नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे demand draft के बारे में। और जानेंगे कि यदि आपका demand draft का date Demand Draft का Date Expire होने पर क्या होता है।
expire हो जाता है तो क्या करे। और भी महत्वपूर्ण जानकारी demand draft के बारे में.
demand draft cancel kare |
.
यदि आपका demand draft का date expire हो चूका है तो आप अपने demand draft का उपयोग नहीं कर सकते।
इसके लिए आपको फिर से demand draft बनवाना होगा।
Demand draft का date यदि expire हो जाता है , तब आप अपने ब्रांच में जाकर draft का पैसा ले सकते हैं।
इसके लिए आपसे 100 -150 रुपये तक fine किया जा सकता है। जो की हरेक बैंक का अलग -अलग charge होता है।
इसके लिए आपसे application भी लिया जा सकता है , जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
Demand Draft का Date Expire होने पर application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - डिमांड ड्राफ्ट की समय सीमा समाप्त होने के सम्बन्ध में ।
महाशय ,
मैंने आपके बैंक से एक डिमांड ड्राफ्ट बनवाया था , किन्तु मैं ड्राफ्ट के लाभुक को समय से पहले ड्राफ्ट देने में असमर्थ रहा। इसीलिए अब इस ड्राफ्ट को मुझे रद्द करना है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे डिमांड ड्राफ्ट को जल्द से जल्द रद्द कर दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे डिमांड ड्राफ्ट को जल्द से जल्द रद्द कर दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
demand draft को short में हम dd भी कहते हैं।
demand draft के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। आप बिना खाता के भी बैंक से dd बनवा सकते हो।
demand draft बनवाने में बैंक आपसे कुछ पैसे लेती है जो की आपके मूल राशि के 0.005% है।
जैसे आप 5000 का demand draft बनवा रहे हैं तो आपसे 5000 *0.005= 25 रुपये आपको देने होंगे।
यदि आप डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग समय से पहले नहीं कर पाते है तो आप उसे रद्द भी कर सकते है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और यदि इस पोस्ट की जरूरत आपके किसी मित्र सम्बन्धी को है तो उनतक ये पोस्ट पहुँचाने के लिए इसे watsapp ,fb ,twitter पर share जरूर करें। और हमारे website को free में Subscribe करे।धन्यवाद।
Mere speed post return aa gya isiliye mai apna dd ko cancel krwana chahti hu jiske liye mujhe ek application ka format chahiye
जवाब देंहटाएं