नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Bank Applications c बारे में।
इस post में हम Bank के सभी Applications को आपतक पहुँचाने की कोशिश करेंगे।
यह Bank Application in Hindi का Part -2 है। Bank Application in Hindi के सफलता के बाद मैंने ये उसकी 2nd Part बनाया है।
bank application in hindi |
.
Naye Passbook Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नए पासबुक के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरा बैंक पासबुक (फट /गल गया है / पूरा भर गया है/गुम हो गया है। ) जिसके लिए मुझे नए पासबुक की जरूरत है। हाल ही के दिनों में मुझे पैसों की बोहोत जरूरत आन पड़ी है और फिर नया पासबुक ना होने पर मुझे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे अकाउंट नंबर के लिए नया खाता देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे अकाउंट नंबर के लिए नया खाता देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
new passbook ke liye application |
.
Note :-
यदि आपका पासबुक गल /फट गया है तो , आपसे 20 रुपये तक लिए जायेंगे।
यदि पासबुक भर गया है तो , कोई पैसा नहीं लिया जायेगा।
यदि पासबुक गुम हो गया है तो , उसके लिए आपको FIR थाने में करानी होगी।
Passbook Me Sudhar Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note :-
जब भी आपके बैंक पासबुक में कोई सुधार होगा तो वह आपके आधार कार्ड के के अनुसार ही होगा।
इसीलिए अपने आधार कार्ड का ज़ेरोक्स और original साथ में लेकर जाये।
और यदि आधार कार्ड में भी गलती हो तो पहले आधार कार्ड में सुधार करे फिर पासबुक में।
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - पासबुक में सुधार करने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरे पासबुक में मुझे अपने ( नाम /DOB / पते ) का सुधार अपने आधार कार्ड के अनुसार करना है। जिसके लिए मैंने अपने आधार कार्ड की एक ज़ेरॉक्स प्रति एप्लीकेशन के साथ लगा दी है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में हुई गलती को जल्द से जल्द सुधार दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में हुई गलती को जल्द से जल्द सुधार दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
passbook me sudhar karne ke liye application |
.
Note :-
जब भी आपके बैंक पासबुक में कोई सुधार होगा तो वह आपके आधार कार्ड के के अनुसार ही होगा।
इसीलिए अपने आधार कार्ड का ज़ेरोक्स और original साथ में लेकर जाये।
और यदि आधार कार्ड में भी गलती हो तो पहले आधार कार्ड में सुधार करे फिर पासबुक में।
Application for Correction in Passbook
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- Name/DOB/Address correction in passbook.
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. I want to make correction of my Name/DOB/Address in my passbook. I have attached a copy of my aadhar card for collection.
So, Kindly make correction in Name/DOB/Address. I will be highly thankful to you.
So, Kindly make correction in Name/DOB/Address. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Date-
Date-
Sign -
ATM Se Paise Nahi Nikle लेकिन Account Se Paise Kat Gaye
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ATM से पैसे नहीं निकले लेकिन खाते से पैसे कट जाने के सम्बन्ध में ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
जब मैं atm मशीन से पैसे निकाल रहा था तभी atm मशीन में कुछ गड़बड़ी के कारन पैसे नहीं निकले और वो पैसे मेरे खाते से काट लिए गए है।
यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को मुझे देने के लिए कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Ye bhi padhe:-
Note :-
कई बार ऐसा देखा गया है कि , पैसे तो कट जाते है , लेकिन बाद में फिर return भी आ जाते है। तो आप धैर्य से काम ले।
कई बार मशीन की खराबी की वजह से भी ऐसा होता है। यदि 24 -48 घंटे के बाद भी पैसे return नहीं आते है तो आप complain करे।
और जब आपके साथ ऐसी घटना घटती है ,तब आप उस दिन की तारीख और time याद रखे। क्यूंकि यदि कोई आपका साथ नहीं देता है तो cctv camera आपका साथ जरूर देगा।
बैंक से जुडी और Applications जो आपको मदद करेगी।
तो दोस्तों ये थी वो applications जिसकी जरूरत bank में होती है। यदि आप कोई और application ढूंढ रहे थे जो आपको नहीं मिला तो निचे comment box में उस application का नाम जरूर लिखे।
हम जल्द ही उस application को लिखेंगे।और बैंक के अन्य application के लिए Part- 1 को पढ़े।
Note :-
कई बार ऐसा देखा गया है कि , पैसे तो कट जाते है , लेकिन बाद में फिर return भी आ जाते है। तो आप धैर्य से काम ले।
कई बार मशीन की खराबी की वजह से भी ऐसा होता है। यदि 24 -48 घंटे के बाद भी पैसे return नहीं आते है तो आप complain करे।
और जब आपके साथ ऐसी घटना घटती है ,तब आप उस दिन की तारीख और time याद रखे। क्यूंकि यदि कोई आपका साथ नहीं देता है तो cctv camera आपका साथ जरूर देगा।
बैंक से जुडी और Applications जो आपको मदद करेगी।
- Bank Me Email Address Update Kare
- Bank Se Loan Lene Ki Jankari aur Application
- Fixed Deposit ki Jankari aur Application
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application
- Netbanking Stop Application aur Jankari
- NetBanking Stop/Hold Hone Par Application
