नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Resignation के application के बारे में.
यह application English और हिंदी दोनों भाषाओं में है , यदि आप भी अपनी कंपनी , job से resignation ले रहे है और उसके लिए application की जरूरत है , तो उसके लिए आप ये पोस्ट जरूर अंत तक पढ़े।
resignation ke liye application |
.
Resignation के लिए Application हिंदी।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील लिमिटेड (बोकारो )
विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद में हूँ। अचानक मेरी माताजी का तबियत ख़राब होने के कारन मुझे अपनी नौकरी से इस्तीफा चाहिए। मेरी माताजी को कैंसर हुआ है , और मेरी माताजी के अलावे मेरा इस दुनिया में और कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में मेरा उनके साथ रहना बोहोत जरूरी है। डॉक्टर का कहना है कि इनको ठीक होने में करीबन 2 साल लग जायेंगे। इसीलिए मैं ये इस्तीफा लिख रहा हूँ।
मैंने इस कंपनी से बोहोत कुछ सीखा है , मैंने यहाँ 4 साल काम किया , और इन 4 सालों में मैंने बोहोत से अनुभव प्राप्त किये है। और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। और मैं उम्मीद करता हूँ कि यह कंपनी सिखर तक पहुंचे।
आपका विश्वासी।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
आप इसका photo भी प्राप्त कर सकते है।
Resignation के लिए Application हिंदी-2
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील लिमिटेड (बोकारो )
विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद में हूँ। मुझे यहाँ काम करना पसंद है लेकिन जिस प्रकार का काम यहाँ कराया जाता है उसके अनुसार बेतन नहीं दिए जाते है। अचानक मेरी माताजी की तबियत ख़राब होने के कारन मुझे पैसों की जरूरत आन पड़ी है। और इतने कम बेतन में यहाँ काम करना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा है। इसीलिए मैं ये इस्तीफा लिख रहा हूँ।
मैंने इस कंपनी से बोहोत कुछ सीखा है , मैंने यहाँ 4 साल काम किया , और इन 4 सालों में मैंने बोहोत से अनुभव प्राप्त किये है। और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। और मैं उम्मीद करता हूँ कि यह कंपनी सिखर तक पहुंचे।
आपका विश्वासी।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
आप इसका photo भी प्राप्त कर सकते है।
Resignation Application in English
To,
The Manager
Tata Steel Ltd. (Jamshedpur)
Sub:- Resignation from Job
Sir,
Most humbly and respectfully that I Sumit Kumar a junior engineer of your company, like to do work here, but the payment is not given according to the work done. Now, I need money for the treatment of my mother. Due to the low pay, working here is difficult for me. That's why I am writing this resignation.
I have learned many things in this company, I worked 4 years here, In these 4 years, I have got many experiences here. And that's the thing that I am taking with me. And I hope that this company reaches the summit.
Yours truly
Sumit Kumar
Junior Engineer
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Resignation Letter -Due To Selection In Assistant Manager in HLL Lifecare Ltd.
To,
The Manager
Kaveri 7 Star Hotel
(Mumbai)
Dear Sir,
Since I have been selected for the post of Assistant Manager in HLL Lifecare Ltd. as a result of the competitive examination held 6 months ago and the interview therefore last month, it shall not be possible for me to continue in service with you, with effect from 10th December 2019.
I, therefore, may kindly be relieved from my present duties by that date.
