नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि Bank Manager को application कैसे लिखते है ,आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ ,जिससे आप bank के कोई भी application आसानी से लिख पायेंगे।
TIPS -
1. कभी भी application ज्यादा लम्बा ना लिखे।
2. application ऐसा लिखे कि पढ़ने वाले को आपकी बात आसानी से समझ आये।
3. application लिखते समय काट -छांट ना करे।
4. application में 2 -3 शब्द ऐसे होने चाहिए कि पढ़ने वाला आपके तरफ आकर्षित हो जाये।
तो चलिए अब हम जानते है कि
Bank Manager को application कैसे लिखते है
ऊपर दिए गए photo में जो numbering है उससे related जानकारी निचे numbering करके दी गयी है।
अतः इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।
1.सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
( ये heading आपको हरेक application में लिखना है। )
2. विषय -
हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन ।
नया पासबुक के लिए आवेदन।
मोबाइल नंबर संलग्न करने के लिए आवेदन।
इत्यादि।
➽विषय हमेंशा कम शब्द में और सटीक लिखने की कोशिश करे। जैसा की photo में दिखाया गया है।
3. महोदय या महाशय लिखे।
4. अब आपको 3 -4 लाइन का सन्देश लिखना होता है। यही application का मुख्य हिस्सा होता है।
जिसमे होता है।
➽ (सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । )
सविनय निवेदन लिखकर हम bank manager को request करते है ,जो की आपके नम्रता को दिखाती है।
➽ फिर , जो विषय है उसके बारे में लिखे।
जैसा की photo में दिखाया गया है।
(और मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ। जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
पुराना हस्ताक्षर -
नया हस्ताक्षर -)
5. अब paragraph बदल करके फिर से bank manager को request करना है।
जैसे :-
(अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। )
6. date लिखे।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
7. अपनी पूरी जानकारी लिखे फिर अपना sign कर दे।
निचे मैं कुछ उदाहरण आपको दे रहा हूँ , जिससे आप आसानी से समझ जायेंगे कि बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं :-
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )
3 अक्टूबर 2020
विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अजय सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है।
सही जन्मतिथि :- 10 /06 /1990
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- अजय सिंह
खाता संख्या :-
मो नंबर :-
हस्ताक्षर :-
(नए नियम के अनुसार आपका विश्वासी बाये तरफ लिखा जाता है। )
Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
(बैंक का नाम , पता )
विषय - फोटो परिवर्तन हेतु ।
दिनांक -
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मुझे अपने खाते में अपने दिए गए फोटो को बदलना है ,कई सालों पहले मैंने बैंक खाता खुलवाया था और अभी तक मैंने इसका फोटो परिवर्तन नहीं किया है। उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते का फोटो परिवर्तन करना चाहता हूँ जिससे की मुझे बाद में परेशानी ना हो।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
Email Address Update करने के लिए बैंक मैनेजर को Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - इ-मेल एड्रेस बदलने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरे पासबुक में मुझे अपने इ -मेल एड्रेस का सुधार करना है। मुझे अपना पुराना ईमेल बदलना है , मेरा पुराना ईमेल ब्लॉक हो गया है। और इसे अब बदलना जरूरी हो गया है। नए ईमेल की जानकारी नीचे दी गई है।
नया ईमेल - ( अपना ईमेल लिखे )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में मेरे नए ईमेल को अपडेट कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
नया ईमेल - ( अपना ईमेल लिखे )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में मेरे नए ईमेल को अपडेट कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप आसानी से कम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए bank banager को application लिखते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर नीचे comment box में comment करके बताये।
और यदि इस post की जरूरत आपके किसी मित्र या सम्बन्धी को है तो उनतक यह पोस्ट आप जरूर शेयर करे।
इसे आप अपने facebook और twitter अकाउंट में भी share करे ताकि मुझे और काम करते रहने की प्रेरणा मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
Sir bank se paise debit ho gaye lekin aage nahi pahunche to bank walo ne kaha likhit me application do hamara bank baroda rajasthan kshetriya gramin bank name farida bano application likh ke do ki oaise bhi cut gaye aur aage bhi nahi pahunche
जवाब देंहटाएंUske liye aap ye padhe...
हटाएंhttp://www.anekroop.com/2018/09/bank-account-se-paise-kat-gaye-application.html
sir penshion ek state se dushre mai penshion office trnsfer krna h iske liye application likh ke btaaye
जवाब देंहटाएंसरल जानकारी और सटीक जानकारी देनेके लिए आभारी
जवाब देंहटाएंमेरे खाते में मेरा मो. न. जुडा हुआ है,
जवाब देंहटाएंऔर वो ही न. किसी दूसरे के खाते से जुड़ा हुआ है,
Bank icici ही है, दोनों के,
आप मुझे एपलीकेशन लिखकर बताए,
Help me
9929093782.
