नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे fixed deposit के बारे में। और जानेंगे कि fixed deposit को समय सिमा से पहले कैसे close करते है। और इससे क्या लाभ होता है और क्या नुकसान होता है। और ये भी जानेंगे कि fixed deposit को close करने के लिए हम application कैसे लिखेंगे हिंदी में , और English में भी। और कुछ जानकारी जिससे की आप fixed deposit को अच्छे से समझ पाएंगे।
fixed deposit ki jankari |
.
जब हम किसी राशी को निश्चित समय के लिए बैंक में जमा करते है तो उसे हम fixed deposit कहते है।
कोई fixed deposit पैसे डबल करने के लिए करते है और कोई कुछ साल के लिए।
जैसे :- किसी ने 1 लाख रुपये दुगने होने के लिए 7 साल तक का fixed deposit किया।
इस case में लाभुक को 7 साल होने पर 2 लाख मिलेंगे। यदि कोई 7 साल से पहले उन पैसों को निकालना चाहता हो , तो वह उसे निकाल सकता है , लेकिन इसमें उसको घाटा उठाना होगा। उसे उस समय के interest rate के अनुसार पैसे मिलेंगे , जो की बोहोत ही कम होता है।
Fixed Deposit Close Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - फिक्स डिपोजिट तोड़ने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
किसी निजी कारणों के चलते मुझे अपना 5 लाख की फिक्स डिपोजिट को तोड़ने की जरूरत आ पड़ी है।
इसीलिए आप मेरे फिक्स डिपोजिट को बंद करके , पैसे को मेरे सेविंग अकाउंट में जमा कर दे। जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
नाम -
अकाउंट नम्बर -
FD सुरुवात की तारीख -
FD समाप्ति की तारीख -
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे फिक्स डिपोजिट को बंद कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
इसीलिए आप मेरे फिक्स डिपोजिट को बंद करके , पैसे को मेरे सेविंग अकाउंट में जमा कर दे। जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
नाम -
अकाउंट नम्बर -
FD सुरुवात की तारीख -
FD समाप्ति की तारीख -
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे फिक्स डिपोजिट को बंद कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Fixed Deposit Closing Application
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- To close FD account
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch . Due to some personal issue I want to close my fd account of 5 lakh rupees . You please close my fix deposit and transfer the money to my saving account. The details are given below.
Name -
Account No -
Opening fd Date -
Closing fd Date -
So, Kindly close my fix deposit as soon as possible . I will be highly thankful to you.
Name -
Account No -
Opening fd Date -
Closing fd Date -
So, Kindly close my fix deposit as soon as possible . I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note:- Fixed Deposit के सम्बन्ध में।
Maturity होने के बाद यदि आपको fix deposit को बंद करना हो , तो भी आप ऐसे ही application लिखेंगे।
यदि आप maturity यानि समय सिमा ख़त्म होने पर fixed deposit को बंद नहीं करते है , तो वह फिर से अगले session के लिए चालू हो जायेगा।
यह बात तो मैंने बता दिया कि समय सिमा से पहले fixed deposit को तोड़ते है तो उससे काफी नुकसान होता है।
इससे बचने के लिए आप एक उपाय कर सकते है - कि आप कभी भी एक साथ large amount का fixed deposit ना करे।
उदाहरण :- आपने 10 लाख का fixed deposit किया ,7 साल के लिए , और आप उसे 3 साल होने पर आपको 2 लाख रुपयों की जरूरत होती है। तो आपको पूरा ही fixed deposit तोडना होगा , उससे आप सिर्फ 2 लाख नहीं निकाल सकते। इससे आपको काफी नुकसान होगा और फिर से बचे हुए पैसों का fixed deposit करना होगा।
तो समाधान यह है की आप कम -कम रुपयों का fixed deposit करे ,
जैसे :- 2 लाख के 5 fixed deposit . आपको इसमें कोई नुकसान नहीं होगा , और जरूरत पड़ने पर , तोड़ने में भी कोई गम नहीं होगा।
तो दोस्तों यह थी fixed deposit के बारे में जानकारी और application . मुझे उम्मीद है की आपको ये post जरूर पसंद आई होगी।
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
.
Note:- Fixed Deposit के सम्बन्ध में।
Maturity होने के बाद यदि आपको fix deposit को बंद करना हो , तो भी आप ऐसे ही application लिखेंगे।
यदि आप maturity यानि समय सिमा ख़त्म होने पर fixed deposit को बंद नहीं करते है , तो वह फिर से अगले session के लिए चालू हो जायेगा।
यह बात तो मैंने बता दिया कि समय सिमा से पहले fixed deposit को तोड़ते है तो उससे काफी नुकसान होता है।
इससे बचने के लिए आप एक उपाय कर सकते है - कि आप कभी भी एक साथ large amount का fixed deposit ना करे।
उदाहरण :- आपने 10 लाख का fixed deposit किया ,7 साल के लिए , और आप उसे 3 साल होने पर आपको 2 लाख रुपयों की जरूरत होती है। तो आपको पूरा ही fixed deposit तोडना होगा , उससे आप सिर्फ 2 लाख नहीं निकाल सकते। इससे आपको काफी नुकसान होगा और फिर से बचे हुए पैसों का fixed deposit करना होगा।
तो समाधान यह है की आप कम -कम रुपयों का fixed deposit करे ,
जैसे :- 2 लाख के 5 fixed deposit . आपको इसमें कोई नुकसान नहीं होगा , और जरूरत पड़ने पर , तोड़ने में भी कोई गम नहीं होगा।
तो दोस्तों यह थी fixed deposit के बारे में जानकारी और application . मुझे उम्मीद है की आपको ये post जरूर पसंद आई होगी।
यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
NICE SIR
जवाब देंहटाएंF d ko mechuriti hone par mechuriti amount se rashi kam milne par bank menejar ko application kaisi likhe
जवाब देंहटाएं