Thanking you,
Yours truly
M. Raghavan
Club Manager
Sign & Date -
आप इस letter का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Resignation Letter Due To Uncomfortable Situation ( असहज स्थिति )
सेवा में ,
श्रीमान चिकित्सा निर्देशक
अपोलो हॉस्पिटल (रांची )
महोदय ,
मैं काफी चीजों को अनुभव करने के बाद अपना यह इस्तीफा लिख रहा हूँ , यहां पर काम करते मुझे 3 साल हो गए हैं और जिस तरह से दिन-प्रतिदिन यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं मैं उसके अनुसार अपने आप को ढाल नहीं पा रहा हूँ। मुझे यहां पर काम करना असहज महसूस होता है। कुछ ऐसी घटनाये मेरे साथ हुयी है जिसको लेकर हॉस्पिटल वाले कोई कदम नहीं उठाते। इससे पहले की और कुछ बुरा हो जाये मेरा यहां से जाना ही बेहतर होगा।
मैंने इस हॉस्पिटल में काम करके बोहोत कुछ सीखा है , मैंने यहाँ 3 साल काम किया , और इन 3 सालों में मैंने बोहोत से अनुभव प्राप्त किये है। और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ। और मैं उम्मीद करता हूँ कि यह हॉस्पिटल सिखर तक पहुंचे।
आपका सहकारी।
मनोज त्रिपाठी
लैब टेक्निशियन।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note:- Resignation के लिए Application
Resignation के लिए हरेक का अपना-अपना वजह हो सकता है , तो आप अपने अनुसार अपना वजह लिखे। मैंने यहाँ कम payment मिलने पर और माताजी की ख़राब तबियत होने पर application लिखा है।
Resignation देते समय इन बातों का ध्यान रखे।
- कभी भी जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाये। पूरी तरह सोच विचार करके resignation letter दे।
- किसी के बहकावे में आकर resignation ना दे। अपना फैसला स्वयं करे।
- जबतक कोई अच्छी नौकरी ना मिल जाये तबतक resignation ना दे।
- यदि आप कुछ समय के लिए नौकरी नहीं करना चाहते है तो आप उसके लिए resignation ना देकर के suspension letter दे।
- Resignation letter देते समय , यदि कंपनी आपको कोई proposal दे तो उसके बारे में भी विचार जरूर करे।
- Resignation letter में अपनी परेशानी स्पस्ट रूप में बताये , ताकि कंपनी आपके लिए बेहतर विकल्प पेश कर सके।
- Resignation के बाद वापस उस कम्पनी के लिए कार्य करना बोहोत मुश्किल हो जाता है , और यदि मजबूरन उसी कम्पनी में काम करना पड़े तो हिचकिचाए नहीं। इसीलिए हमेशा से कम्पनी के साथ बेहतर रिश्ता बना करके रखे।
तो दोस्तों यह थी जानकारी resignation के लिए एप्लीकेशन की। मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निच comment करके जरूर बताये।
यदि आपको अन्य किसी ओर विषय पर resignation के लिए application चाहिए तो हमें नीचे comment box में comment करके बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे।
ये भी जाने :-
- Online Paise Kamane Ke 13 Tarike Bina Investment Ke
- Office/School Period Ke Dauran Ghar Jane Ke Liye Application
- Company/Office Se Chutti Ke Liye Application
- Company Me Huyi Galti Ke Liye Application
- Chutti Ke Liye Application
और इस post को जरूर अपने fb ,watsapp ,twitter अकाउंट में शेयर करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Mujhe Hotel management ki noukri chorkar jaana hai iske liye simple me letter likhkar bataiye..
जवाब देंहटाएंResignation to medical director from the post of lab technician due uncomfortable situation in hindi
जवाब देंहटाएंDear admin your website is very useful.pleas visit my hindi website www.caseearn.com
जवाब देंहटाएंMaine uncomfortable situation par application likh diya hai. Aap upar me dekh sakte hai.
जवाब देंहटाएंYadi aap hotel management ki naukri chorna chahte hai . To uske liye bhi application maine likh diya hai..Aap upar se dekh sakte hai...
जवाब देंहटाएंthanx for ur comment..
salary kam hai isliye resignation letter dena jahat hai
जवाब देंहटाएंKam salary milne par resignation letter upar me diya hua hai..Kripya post ko phir se padhe..
जवाब देंहटाएंMujhe kaam pasand nahi aaya to ham company ko application kaise likhe
जवाब देंहटाएंHumai USA baandai kai saath kaam nhi karna hai resign letter kesai likha
जवाब देंहटाएं2 month ka notice or region letter likhna h hindi m
जवाब देंहटाएंSir I leave to aprentis program
जवाब देंहटाएंSir mera team leader muje har baar overtime me rukne ko bolta rahta he me job ke sath padai bhi karta hu usi karn mene overtime karne se manna kar diya to ab muje resign dene ko bol raha he. Par me chahta hu ki job na chhod kar dusra hall ya segment change kar lu. Kya iske baare me apne Manager ko kese likhu isme madad kar doge aap
जवाब देंहटाएंKaam theek se nahi kar pa raha.
जवाब देंहटाएंLetter in english
Company se milnevala PF or jobhi labh ho vo pane k liye kaise letter likhe.. hindi me
जवाब देंहटाएंMai apni civil sub eng. Ki govt job chorna chati hu...es job me bahut jada baimani hoti hai...jo mai kar nahi pati .mujhe pasand nahi baimani karna ....eske karan se meri mansik esthati bhi kharab ho rahi hai es liye mai resign karna chati hu...eske liye resignation letter kyse likhe...
जवाब देंहटाएंदुसरी जगह अच्छी नौकरी मिल गई उसके लिए एप्लीकेशन
जवाब देंहटाएं