नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Character Certificate के बारे में। और जानेंगे की Character Certificate के लिए School / College में Application कैसे लिखते है।
यह application हिंदी और English दोनों language में लिखा है। ताकि आपको और मदद मिल सके।
character certificate application |
Character Certificate के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैंने आपके विद्यालय में पांचवी कक्षा से लेकर बारवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। जिसमे 10वीं में मैंने 10 cgpa और 12वीं में 90 % अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है। और मैं खेल -कूद में विद्यालय के लिए कई प्रतियोगिता भी जीता हूँ ।
अब मैं अपनी अग्रमि पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्व विद्यालय में दाखिला ले रहा हूँ , जिसके लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Character Certificate Application
To,
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- For Character Certificate.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I have studied from class 5th to class 12th in your school. I have scored 10 cgpa in class 10th and 90% marks in class 12th exam. And I have won many competitions in sports for school.
Now, I am going to take admission in Delhi University for my higher studies, for whom I need Character Certificate.
So, I kindly request you to give me a character certificate, I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note:-
आप इसी तरह अपने college के लिए भी character certificate लिख सकते है।
आप उसके लिए , इस application में थोड़ा सा बदलाव करे -
स्कूल की जगह अपना college का नाम लिखे।
class और marks बदल दे।
तो दोस्तों यह थी character certificate के लिए application .
मुझे उम्मीद है ,आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को जरुरत मंद लोगों तक जरूर पहुंचाए , ताकि वो भी इससे लाभ उठा सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
wrong format
जवाब देंहटाएंSender details aap left me ya right me bhi de sakte hai. Yahaan par right me maine diya hai. Jo hai:-
जवाब देंहटाएंYour Obedient student
Name-
School ke exam me hm ise left me dete hain lakin India ke sabhi application/documents me ise right me dete hain .
Sir mene B.A kisi or college se puri ki ti or ab mai M.A ke leye kisi or college mai admission ke leye gya to bha mujhe se character certificate maag rahe hai to sir jaha se mene B.A kiya ta bha mujhe se character certificate nahi maga ta to sir mujhe ye jaanna hai ki character certificate ke leye mujhe school jana chahiye ya fir jaha se B.A kiya ta bha jana chahiye pls sir jaldi comment kar ke bta dijiye
जवाब देंहटाएं