नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि minor account को major account में कैसे change करते है। और इसके लिए हम application कैसे लिखते है।
Minor Account Kya Hota Hai
Minor Account हम उसे कहते है , जो account 18 साल से कम उम्र के लोगों की होती है।
ऐसे accounts में बोहोत सारी सुविधाएं नहीं दी जाती है। जैसे -Internet Banking , Loan , Credit Card etc .
Major Account Kya Hota Hai
18 साल से अधिक वर्ष के लोगों के account को Major account कहते है। इसमें लाभुक को सारी सुविधाएं दी जाती है।
minor to major bank account |
यदि आप अपने Minor account को Major account में बदलना चाहते है , तो आपको अपना i.d proof (आधार कार्ड , voter कार्ड , driving licence etc )लेकर बैंक जाना होगा और एक KYC Form भरकर जमा करना होगा।
और एक Application भी देना होता है।
Minor Account को Major Account में बदलने के लिए Application -हिंदी।
सेवा में , दिनांक -
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नाबालिक खाते को बालिक (General ) खाते में बदलने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
जब मैंने आपके बैंक में एक नया खाता खोला था ,तब मेरी उम्र 18 साल से कम होने के कारन मुझे नाबालिक खाता दिया गया था। और अब मैं बालिक हो गया हूँ। और अपने नाबालिक खाते को बालिक (General ) खाते में बदलना चाहता हूँ। ताकि बैंक के सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ।
बालिक होने की i.d प्रूफ मैंने एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिया है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे नाबालिक खाते को बालिक खाते में बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
बालिक होने की i.d प्रूफ मैंने एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिया है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे नाबालिक खाते को बालिक खाते में बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Minor Account To Major Account Application - English
minor account ko major me change karne ke liye application |
.
Minor Account To Major Account Application - English
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- For Changing Minor Account To Major Account
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch. When I had opened a bank account in your bank, I was under 18 years old, That's why I got a minor account. Now I am younger than 18 years and want to change my minor account into major. So that I can take advantage of all the features of your bank.
So, Please change my minor account to major. I will be highly thankful to you.
So, Please change my minor account to major. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
Note:-
जब आप बैंक जा रहे हो , तो अपना एक i.d proof जैसे आधार कार्ड , का ज़ेरोक्स copy और original साथ में लेकर जाये।
KYC form यदि भरना होता है ,तो एक Passport size photo भी लेकर जाये।
Minor account जब Major में convert हो जाये , तब आप अपनी सुविधा के अनुसार जरूरी चीजें ले सकते है।
जैसे -Net banking इत्यादि।
आप इस application का photo भी पा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने Minor account को Major में बदल सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी।
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
Note:-
जब आप बैंक जा रहे हो , तो अपना एक i.d proof जैसे आधार कार्ड , का ज़ेरोक्स copy और original साथ में लेकर जाये।
KYC form यदि भरना होता है ,तो एक Passport size photo भी लेकर जाये।
Minor account जब Major में convert हो जाये , तब आप अपनी सुविधा के अनुसार जरूरी चीजें ले सकते है।
जैसे -Net banking इत्यादि।
आप इस application का photo भी पा सकते हैं।
minor account to major bank account application |
.
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने Minor account को Major में बदल सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपको कोई सवाल या कोई सुधाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को और लोगों तक share जरूर करे , ताकि ओर लोगों को भी इसका फायदा मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
jan dhan khate ko major karne ke form
जवाब देंहटाएंJoint account online nahi ho sakta kya
जवाब देंहटाएंHow many days does it take to major a minor account?
जवाब देंहटाएं1 day
हटाएंSaving account to major account kaise kare
जवाब देंहटाएं😊
जवाब देंहटाएं