Pan Card Online Apply Kare


नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे कि पैन कार्ड online apply कैसे करे ,और online पैन कार्ड apply करने का सबसे आसान तरीका क्या है।

पैन कार्ड आज हर किसी को जरूरी है , आप यदि बैंक खाता का इस्तेमाल करते है तो आपको पैन कार्ड बनवाना बोहोत ही जरूरी है। ऐसे में आप खुद से भी पैन कार्ड बना सकते है वो भी घर बैठे।

इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट connection चाहिए।
तो चलिये जानते है कि पैन कार्ड online apply कैसे करते है।

pan card online apply kare
pan card online apply kare


पैन कार्ड online apply करे 

Step :-1  सबसे पहले आप भारत सरकार के website पर जाये , जहाँ पर आपको एक form भरना है।
website :-www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact

Step :-2  यहाँ पर जाने के बाद आपको एक form दिखाई देगा , जिसे आपको भरना है।

Step :-3  अब चलिए इस form को भरते है।
सबसे ऊपर Application Type में - New PAN -Indian Citizen (यदि आप भारत के नागरिक है ) पर क्लिक कर दे।
New PAN -Foreign Citezen (यदि आप भारत के नागरिक नहीं है ) पर क्लिक कर दे।

Step ;-4 Category में Indivisual को चुने।

Step :- 5  अब Application Information में अपना नाम ,date of birth ,email और mobile no भरना है।

Step :- 6  Whether Citizen Of India option में Yes चुने यदि आप भारत के नागरिक है। और No चुने यदि आप भारत के नागरिक नहीं है।

Step :- 7  Captcha Code - जो स्क्रीन में letters हैं उनको भरना है।

फिर submit के ऊपर click कर दे।

Note :- अब आपको एक token no दिया जायेगा जिसे आपको एक कागज में लिखकर रखना है।
यह token no  आपको काम आएगा -जब आपका timeout हो जायेगा , तब आप Register User पे click  कर के वहीँ  से सुरुवात कर पाएंगे।

Step -8  अब Continue with PAN Application Form के ऊपर क्लिक कर दे।

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार  कार्ड का information देना है।
सभी details देने के बाद Next के ऊपर क्लिक करें।

अब आपको country कोड देने के बाद  next के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step :-9  अब आपको AO Code डालना है।  आप यदि भारत के नागरिक है तो Indian Citizen के ऊपर क्लिक करे और अपनी State चुन ले।
फिर Next के ऊपर क्लिक कर दे।

Step:-10 अब last में Declaration में अपना नाम और address डालकर submit के ऊपर click कर दे।
आपको अब photo ,signature और आधार कार्ड का zerox देना है।
पैन कार्ड Online Apply करने की  Fees 
इन सभी process को करने के बाद आप debit कार्ड ,internet banking के जरिये payment कर सकते है।
इसके लिए आपसे 107 रुपये लिए जायेंगे।

जब आपका payment पूरा हो जायेगा तब आपको Acknowledgement slip दिया जायेगा।

Acknowledgement Slip Submit करे 

फॉर्म भरने के बाद और पैसे जमा करने के बाद आप अपना acknowledgement slip और proof of identity और address यानि आधार कार्ड का ज़ेरोक्स लेकर अपने नजदीकी पैन कार्ड centre पर जाये।

आप निचे के लिंक के द्वारा अपनी नजदीकी पैन कार्ड centre पता कर सकते है।
Find Pan Card Centre

https://www.tin-nsdl.com/pan-center.html

आपका पैन कार्ड एक महीने में बन जायेगा , जिसकी पुस्टि आपको मोबाइल में sms के द्वारा दे दी जाएगी।
आप अपने पैन कार्ड की स्थिति भी जान सकते है -उसके लिए आप sms कीजिये
NSDLPAN '15 digit aknowledgement no. ' to 57575

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप online पैन कार्ड apply कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

आप अपने दोस्तों को भी ये पोस्ट शेयर कर सकते है -जिससे वो भी ऑनलाइन पैन कार्ड apply कर सके।



ये भी जाने :-

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon