Blogging Kya Hai Hindi Me- Blogging Se Paise Kamaye


Blogging शब्द सुनने पर बोहोत ही नया -नया लगता है।  जब कोई व्यक्ति blogging  कर रहा हो , और किसी के पुछने  पर जब वह बताता है , कि  मैं Blogging करता हूँ।  तो पूछने वाले का reaction अजीब हो जाता है - वह तुरंत पुछता  है , की यह क्या होता है ?

आज मैं Blogging  के बारे में हरेक चिटठा खोलने वाला हूँ।  मैं आपको आसान भाषा में समझाता हूँ , जिससे आप तुरंत समझ सकें।

blogging kya hai hindi me
blogging kya hai hindi me
.



जैसे -बोहोत लोगों की आदत होती है Diary  लिखने की।
वह कौन है ? क्या पढ़ाई कर रहा है ? यदि किसी चीज पर research  करता होगा ,तो वो भी लिखता है।  कोई लेखक होगा तो कविताएँ ,कहानियाँ  लिखता है।

Ye bhi jane:-
*Data Entry Job se paise kamaye -bina investment ke

*Advertising Se Paisa kamaye-Puri jankari

मेरे कहने का मतलब है , आप किसी भी field  व्यवसाय से क्यों ना हो , यदि आप अपने व्यवसाय के बारे में बखुबी  जानते हैं , या आप किसी विषय में दूसरों को जानकारी देना चाहते हैं , जिससे लोगों का भला हो कल्याण हो सके , तो उसे ही Blogging  कहते हैं।

आसान भाषा में , अपने विचारों को ,शब्दों को दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाना उसे हम Blogging  कहते है।



पहले लोगों तक अपना विचार पहुँचाने में काफी समय लग जाता था , लेकिन  आज ऐसा नहीं है, आप (blog)  वेबसाइट  बनाकर अपने विचारों को लिख सकते हैं।

जैसे पहले लोग diary  में लिखते थे , फिर उसकी किताब पब्लिश होती थी।  लेकिन  आज इन्टरनेट के माध्यम से 1 सेकंड  में बिना किसी पैसे के आपका blog  बनता है  और  1 सेकंड में ही आपकी सारी बात लोगों तक पहुँच जाती है।

BLOGGING SE PAISA KAISE KAMAYE

हाँ ये मुमकिन है , आप अपने blog  से पैसे कमा  सकते है , और थोड़ा -मोड़ा नहीं बहुत बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको 1 रुपये भी खर्च करने की दरकार  नही है।

आपकी जो खर्च होगी वह है मेहनत  और लगन।  आज blogging  से लोग लाखों रुपये कमा  रहे है , और आश्चर्य  की बात है की घर बैठे कमा  रहे हैं। कोई बॉस नही ,खुद ही जैसे बॉस हैं अपने काम की।

Blogging  के लिए जरुरी चीजें :-
Blogging  के लिए सिर्फ 2 चीजों की जरुरत पड़ती है।
1. कंप्यूटर
2.G-Mail Account

तो आप भी देर मत कीजिये , free  में blog  बनाइये , जिससे आपको पैसे और दूसरों को मदद दोनों मिल सके।

जानिए :- Free Me Website banakar Income kaise karte hai

Ye bhi jane:-
*Blogger Me Post kaise likhen , puri jankari

*PM Alat Pension yojana in hindi

*Kat jane par, ya chot lagne par kya kare

*Data Entry Job karne ke 5 bharosemand Jagah


Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon