नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Netbanking के बारे में। और जानेंगे कि यदि आपका नेटबैंकिंग stop हो गया है तो उसे कैसे चालू करे और उसके लिए application कैसे लिखे।
netbanking stop hold hone par application |
Netbanking क्यों stop होता है ?
यदि कोई बोहोत ही दिनों के बाद अपना username और password का इस्तेमाल करता है , तो ऐसी स्थिति में उसका netbanking stop हो सकता है।
या फिर कोई आपके username के साथ छेड़ खानी करता है तो भी आपका netbanking stop हो सकता है।
इसीलिए आप अपने username को किसी के साथ share ना करे और उसे हमेशा इस्तेमाल में लाये।
NetBanking Stop /Hold होने पर Application
सेवा में , दिनांक ( )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नेट बैंकिंग की सुविधा फिर से चालू कराने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैंने बोहोत दिनों से अपनी नेटबैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया था , इसीलिए वह बंद हो गया है।
अब मुझे इसे फिर से चालू कराना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा को फिर से चालू करा दे और मुझे नया username और password देने की कृपया प्रदान करें । इसके लिए हम सदा आपका आभारी रहेंगे।
अब मुझे इसे फिर से चालू कराना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा को फिर से चालू करा दे और मुझे नया username और password देने की कृपया प्रदान करें । इसके लिए हम सदा आपका आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
netbanking stop hold hone par application |
.
To Start Again the facility of Netbanking
To, Date-
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- To start again the facility of netbanking
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch . I did not use NetBanking for a long time that's why my netbanking facility has stoped. Now, I want to start again netbanking.
So, Kindly start again my netbanking facility and give me a username and password . I will be highly thankful to you.
So, Kindly start again my netbanking facility and give me a username and password . I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
to start again the netbanking application |
.
तो दोस्तों यह थी netbanking stop होने पर जानकारी और उसके लिए application
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
EmoticonEmoticon