Bank Account Ko Aadhaar Card Se Jode


आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना अब आसान हो गया है , भारत सरकार ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है।  जिसके जरिये आप बिना बैंक गए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ पाएंगे।

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने के फायदे 

यदि आप आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ते हैं तो इसके कई लाभ होने वाले हैं। 

आपके LPG, Kerosene, Sugar आदि की सब्सिडीटी आपको डायरेक्ट बैंक अकाउंट में दे दिया जायेगा। 

भारत सरकार की जितनी भी योजनाए आ रही है उसका डायरेक्ट फायदा आपको आपके अकाउंट में दे दिया जायेगा। जैसे -आवास योजना के लिए पैसे ,क्षात्रवृत्ति के लिए पैसे , विद्यार्थियों के लिए पैसे , पेंशन्स ,और भी सभी योजनाओं का फायदा अब डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा। 

भ्रष्टाचार के ऊपर रोक लगाने में सहायता होगी। 
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने पर आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित हो जाता है और किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने का सवाल ही नहीं पैदा होती । 

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने पर आपको फिर किसी चीज की परेशानी नहीं होगी ,कुछ भी नया नियम बैंक में लागु होगा तो वह आपको बड़ी आसानी से हो जाएगी।

Bank Account ko aadhar card se jode
Bank Account ko aadhar card se jode


Ye bhi jane:-
Jan Dhan Account Ko Transfer Kare Saving Account Me
SBI Mutual Fund Ki Jankari Beginners

ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े 

यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं तो अपने पास आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और रजिस्टर्ड मोबाइल लेके तैयार हो जाये। 

अब आप निचे में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करे , इसमें क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुलेगा। 
जिसमे आपको अपने डिटेल्स देने है। मैं यहाँ पर SBI बैंक के बारे में बता रहा हूँ। यदि आपका अकाउंट दूसरे बैंक में है तो आप गूगल में जाकर अपने बैंक का नाम लिखे। 
1.  पर्सनल बैंकिंग के ऊपर क्लिक करे। एक नया पेज खुलेगा। 

2. यहाँ पर आप देख सकते हैं कि इंटरनेट बैंकिंग से आपको क्या -क्या फायदा होगा। 



3. या लॉगिन के ऊपर क्लिक करे। फिर continue login के ऊपर क्लिक करें। 

4  अब 1 पेज ओपन होंगे जिसमे आपको SBI में नया अकाउंट बनाना है।  यदि आपका पहले से इस वेबसाइट में अकाउंट है तो यूजरनाम  और पासवर्ड डाल के लॉगिन कर ले। और नहीं है तो create नई account के ऊपर क्लिक कर दे। 

5. अब फिर एक पेज ओपन होगी जिसके आपको आपके बैंक अकाउंट के डिटेल्स भरने है , जिसकी जानकारी आपके पासबुक में है। 
और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी दें। फिर आपके मोबाइल में एक OTP मैसेज आएगा जिसको आपको भरना है। 

6. अब सबमिट के ऊपर क्लिक कर दे और तब फिर एक नया पेज खुलेगा , वेरिफिकेशन के लिए जिसमे आपको atm की जरूरत पड़ेगी। 
यहाँ पर आपको आपके एटीएम का डिटेल्स देना है और फिर सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है। और अब आपकी अकाउंट बन गयी है। आप अपना पासवर्ड अब चुन सकते है।  फिर आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगी जिसमे आपका username और  रहेगा। 

7. अब आपको दोबारा से अपना लॉगिन करना है , जिसके लिए आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक कर दे।  SBI INTERNET BANKING

8. अब आप personal banking  में login  के ऊपर क्लिक कर दीजिये। 
फिर continue login  के ऊपर क्लिक कर दीजिये। 
अब आप यहाँ पर वही username और जो password  दिए थे वो डालिये  । 

9. अब आपको अपना एक username चुनना है फिर चाहे तो आप अपने पासवर्ड को भी बदल सकते है। 

10 . अब आपको अपने प्रोफाइल का पासवर्ड भी चुनना है यह पासवर्ड आपके लॉगिन पासवर्ड से अलग होना चाहिए। 
11. तो अब आपका SBI में अकाउंट बन गया है और आप नेट बैंकिंग कर सकते हैं। आप अपना transaction right भी बदल दे आप अपने account number के ऊपर क्लिक करे और full transaction के ऊपर क्लिक कर दे। 

12. अब आपके बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना है इसके लिए आप My Account के ऊपर क्लिक करे फिर link your aadhaar number पर क्लिक कर दे.
अब एक पेज ओपन होगी जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है और बस हो गया आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक।

आप चाहे तो बैंक में जाकर भी जोड़ सकते है ,और ATM के द्वारा भी जोड़ सकते है।


ATM के द्वारा बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़े। 

  1. सबसे आसान है ATM के द्वारा आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने का। 
  2. इसके लिए आप sbi के atm जाइये। 
  3. अपना कार्ड swipe कीजिये। 
  4. फिर अपना password डालिये। 
  5. menu खुल जायेगा -इसमें आप service पर जाइये। 
  6. अब आप aadhar  registration पर क्लिक कर दीजिये। 
  7. अब आप अपना आधार संख्या डालिये। 
  8. बस हो गया आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक। 
अपना आधार कार्ड बैंक से जुड़ा है कि नहीं कैसे पता करे। 


  • इसके लिए आप अपने registered मोबाइल no से *99 *99 # dial करे। 
  • फिर Aadhar Linking Status को चुने। 
  • फिर अपना आधार नंबर डाले। 
  • उसके बाद आपको पता चल जायेगा कि आपका आधार नंबर किस -किस बैंक अकाउंट से लिंक है। 



ये भी जाने :-
*Aadhar Card Se Ho Rahe Durupayog Ke Bare Me Jane
*SBI Me Branch Transfer Kaise Kare
*Bank Ke Sabhi Application Hindi Me
*Hindi Me Application Kaise Likhe
*Make in India in Hindi

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon