवा सकते हैं।
* आप इससे ट्रैन का टिकट भी बूक करवा सकते है।
*आप इससे यूटिलिटी बिल ,क्रेडिट कार्ड बिल ,और इन्शुरन्स प्रीमियम भी भर सकते हैं।
*आप इससे पोस्टपेड का भी बिल भर सकते हैं।
या कहे इंटरनेट से जितने भी काम होते हैं आप वह कर सकते हैं। यह इंटरनेट बैंकिंग आपको घर बैठे सभी काम चुटकियों में कर देता है।
तो है ना ये लाजवाब।
अब चलिए जानते हैं कि
इंटरनेट बैंकिंग कैसे करते है Step By Step
अब आप निचे में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करे , इसमें क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुलेगा।
जिसमे आपको अपने डिटेल्स देने है। मैं यहाँ पर SBI बैंक के बारे में बता रहा हूँ। यदि आपका अकाउंट दूसरे बैंक में है तो आप गूगल में जाकर अपने बैंक का नाम लिखे।
1. पर्सनल बैंकिंग के ऊपर क्लिक करे। एक नया पेज खुलेगा।
2. यहाँ पर आप देख सकते हैं कि इंटरनेट बैंकिंग से आपको क्या -क्या फायदा होगा।
3. अब लॉगिन के ऊपर क्लिक करे। फिर continue login के ऊपर क्लिक करें।
4. अब 1 पेज ओपन होगा जिसमे आपको SBI में नया अकाउंट बनाना है। यदि आपका पहले से इस वेबसाइट में अकाउंट है तो यूजरनाम और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर ले। और नहीं है तो create new account के ऊपर क्लिक कर दे।
5. अब फिर एक पेज ओपन होगी जिसमे आपके बैंक अकाउंट के डिटेल्स भरने है , जिसकी जानकारी आपके पासबुक में है।
और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी दें। फिर आपके मोबाइल में एक OTP मैसेज आएगा जिसको आपको भरना है।
6. अब सबमिट के ऊपर क्लिक कर दे और तब फिर एक नया पेज खुलेगा , वेरिफिकेशन के लिए जिसमे आपको atm की जरूरत पड़ेगी।
यहाँ पर आपको आपके एटीएम का डिटेल्स देना है और फिर सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है। और अब आपकी अकाउंट बन गयी है। आप अपना पासवर्ड अब चुन सकते है। फिर आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगी जिसमे आपका username और रहेगा।
7. अब आपको दोबारा से लॉगिन करना है , जिसके लिए आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर दे।
8. अब आप personal banking में login के ऊपर क्लिक कर दीजिये।
फिर continue login के ऊपर क्लिक कर दीजिये।
अब आप यहाँ पर वही username और जो password दिए थे वो डालिये ।
9. अब आपको अपना एक नया username चुनना है फिर चाहे तो आप अपने पासवर्ड को भी बदल सकते है। username ऐसा रखे जिसको आप हमेशा याद रख पाए। जिससे आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।
10 . अब आपको अपने प्रोफाइल का पासवर्ड भी चुनना है यह पासवर्ड आपके लॉगिन पासवर्ड से अलग होना चाहिए।
11. तो अब आपका SBI में अकाउंट बन गया है और आप नेट बैंकिंग कर सकते हैं। आप अपना transaction right भी बदल दे आप अपने account number के ऊपर क्लिक करे और full transaction के ऊपर क्लिक कर दे।
तो अब आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कही भी कर सकते हैं और इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी को आरामदायक बना सकते हैं।
आप चाहे तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल अपने फ़ोन से भी कर सकते हैं।
SBI मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग
1. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ एक App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है।
2 . आप गूगल प्ले में जाइये और टाइप कीजिये SBI Anywhere .
3. अब इस App को आप इनस्टॉल कर लीजिये , और जब इस App को खोलेंगे तो आप इसमें लॉगिन कर लीजिये वही username और password से जो हमने अभी ऊपर बताया है।
4 . और यदि आप नया अकाउंट बनाना चाहते है तो भी आप इस App की मदद से बना सकते है।
New User के ऊपर क्लिक करना है फिर वही प्रोसेस है जो मैंने आपको ऊपर बताया है।
आप अपने साथ पासबुक ,atm कार्ड ,मोबाइल लेकर बैठिये आपका इंटरनेट बैंकिंग में अकाउंट बन जायेगा।
तो दोस्तों यह थी जानकारी की आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए अकाउंट कैसे बना सकते है और इससे क्या क्या लाभ होने वाला है।
तो मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपको कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये ।
धन्यवाद्।
Sir mera net banking Bana Liya hai Lekin mera account so nahi kar rahra hai
जवाब देंहटाएंSir maine jb account open kiya tha us time mujhe net banking ki kit mili thi maine uska kabhi use nahi kiya 3sal ho gaye h kya wo valid hoga ab
जवाब देंहटाएंHaa...
हटाएंSandeepkumar97@gmail.com
जवाब देंहटाएं