पैन कार्ड का correction कैसे करे


नमस्कार दोस्तों , आज हम सीखेंगे कि पैन कार्ड का correction कैसे करते है , यानि यदि आपके पैन कार्ड में कोई गलती हो गयी है जैसे -
पैन कार्ड में date of birth गलती हो गयी है। 
पैन कार्ड में address गलती हो गयी है। 
पैन कार्ड में name गलती हो गयी है। 
तो आप ऐसी पैन कार्ड से related problem को कैसे ठीक करेंगे। उसके लिए आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये। 

pan card correction kare
pan card correction kare


पैन कार्ड का correction करे 
यदि आपके पैन कार्ड में कोई गलती आ गयी है और आप उसका correction करना चाहते है तो आप उसे internet से online उस गलती को सुधार सकते है। उसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना है। जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।

Step:-1 सबसे पहले आप भारत सरकार के website पर जाये ,जहाँ पर आपको form दिया जायेगा pan card correction के लिए।
website :-www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact

Step -2  इस website में जाने के बाद आपको एक form दिखेगा , जिसे आपको भरना है।



Step :- 3  सबसे पहले Application Type में जाये और तीशरा option चुने।
जो है - Changes or Correction in existing Pan Data .

Step :-4  Category में Indivisual को चुने।

Step :- 5  अब Application Information में अपना नाम ,date of birth ,email और mobile no भरना है।

Step :- 6  Whether Citizen Of India option में Yes चुने यदि आप भारत के नागरिक है। और No चुने यदि आप भारत के नागरिक नहीं है।

Step :- 7  Captcha Code - जो स्क्रीन में letters हैं उनको भरना है।
फिर submit के ऊपर click कर दे।

Note :- अब आपको एक token no दिया जायेगा जिसे आपको एक कागज में लिखकर रखना है।
यह token no  आपको काम आएगा -जब आपका timeout हो जायेगा , तब आप Register User पे click  कर के वहीँ  से सुरुवात कर पाएंगे।

Step -8  अब Continue with PAN Application Form के ऊपर क्लिक कर दे।

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको pan कार्ड और आधार कार्ड का information देना है।
सभी details देने के बाद Next के ऊपर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार कार्ड का image upload करना है।
और signature का image upload करना है।

Note :-Aadhar  और signature का image size photoshop से 135 ⅹ 165 px कर ले फिर उसको upload करें ।

अब उसके बाद Submit के ऊपर click कर दें। फिर आपको आधार कार्ड के अनुसार आपका पैन कार्ड correction हो जायेगा।

Enjoy ........

Ye bhi jane:-

Share this

1 टिप्पणी

  1. 1
    Guidelines
    2
    Personal Details
    3
    Contact & other details
    4
    Document details

    Documents submitted as Proof of Identity (POI), Proof of Address (POA) and Proof of Date of Birth (DOB)*
    I/We have enclosed
    Proof of identity
    AADHAAR Card issued by the Unique Identification Authority of India
    Proof of address
    AADHAAR Card issued by the Unique Identification Authority of India
    Proof of date of birth
    AADHAAR Card issued by the Unique Identification Authority of India
    Proof of PAN
    Copy of Pan Card
    Declaration*
    Declaration
    I/We
    BHURARAM NAINARAM JAT
    , the applicant, in the capacity of

    Himself/Herself
    do hereby declare that what is stated above is true to the best of my/our information and belief.
    I/We have enclosed
    1
    (number of documents) in support of proposed changes/corrections.
    Place*

    Date
    30/01/2018
    BackSubmit

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon