नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम atm का pin भूल जाने पर application लिखेंगे और यह भी जानेंगे कि यदि आप atm का pin भूल जाते है तो आपको क्या करना चाहिए। और भी कई जानकारियां जानेंगे atm pin के विषय में।
atm bhool jane par kya kare |
.
यदि आप एटीएम का पिन भूल चुके हैं , तो आप नए पिन के लिए बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बैंक में आवेदन करने के लिए आपसे एक application माँगा जायेगा जो की मैंने लिख दिया है।
आप चाहे तो customer care को कॉल करके भी नए पिन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Tollfree No - 18004253800
और चाहे तो ATM में जाकर नया पिन generate भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी निचे दी गयी है कि कैसे आप पिन भूल जाने पर नया पिन generate करते हैं।
उससे पहले हम जानते हैं कि नए पिन के लिए बैंक में application कैसे देते हैं :-
ATM pin भूल जाने पर Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ATM का पिन भूल जाने पर आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मैं अपना atm का पिन भूल चूका हूँ। कई दिनों से काम की उलझन के कारन किसी ओर विषय के ऊपर मेरा ध्यान नहीं जा रहा था इसलिए सायद मैं अपना पिन भूल गया हूँ । फिर से मुझसे यह गलती नहीं होगी इसलिए कृपया आप मेरे atm के पिन के लिए आवेदन करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
> ATM पिन की जानकारी
आजकल ATM का पिन भूलना आमबात है। और आपको इसके लिए कोई परेशानी करने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए आप ये जानकारी जरूर पढ़े।
ATM पिन भूल जाने पर क्या करे।
- यदि आप अपने atm का पिन भूल गए हैं तो सबसे पहले
- आप अपने नजदीकी atm machine में जाये।
- अपना atm कार्ड swipe करे
- पिन Gengeration पर जाये।
- अपना account number डाले।
- फिर अपना registered मोबाइल नंबर डाले।
- इसके बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा उसको संभाल कर रखें।
- फिर से अपना atm कार्ड swipe करें।
- अपना भाषा select कर ले।
- Banking में जाये।
- आपसे pin माँगा जायेगा वहां पर OTP डाले।
- फिर अपना मनपसंद पिन चुन ले।
- अब आपको अपना पिन मिल गया है।
Note :- नए Pin के लिए आपसे 50 से 100 रुपयों तक charge किया जा सकता है।
Ye Bhi Jane:-
- ATM Ke Bare Me Puri Jankari-Full Details
- ATM Renewal Kaise Kare
- ATM Se Paise Nikalte Samay Bijli Chali Gayi
- ATM Ka Pin Generate Kare
तो दोस्तों यह थी जानकारी atm pin भूल जाने पर क्या करना चाहिए और उसके application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment करके बताये , इसे share करे।
और हमारे website को free में Subscribe करे।धन्यवाद।
mai a t m pin cod bhool gaya hun krpya eske bare me batayn
जवाब देंहटाएंUske liye upar post me bataya gaya hai...
जवाब देंहटाएंKripya dhyan se padhe...
मेरा पूर्वांचल बैंक का एटीएम है और मैं अपना एटीएम पिन भूल गया हूं पर मुझे मालूम नहीं है क्या करना है जो आपने दिया और सब कर चुका हो ही नहीं रहा है मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर का बैंक अकाउंट से
जवाब देंहटाएंAapke bank me wo facility nahi hoga...Aap apne customer care ko call kare ya branch se sampark kare. SBI Me yadi hm new pin ke liye customer care ko request karte hai , to wo hame 15 dino ke ander bhej dete hai...
जवाब देंहटाएंMere fadar ka a t m mil gaya tha par kod nani mila balid 10/19 tha may kya karu
जवाब देंहटाएंValid khatm ho gya hai to naya atm aapko bank wale bhej denge, yadi naya atm nahi milta hai to naye atm ke liye apply kare.
जवाब देंहटाएंZaid khan
जवाब देंहटाएं