नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे bonafide certificate के बारे में। और जानेंगे की bonafide certificate के लिए हम application कैसे लिखते है ।
हम application english और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखेंगे जिससे की आपको अधिक मदद मिल सके।
bonafide certificate ke liye application |
Bonafide Certificate क्या होता है ?
Bonafide का मतलब ही होता है प्रमाणित , वास्तविक , यानि जब किसी को प्रमाणता की जरूरत होती है , और वह उसके लिए certificate की मांग करता है तो उसे हम bonafide certificate कहते हैं।
जैसे :- कोई school में पढता हो , तो वह अपनी प्रमाणता के लिए certificate ले सकता है कि मैं इस school का विद्यार्थी था या हूँ।
Bonafide Certificate की जरूरत क्यों होती है ?
इस certificate की जरूरत इसलिए होती है ताकि लोग धोखा धड़ी से बच सके और उसे बेहतर service provide कर सके।
आमतौर पर bonafide certificate की जरूरत नौकरी के लिए apply करने पर , higher studies के लिए , बैंक account खोलने पर, इत्यादि जगहों पर होती है।
तो आज हम इन सभी विषयों पर application लिखेंगे वो भी हिंदी और English दोनों भाषाओं में।
Bonafide Certificate- बैंक खाता खोलने के लिए।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- वास्तविक प्रमाणपत्र (Bonafide Certificate) हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का UKG कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे बैंक में एक बचत खाता खोलनी है इसके लिए मुझे वास्तविक प्रमाणपत्र की जरूरत है। क्यूंकि मेरे पास अभी कोई प्रमाणपत्र नहीं है।
अतः मुझे वास्तविक प्रमाणपत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - आज कल क्या हो रहा है , कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में पैसे दिए जाने लगे है और इसके लिए उनके बैंक account भी खोले जा रहे है। इससे दिक्कत ये आ रही है कि बच्चों को कम उम्र में ही आधार कार्ड बनवाना पड़ रहा है। बचपन में आधार कार्ड बनने से , बड़े होने पर उनकी लकीरों में परिवर्तन हो जाता है और बाद में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे -राशन लेने में , sim लेने में इत्यादि जगहों पर।
इसलिए बचपन में आधार कार्ड ना बनाये कम से कम 10 साल के बाद ही बनवाये। और उसकी जगह पर bonafide certificate का इस्तेमाल करे।
Application For Bonafide Certificate - To Open a Bank Account
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- For Bonafide Certificate.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a class UKG student of your school. I have to open a savings bank account in SBI bank. For this, I need a bonafide certificate. As I have no identity certificate till now.
So, Please give me a bonafide certificate. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
Date -
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Bonafide Certificate - उच्च शिक्षा हेतु।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- वास्तविक प्रमाणपत्र (Bonafide Certificate) हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में 7 वी से लेखर 12 वी कक्षा तक का विद्यार्थी रहा । जिसका सत्र है 2010 से 2015 तक। अब मैं उच्च शिक्षा के लिए भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान ( IIT ) में दाखिला ले रहा हूँ। जिसके लिए मुझे वास्तविक प्रमाणपत्र की जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे वास्तविक प्रमाणपत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
दिनांक -
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Bonafide Certificate for Higher Studies
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- Bonafide Certificate for higher studies.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I have been a student from 7th to 12th class in your school. Whose session is from 2010 to 2015. Now, I am taking admission in Indian Institute of Technology (IIT). For this, I need a bonafide certificate.
So, Please give me a bonafide certificate. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Date-
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - जब आप application लिख रहे हो , तो ध्यान रखे की आपने कौन से session में पढ़ाई की है और कौन से class तक।
तो दोस्तों यह थी जानकारी bonafide certificate के बारे में। और उसके application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
यदि आपको किसी और चीज के लिए bonafide certificate की जरूरत है , तो हमें जरूर निचे comment करके बताये। हम आपके लिए application जरूर लिखेंगे।
- Blogging Kya Hai? Aap Bhi Blogging Kare
- Motivation ke liye Best Thoughts
- Hindi Me Application Kaise Likhe
और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करे , ताकि उन्हें भी इस post से फायदा मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Bonfida applications for widow pension scheme
जवाब देंहटाएंBonafide application for widow pension Yojana
जवाब देंहटाएंAbm collage ka
जवाब देंहटाएंKya aadhar card ke liye bonafied certificate jaruri hsi
जवाब देंहटाएंHaa jaruri ha
हटाएंNhi bilkul nahi , aap aadhar card ke liye koi bhi id proof de sakte hai.
जवाब देंहटाएंJaise:- birth certificate, marksheet
Collge me cunduct certificate and study certificate maang rhe ye 2no school se bnwana hoga ya ek bn jyga to ho jyga pls rply
जवाब देंहटाएंAdharkat mein datha of birthday
जवाब देंहटाएंAtif
जवाब देंहटाएं