नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि यदि किसी से Company में कोई गलती हो जाती है , तो वह अपनी गलती के लिए कैसे application लिखेगा ।
हम उसके लिए एक application लिखेंगे , जो की आपको मदद करेगी। यह application हिंदी और English दोनों भाषाओं में है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी भाषा में application देख सकते है।
company office me huyi galti ke liye application english hindi |
सेवा में , दिनांक -
श्रीमान प्रबंधक साहब
टाटा इलेक्ट्रिकल्स,
जमशेदपुर।
जमशेदपुर।
विषय - गलती होने पर क्षमा याचना के लिए ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके कंपनी का सीनियर स्टाफ हूँ ।
पिछले कई दिनों से मेरे सर में तनाव होने के कारन मैं कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाया जिससे की कंपनी का काफी नुकसान हुवा है। और मैंने कई कंपनी के स्टाफ को काफी अपशब्द बातें भी कहीं जिसके लिए मैं काफी शर्मिंदा हूँ।
मुझे पता है कि ऐसी गलती करने पर क्या परिणाम होता है , लेकिन अब मैं इस कंपनी के लिए पूरा दम लगा दूंगा और मेरा सपना है कि मैं इस कंपनी को विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ कंपनी बनता देखूं। इसीलिए मैं इस कंपनी के साथ जुड़ा रहना चाहता हूँ और मैं अपने आपको बेहतर और सफल बनाऊंगा ऐसा मैं वायदा करता हूँ।
कृपया करके मेरी इस गलती को क्षमा कर दे , और मुझे सम्भलने का अवसर प्रदान करे।
मुझे पता है कि ऐसी गलती करने पर क्या परिणाम होता है , लेकिन अब मैं इस कंपनी के लिए पूरा दम लगा दूंगा और मेरा सपना है कि मैं इस कंपनी को विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ कंपनी बनता देखूं। इसीलिए मैं इस कंपनी के साथ जुड़ा रहना चाहता हूँ और मैं अपने आपको बेहतर और सफल बनाऊंगा ऐसा मैं वायदा करता हूँ।
कृपया करके मेरी इस गलती को क्षमा कर दे , और मुझे सम्भलने का अवसर प्रदान करे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
सीनियर स्टाफ।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Application for apologies for a mistake in Company
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Application for apologies for a mistake in Company
To,
The Manager,
Tata Electricals Pvt. Ltd,
Jamshedpur
Sub:- Apologies for a mistake
Sir,
Most humbly and respectfully that I am a senior staff of your company. For the past several days due to tension in my head , I could not do any work properly . Due to which the company has suffered a lot. And I have spoken lots of bad things to the staff of company, for which I am very embarrassed.
I know what is the result of doing such a mistake, but now I will give full support to this company and my dream is to see this company become the best company in the world. That's why I want to be associated with this company and I promise to make myself better and successful.
Please, forgive my mistake and give me a chance to cope.
I know what is the result of doing such a mistake, but now I will give full support to this company and my dream is to see this company become the best company in the world. That's why I want to be associated with this company and I promise to make myself better and successful.
Please, forgive my mistake and give me a chance to cope.
Yours truly
Name-
Senior Staff
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि यदि आपके कभी कंपनी में कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए आप application कैसे लिखेंगे।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
Senior Staff
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि यदि आपके कभी कंपनी में कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए आप application कैसे लिखेंगे।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
- Leave Application in Hindi-Chutti Ke Sabhi Application
- School Se Chutti Ke Liye Application Hindi Aur English Me
- Office Se Chutti Ke Liye Application Hindi & English
- Shaadi Me Jane Ke Liye Application Hindi & English
- 1 Day Leave Application in English
यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
May internet connection is not available please help me
जवाब देंहटाएं