Email. Yadavrajendra51236@gmail.com
मुझे अपना पुराना मो. न. ही रखना हैं ,
हटाएंऔर दूसरे man के खाते से मेरा मो. न. हटाना है,
Help me sir
Sabse pehle aap apne mobile no. ka KYC kara le.
हटाएंYani usko aadhar se link karwa le.
Phir jo sim hai- Uske office me jakar complain kare yaa Tollfree no se baat karke complain kare ki koi mera sim swap kar liya hai...Aap usko band kar de.
Phir wo dusre ka sim band ho jayega..Aur yadi unhone pehle se hi apne sim ka KYC kiya hoga to aapko apna sim change kar dena chahiye..
Aur yadi swim swap nahi hua hai.
हटाएंAapka no kisi aur ke account se link hai to rehne de ,isme dikkat ki koi baat nahi hai,,Wo aadmi jitna bhi transaction karega aapko pata chal jayega...
Very very thanks sir ji
जवाब देंहटाएंLimit badhane ke liye apllication
जवाब देंहटाएंSir mujhe apne Bank khate Mai apni Year 18 karani hai iske lie application likhkar bataye please help me sir
जवाब देंहटाएंUske liye aap ye post padhe...
हटाएंhttp://www.anekroop.com/2018/10/minor-account-to-major-account.html
Thank you sir
जवाब देंहटाएंNo. No. Link
जवाब देंहटाएंSir galti se paisa jama karte time account no galat likha gaya h to application likhna h kaise likhayega please bataye
जवाब देंहटाएंAap ye padhe...
हटाएंसेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - दूसरे के खाते में पैसे चले जाने पर आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मैंने गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज दिए है, जिसका अकाउंट नंबर है ( अकाउंट नंबर लिखे जिसमे गलती से पैसे भेजे है। ) और जमा राशि (जितना पैसे भेजे है वो लिखे, जैसे -5000 /- ) है। अब मुझे उसके अकाउंट से पैसे वापस लाने है , ताकि में पैसों को सही जगह में भेज सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को वापस लाने में मेरी मदद करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
sign - (अपना sign करे )
aur adhik jankari ke liye iss post ko padhe...
http://www.anekroop.com/2018/01/dushre-ke-account-me-paise-chale-jane.html
Sir mere atm se pese nhi nikle or khate se kat gay me kya kru
जवाब देंहटाएंUske liye maine pehle hi bata diya hai...Aap iss post ko padhe...
जवाब देंहटाएंNiche ke link ko copy karke naye page me open kare...
https://www.anekroop.com/2018/02/atm-se-paise-nikalte-samay-bijli-chali.html
Sir hamay batiya ki bank may laphawari honay Kay bisay may bank manager Kay hed ko application kasiya likhay
जवाब देंहटाएंUs bank ke main branch me jakar , us bank ke bank banager ke bare me complain kare, isse us manager ke rating bhi kam ho jayegi...
जवाब देंहटाएंApplication ke liye - Aapko bank manager se kis tarah ka problem hai kripya puri jankari de.
जवाब देंहटाएंMuje Bank Manager ko Transaction Password ke liye application likhni hai mujhe abhi transaction password issue nhee hua hai useke related application likhni hai
जवाब देंहटाएंTransaction Password ke liye application likh di hai...
जवाब देंहटाएंAap dekh sakte hai. Niche me diye link ko copy karke naye page me open kare.
https://www.anekroop.com/2019/04/transaction-password-application.html
Sir ji mere account se jyata paisa nikal gya hai ..isme cashier ki galti hai...to letter kaise likha hai...
जवाब देंहटाएंSir Ji mere khane me Pese 4 din pahle aaye the or aaj taking bhi Kama Mahine hue he e aaplikesan Kese Kohli please help me
जवाब देंहटाएंMuch obliged to you for another incredible article. Where else would anyone be able to get that sort of data in such an impeccable method for composing? I have a presentation one week from now, and I am on the search for such data.Duane Berkey
जवाब देंहटाएंSir mujhe khata limit badhwana hai
जवाब देंहटाएंPls bataye
Khata limit badhane ke liye maine pahle hi application likh diya hai..
जवाब देंहटाएंNiche maine link de diya hai usko copy karke naye page me open kare..
https://www.anekroop.com/2019/12/bank-account-transaction-limit-badhane.html
Sir mera account freez kar deaa hai kyuki mere account se 2.3 lakh ki transaction ho gaye to sar usko khole k leya muje bank manger ko application likhni hai kise likhuu
जवाब देंहटाएंSir mere bank me minimum 1000 rakhna hota h or mene n rakha uske upar charges bad gay h or ab bank me pese dalne PR kat gay h use wapas apne. Account me transfer karne ke liye application likhna h ky metter dalna honga
जवाब देंहटाएं1000
जवाब देंहटाएं