नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि हम किसी को पैसे भेज रहे हो , और वो पैसे उनतक ना पहुंचे और भेजने वाले के account से पैसे कट गए हो , तो ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए , और इसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
Bank Account se paise kat gaye lakin mile nahi |
ऐसा बोहोत बार देखा गया है की Account से पैसे कट जाते है - और जिन्हे हम पैसे भेज रहे है उनतक पैसे नहीं पहुँचते है , ऐसा क्यों होता है ? और यदि यह होता है तो हमें हमारे पैसे वापस कैसे मिलेंगे।
सबसे पहली बात जो ध्यान देने की है , वो ये है , की आप पैसे कौन से medium माध्यम से भेज रहे है।
ATM से , NEFT से या फिर RTGS से। या फिर जो आजकल नए -नए Apps निकल गए है - जैसे Paytm , Bhim , Freecharge etc .
इनमे गौर करने की बात है कि ज्यादा cases , यानि ज्यादा शिकायत कौन से माध्यम से पैसे भेजने में हमें आती है। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप अपने बैंक details को किसी भी Apps वालों को share ना करे।
पहले लोग बैंक में घुसकर robbery करते थे , लेकिन आजकल लोग इन Apps के द्वारा robbery करते हैं।
यह कैसे करते हैं Robbery ? तो ये आपके बैंक details को किसी third party को अच्छे दाम पर बेंच देते है , वो hakers हो सकते हैं , या फिर कोई आपके दुसमन हो सकते हैं, बैंक workers हो सकते हैं ।
एक उदाहरण :- हाल में ही Punjab National Bank में 1150 करोड़ का घोटाला हुवा है। और online crime भी तेजी से बढ़ रही है।
तो हमें इन सब चीजों से सीखना चाहिए , और अपने को Safe रखना चाहिए।
तो हमें अब क्या करना है ? इस internet की दुनिया में , जहाँ हर काम Internet से होते हैं , वहां हम अपने को कैसे Safe रख सकते है ? इसका क्या उपाय है जो हमारे साथ कभी ऐसा ना हो।
तो इसका मतलब यह नहीं की हमें Internet का use नहीं करना है , हमें दुनिया के साथ नहीं चलना है , बिलकुल चलना है , और Internet का use भी करना है। हमें internet से mobile recharge कराना है , ticket बुक करनी है , electricity bill pay करना है , लेकिन कैसे ?
उसके लिए उपाय है कि आप 2 बैंक में अपना account खोले। एक बैंक में सिर्फ उतना ही पैसे रखे जिससे की internet चलाने में काम आ सके , और दूसरी में अपनी property रखिये।
दूसरी account का details कभी किसी को ना दे।
और पहले वाले से Internet चलाये , Apps चलाये।
इससे आपकी Property , पैसे Safe रहेंगे और आप Internet का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
- ATM Se Paise Nikalte Samay Bijli Chali Gayi - To Kya Kare
- Jan Dhan Account Ko General Me Transfer Kare
Bank Account Se Paise Kat Gaye To Kya Kare
यदि आपके बैंक account से पैसे कट गए है और जिन्हे आप पैसे भेज रहे है उनतक पैसे नहीं पहुंचे है तो इसके लिए आप सिर्फ एक ही चीज कर सकते है और वह है - complain यानि शिकायत।
पहले तो आप इसकी शिकायत बैंक के branch में जाकर करे , यदि वह आपकी समस्या को नहीं सुलझाता है तो फिर आप Police में इसकी Complain कर सकते हैं।
लेकिन गौर करने की बात यह है कि ऐसी परेशानी बोहोत कम ही होती है। इसीलिए आप धेर्य बनाकर रखे।
यदि आप atm - neft -rtgs से पैसे भेज रहे है तो हो सकता है की पैसे पहुँचने में 1 से 3 दिन का भी समय लग जाये।
जब Network Problem के चलती आपकी पैसे नहीं पहुंचे है तो वो तो आपको मिल जायेंगे और यदि कोई तीशरा व्यक्ति आपके बैंक खाते से छेड़खानी की है तो फिर आपको पैसे नहीं मिलेंगे। जैसे - आपके घर का ही कोई व्यक्ति आपके atm से पैसे निकाले हो , या कोई call करके ,आपके बैंक details लेके hacking की हो तो भी पैसे मिलना मुश्किल है।
तो ऐसी स्थिति में आप अपना ATM कार्ड बदल ले , Registered Mobile no . को बदल ले।
और एक Complain Application Branch में जमा कर दें।
Bank Account Se Paise Kat Gaye और नहीं पहुँचने पर Application
सेवा में , -
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - बैंक खाते से पैसे कट जाने और नहीं पहुँचने के सम्बन्ध में।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मैंने 2 दिन पहले दिनांक ( ) को अपने खाते से 10000 रुपये , अकाउंट नंबर (......... ) पे भेजे थे । लेकिन वो पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे है , और मेरे खाते से पैसे काटे जा चुके है।
तो मुझे श्रीमान से अनुरोध है कि कृपया कारन का पता लगाए और उनतक पैसे जल्द से जल्द पहुंचाए। यह राशि उनतक पहुंचना बोहोत जरूरी है। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
तो मुझे श्रीमान से अनुरोध है कि कृपया कारन का पता लगाए और उनतक पैसे जल्द से जल्द पहुंचाए। यह राशि उनतक पहुंचना बोहोत जरूरी है। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस Application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
bank se paise kat gaye lakin nahi pahunchne par application |
मुझे उम्मीद है आपको ये post जरूर पसंद आयी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई जानकारी या कोई प्रश्न है तो हमें comment करके जरूर बताये।
- Mobile Banking Ke Liye Application aur Jankari
- Bank Statement Ki Jankari aur Application
- Bank Me Registered Mobile Change Karne Ke Liye Application
और इस post को जरूर अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों को fb ,watsapp ,twitter पर share करे। ताकि वे भी इन सब fraud से बच सके और अपने खाते को safe रख सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Mobile banking ke liye application
जवाब देंहटाएंMobile Banking ke liye application likh diya hai...Jiska link aapko upar se mil jayegi...
जवाब देंहटाएंSr mera Paisa nhi pahucha hai 30000 lagaya tha money transfer se 20000 pahuch gaya 10000 nhi pahucha please kuchh samadhan bataeye
जवाब देंहटाएंMeine Google pay se 12750 rupya bheja mere account se kat gya magar pahucha nahi hai agle ke account me.. pls koi option btaye
जवाब देंहटाएं