नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Bank Statement के बारे में। हम जानेंगे कि Bank Statement क्या होता है ? Bank Statement के लिए application कैसे लिखते है , और भी महत्वपुर्ण जानकारी Bank Statement के बारे में।
bank statement ki jankari |
.
Bank Statement क्या होता है
आसान शब्दों में , आपके बैंक account का पुरा लेखा -जोखा, Bank Statement कहलाता है। इसमें आपको पता चलेगा कि आपने अपने account में कितने पैसे जमा किए , कितने निकाले , check के द्वारा कितना पैसा आया , online banking के द्वारा कितना आया , ATM से आपने कितना लेन -देन किया , इत्यादि।
कहने का मतलब है - आपके बैंक खाते का पूरा विवरण (लेखा -जोखा ) details , आपको दे दिया जायेगा।
Bank Statement कैसे मिलेगा
Bank Statement आपको net banking या आपके नजदीकी branch के द्वारा मिल जाएगी।
Bank Statement के लिए मैं आपको net banking से लेने के लिए suggest करूँगा। इससे आपको आसानी होगी और correct information मिलेगी। और यदि net बैंकिंग नहीं है आपके पास तब आप direct बैंक में जाकर भी ले सकते हैं।
यह बोहोत आसान है , इसमें आपको सिर्फ 3 steps को follow करने है।
- सबसे पहले आप अपने बैंक के website में जाए।
- यदि आपका SBI में account है तो - left में Quick Links का option होगा।
- उसमे second option में Bank Statement होगा, उसके ऊपर क्लिक कर दे।
- फिर अपने account को select कर ले ,
- कितने समय के लिए चाहिए वह select करे, date, month ,6 month, etc .
- अब Download in pdf format >> Go को select कर ले।
Branch के द्वारा Bank Statement कैसे प्राप्त करे।
यदि आप ब्रांच में जाकर Bank Statement को लेना चाहते है तो यह भी आसान है। इसके लिए सिर्फ आपको एक application की जरूरत होती है। जिसे मैंने नीचे लिख दिया है।
Bank Statement के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।
Application लिखने से पहले आपको इन चीजों की जानकारी होना बोहोत जरूरी है।
1 . आपको bank statement कितने समय के लिए चाहिए।
आप चाहे तो किसी particular date , 1 सप्ताह , 1 महीना , 6 महीना इत्यादि। का Bank Statement प्राप्त कर सकते है।
2. आपको Bank Statement किस लिए चाहिए।
अधिकतर बैंक में loan लेने के लिए इसकी जरूरत होती है। या फिर Credit Card के लिए , लेन - देन में गड़बड़ी के लिए ,ITR file करने के लिए,इत्यादि।
Bank Statement के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - खाते की विवरण (bank statement ) के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे अपने उच्च शिक्षा के लिए बैंक से कर्ज़ लेनी है जिसके लिए खाते के विवरण की जरूरत है।
मुझे मेरे खाते से सम्बंधित पिछले 6 महीनो तक का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का विवरण देने का कृप्या प्रदान करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।मुझे मेरे खाते से सम्बंधित पिछले 6 महीनो तक का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का विवरण देने का कृप्या प्रदान करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - खाते की विवरण (bank statement ) के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे ITR (Income Tax Return ) फ़ाइल करनी है और इसके लिए मुझे खाते के विवरण की जरूरत है।
मुझे मेरे खाते से सम्बंधित पिछले 12 महीनो तक का विवरण चाहिए। जिससे मुझे ITR फ़ाइल करने में बोहोत मदद मिलेगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का 12 महीनों का विवरण देने का कृप्या प्रदान करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मुझे मेरे खाते से सम्बंधित पिछले 12 महीनो तक का विवरण चाहिए। जिससे मुझे ITR फ़ाइल करने में बोहोत मदद मिलेगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का 12 महीनों का विवरण देने का कृप्या प्रदान करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
Bank Statement उन लोगों के लिए बोहोत जरूरी है जो check , draft ,neft का इस्तेमाल करते है।
यदि आप इन चीजों का इस्तेमाल करते है तो आपको महीने में एक बार Bank Statement जरूर निकालना चाहिए। जिससे की आपको अपने लेन -देन की सही जानकारी मिलते रहेगी।
कभी -कभी ऐसा होता है कि पैसा जमा करने समय गड़बड़ी हो जाती है ,mobile में message आ जाते है लेकिन खाते में पैसे नहीं जाते। यह दरहसल server ख़राब होने की वजह से होता है। क्यूंकि सभी काम internet के द्वारा होती है तो इस तरह का case आजकल common हो गया है।
तो आप महीने या 2 महीने में अपना Bank Statement जरूर निकाले। और कोई गड़बड़ी सामने आती है तो complain करें।
तो दोस्तों ये थी जानकारी Bank Statement के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह post जरूर पसंद आई होगी ।
- ATM Ke Bare Me Rochak Batein
- Bank Me Photo Update Karne Ki Jankari aur Application
- Mutual Fund Ki Jankari - Easy way me.
- SBI Recurring Deposit Kya Hota Hai
और इस post को और लोगों तक share करें , जिससे और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Sir ek saal ki nhi nikal sakti
जवाब देंहटाएंHow to write application bank statement for income tax in hindi
जवाब देंहटाएंHome loan ke liye bank statement mil sakta hai ?
जवाब देंहटाएंHaan mil sakta hai...
जवाब देंहटाएंAur income tax ke liye bhi maine application likh di hai ,aap upar se dekh sakte hai.
जवाब देंहटाएंPhone pe se statment kaise niklega
जवाब देंहटाएंBank SMS chalu karwane ke liye application
जवाब देंहटाएंPaytm aap se bank statement kaise milta hai
जवाब देंहटाएंSuperb
जवाब देंहटाएंSir ,Mujhe meri Mari Hui Nani ki Bank statement nikalni hai but mujhe nhi pata ki konsi bank hai or mujhe ac no bhi nhi pata hai to kaise kare
जवाब देंहटाएंSir mere account main scholarship nhi aayi but teacher bol rhe hai k aa gyi hai uske liye statement kaisi hogi
जवाब देंहटाएं