Google में Job Search Kare-अपनी मन पसंद नौकरी ढूंढे


Google Job Search क्या है ?
गूगल जॉब सर्च गूगल के द्वारा बनायीं गयी website है।  जो हमें अपनी मन पसंद नौकरी को ढूंढने में मदद करती है। पहले ये India के लिए service नहीं दे रही थी , लेकिन अब ये website India के लोगों के लिए भी नौकरी ढूंढने में मदद कर रही है।

आप इस website से अपनी मन पसंद की नौकरी आसानी से  ढूंढ सकते हैं।  आपको सिर्फ अपने location को search करना है कि कहाँ आप नौकरी करना चाहते है ? और फिर अपना profession select करना  है।
इसके बाद जितने भी नौकरी होती है वह आपको दिखाई देने लगेगी ।

google job search kare
google job search kare
.


Google Job Search के फायदे। 

Google दुनिया के सबसे ज्यादा search किये जाने वाला website है। और यह सबसे ज्यादा trusty भी है। इसमें कोई बेईमानी का  सवाल ही नहीं है।

इसमें जो भी Jobs ,result में आते है वह  Google के द्वारा verify किया हुआ रहता है।

इसिलए इसमें कोई fraud का सवाल ही पैदा नहीं होता।

आप इस website से Google में भी काम ढूंढ सकते है और Google में काम करने के लिए  apply भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास proper degree होनी चाहिए।

आप इसमें part time ,full time या फिर temporary work भी ढूंढ सकते है।

Ye bhi jane:-


Google Job Search का इस्तेमाल कैसे करे ?





इसका इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है।  आपको सिर्फ इसके website में जाना है और जॉब search करना है।
वह website है :- Google Jobs 
आप इस website में जाकर अपनी मन पसंद नौकरी आसानी से ढूंढ सकते है और पा सकते हैं।
 कुछ और website भारत में  नौकरी ढूंढने के लिए। 

मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण website का नाम बता रहा हूँ  जिससे आप अपनी काबिलियत के अनुसार भारत में नौकरी ढूंढ सकते हैं और पा सकते है।

इसमें मैंने बोहोत समय लगाया है उसके बाद मैं आपको इन websites का नाम बता हूँ जो आपको real में नौकरी देती है।

यह websites भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। और भारत में सबसे ज्यादा search की जाने वाली site है। इन सभी का alexa rank भारत में 300 के निचे है और विदेशों में भी ये खूब प्रचलित है।

जिनमे  है।

1. Naukri.com

यह भारत की सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली site provider बन चुकी है। हजारों company naukri .com  के साथ जुड़े हुए है।
और आपको बेहतर से बेहतर job provide करती है।

क्यूंकि भारत में population अधिक है तो seats इनमे कम हो सकती है , लेकिन यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो आप यहाँ से नौकरी के लिए apply कर दीजिये।

और फिर notification alert को भी on कर दीजिये। ताकि उसकी update आपको लगातार मिलती रहे।

2 .TimesJobs.Com

यह भी भारत की ही website है। आप इसमें बोहोत सारे option देख पाएंगे जॉब के लिए।
इसमें TaTa जैसे Multinational कंपनियां भी जुडी हुयी है।

यहाँ पर हजारों के तादाद में vacancies निकलती है।
और govt. jobs भी आप यहाँ से apply कर सकते हैं।

3 .Shine.Com

यह website 21 साल पुराना है और जब लोग भारत में  internet के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं थे ,तब से यह वेबसाइट online नौकरी दे रही है।
इस website को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है , यह भरोसेमंद  है और आप इसमें अपनी मन पसंद नौकरी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

4. Amazon Jobs

आज दुनिया की सबसे No. 1 कंपनी amazon आपके लिए Job create करने में लगी है। वो चाहे online job हो या offline .
यदि आप online job चाहते हैं Amazon में, तो वे इसके लिए freelance job प्रदान करते हैं।
Amazon Mturk
(ये online freelance job provide करते हैं जिसमे आपको छोटे -छोटे काम दिए जाते हैं जैसे editing , writing ,survey etc ) आज कई लोग इसमें apply करने लगे हैं तो हो सकता है कि आपका request approve ना हो लेकिन आप एक बार try करके देख सकते हैं।

वहीँ यदि आप घर में बैठकर या अपने घर के नजदीक amazon कंपनी में job चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। Amazon ज्यादा call center job (customer service ) दे रही है , जिसे आप इस website में जाकर अपनी नजदीकी call center के बारे में पता कर सकते हैं। मैंने search करके देखा तो भारत के लगभग सभी शहरों में इसके office हैं। और सबसे ज्यादा बैंगलोर के लिए vacancy है।

और full time Job के लिए 3000 के आस-पास vacancy है। उसमे सबसे ज्यादा Software Development (740 ) और Operations IT, & Support Engineering (275 ) इसी तरह कई जॉब vacancy है।

Other  Websites job search करने के लिए 
Monster.com 
Indeed.com 
Indeed.co.in 
Placementindia.com 
quikr.com 




तो ये थी पूरी जानकारी कि आप Google से और Internet sites से अपनी मन पसंद job कैसे ढूंढ सकते है और कैसे पा सकते है ।
तो मैं आशा करता हूँ कि इस जानकारी से लोगों का और आपका कुछ फायदा हो ,ताकि मुझे भी काम करने में मज़ा आये।
आपको लगता है कि यह जानकारी आपके friend या और किसी लिए काम आ सकती है तो आप इस post को जरूर उनको share करे।
आप इसे facebook ,twitter में भी share करे ताकि कोई लोग बेरोजगार ना रहे।
और यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निचे comment करके जरूर बताये।
धन्यवाद दोस्तों।

Share this

7 टिप्‍पणियां

  1. Thanks
    Search ITI Jobs visit https://itijobsindia.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir me 12pass hu or computer ka basic knowledge h sir nokri .com se sachme job milta h manpasan ka

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Job milta hai...
      Lakin aap jis company ke liye apply kar rahe hai, uska proper detail le le.
      Aur hamesha bharosemand company me hi job ke liye apply kare.

      हटाएं
  3. My name is Durwas gahane my qualifications 11+ITI (sheet metal worker) government iti trad

    जवाब देंहटाएं
  4. Indira Securities is one of the best commodity broker in Indore. The company offers open commodity trading account online and traders community which helps them save on brokerage.

    जवाब देंहटाएं
  5. Indira Securities is top online stock broking company in Indore, India. You can use our premium services for intraday trading by opening a demat account with us.

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon