नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि आप गलती से किसी दूसरे के account में पैसा जमा कर आते है ,तो फिर आप कैसे उस पैसों को वापस लाएंगे और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। इस application का request Suresh Dhayal जी ने की है। मुझे उम्मीद है सुरेश जी के बहाने और लोगों को इस application से मदद मिलेगी।
application dusre account me paise jane par |
.
दूसरे के account में पैसे चले जाने पर application .
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - दूसरे के खाते में पैसे चले जाने पर आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मैंने गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज दिए है, जिसका अकाउंट नंबर है ( अकाउंट नंबर लिखे जिसमे गलती से पैसे भेजे है। ) और जमा राशि (जितना पैसे भेजे है वो लिखे, जैसे -5000 /- ) है। अब मुझे उसके अकाउंट से पैसे वापस लाने है , ताकि में पैसों को सही जगह में भेज सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को वापस लाने में मेरी मदद करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरे के account में पैसे जाने पर क्या करे
यदि आप गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसा जमा कर दिए है तो तुरंत उस branch में जाये जहाँ से आप पैसे भेजे हैं। वहाँ के बैंक मैनेजर से बात करे और एक application लिखकर दे दें। जो की मैंने ऊपर में लिख दिया है। Application देने के बाद वो आपका काम कर देंगे।
ये काम online नहीं होती , केवल branch से ही होती है। इसीलिए आपको branch जाना जरूरी है।
तो ये थी जानकारी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजे जाने पर। मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आप गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसा जमा कर दिए है तो तुरंत उस branch में जाये जहाँ से आप पैसे भेजे हैं। वहाँ के बैंक मैनेजर से बात करे और एक application लिखकर दे दें। जो की मैंने ऊपर में लिख दिया है। Application देने के बाद वो आपका काम कर देंगे।
ये काम online नहीं होती , केवल branch से ही होती है। इसीलिए आपको branch जाना जरूरी है।
तो ये थी जानकारी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजे जाने पर। मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे।
और हमारे website को free में Subscribe करे।
और हमारे website को free में Subscribe करे।
Kitne din m paisa aa jayega
जवाब देंहटाएंjitni jaldi bank wale aapka kaam karte hai....
जवाब देंहटाएंPaise to turant transfer ho jayega...
Kuch nahi hota bank bolta hai apki galti hai
जवाब देंहटाएंSir plz apka no.do whatsapp kro muje plz help me 6367162887
जवाब देंहटाएंbank se charge back karbane ke liye kya process hai?
जवाब देंहटाएं