- NetBanking Apply Karne Ke Liye Application
- Minor Account To Major Account Jankari aur Application
- Bank Account Se Paise Kat Gaye Lakin Pahunche Nahi To Kya Kare-Kaise Bache With Application
- Jandhan Account Ko General Saving Account Me Change Karne Ke Liye Application
- Joint Account Ko Single Me Convert Karne Ke Liye Application
- Bonafide Certificate Ke Liye Application
- Bank Account Reopen Karne Ke Liye Application aur Jankari
- ATM Unblock Karne Ke Liye Application
- Bank Me Aadhar Link Karne Ke Liye Application
- Transaction Password Ke Liye Application
- Pati Ke Mrityu Ke Baad Pension Ke Liye Application
- KYC Ke Liye Application aur Jankari
- Joint Account Me Death Hone Par Application
- CSP ID Lene Ke Liye Bank Me Application
- Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application aur Jankari
- SMS Alert Band Karne Ke Liye Application
हम जल्द ही उस application को लिखेंगे।और बैंक के अन्य application के लिए Part- 1 को पढ़े।
- Bank Application in Hindi-Bank Ke Sabhi Application Part-1
- Bank Me Registered Mobile No Change Karne Ke Liye Application
- PradhanMantri Ko Application Kaise Likhe
और यदि आपको इन application से कुछ फायदा हुआ हो तो इसे जरूर share कीजिये ताकि और लोगों को भी इस post द्वारा मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Aadaar link
जवाब देंहटाएंBank account sadharan karane ke liye
जवाब देंहटाएंBhai bank mai apne sign karne k koi application hai
जवाब देंहटाएंSign karne aur badalne ke liye application maine pehle hi likha hua hai...
जवाब देंहटाएंAap niche ke link ko copy karke naye page me open kare...
https://www.anekroop.com/2017/10/application-for-signature-change-in-bank.html
Details of recovery in SBI saving A/c application batao
जवाब देंहटाएंBlock Atm Ko activate karne ke liye nahi mila hai sir
जवाब देंहटाएंWah Bank Application Part 1 me hai. Jiska link upar me hai..
जवाब देंहटाएंNice application very helpful
जवाब देंहटाएंVery nice sir
जवाब देंहटाएंMujhe ye application yaad hogya thank you so much sir
Sir aap you tube par hai plzz sir reply me
जवाब देंहटाएंVery nice information.
जवाब देंहटाएंThank You to all...
जवाब देंहटाएंMain Youtube par hoon lakin bohot kam istemaal karta hoon...
Channel Name - Anek Roop
atm card block ho gya hai , unblock krbana h kaise kraye
जवाब देंहटाएंBank me mera paisa h usko phir se mere a/c me Lena h
जवाब देंहटाएंBina ATM card ke bank se Paisa niklane ke format
जवाब देंहटाएंOnline trancfer karne pe kisi dusre par trancfer ho jaye to uski application
जवाब देंहटाएंPlease send me
Paise dusre jagah transfer ho gya h to uske liye maine ek application likha hai jiska link niche hai...
जवाब देंहटाएंhttps://www.anekroop.com/2018/01/dushre-ke-account-me-paise-chale-jane.html?m=1
सर मेरे जीरो बैलेंस वाला अकाउंट है जिसमें मैं हर महीने 10000 का टर्नओवर होता है और मैं इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहा हूं खाता बंद हो जाता है तो मुझे क्या करना होगा
जवाब देंहटाएंloan pura hone pr loan ko closed krne ki application btai sir pleaee
जवाब देंहटाएंPolicy sewayen band karne ke liye
जवाब देंहटाएंSaving account ko salary account me chage krne ke liye application hindi or english
जवाब देंहटाएंSaving account ko salary account me convert karne ke liye application maine likh diya hai jiska link niche de diya hai.
जवाब देंहटाएंAap link ko copy karke new page me open kare
https://www.anekroop.com/2019/10/saving-account-salary-account-sgsp.html?m=1
Aur Policy sewaye band karne ke liye bhi maine application likha hua hai jiska link niche hai.
जवाब देंहटाएंIss link ko copy karke naye page me open kare
https://www.anekroop.com/2019/05/insurance-policy-close-application.html?m=1
Army ka death hona ka bad wife ka name panson chalu ka application
जवाब देंहटाएंDeath hone ke baad pension chalu karne ke liye application maine likh diya hai..Aap uska link upar dekh sakte hai...
जवाब देंहटाएंSBI kiosk banking me 18 years ka hone ke baad usme age lock lag jata hai use unlock krne ke liye application kese likhe
जवाब देंहटाएं18 saal hone ke baad account ko major account me badla jata hai uske liye application maine pahle hi likh diya hai...Jiska link aapko upar post me mil jayega...
जवाब देंहटाएंKiosk banking ke liye - Bank Manager ki jagah CSP Manager likhe...
Sir main bank me date of birth sahi karwane le liye application batye jisme main 17 sal ka tab mager abi main pura 18 ka hugya hu
जवाब देंहटाएंSir reply the link
जवाब देंहटाएंSir creadit card block kaise kiya jaye
जवाब देंहटाएंMere father ki death ho gayi hai. SBI ne bola hai stop pension ke liye application de dein. uska kya formt hoga?
जवाब देंहटाएंhello bhaut hi helpful aapka ye post kya aap iska msword formate upload kar skte hai kya
जवाब देंहटाएं