नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे की netbanking को कैसे stop करते है? और उसके लिए हम application कैसे लिखते है। हम netbanking को stop करने के लिए हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखेंगे , जिससे की आपको और ज्यादा मदद मिल सकेगी।
netbanking deactivate kare with application |
.
Netbanking Stop कैसे करे।
यदि आप netbanking को stop करना चाहते है। तो उसे आप 2 तरीकों से stop कर सकते है।
1. Online
यदि आप online netbanking को stop करना चाहते है तो उसके लिए निचे बताये गए steps को follow करे।
- सबसे पहले आप onlinesbi (sbi के लिए ) में जाये। यदि आपका account दूसरे बैंक में है तो आप अपने बैंक के website में जाये।
- फिर Lock User Access को चुने।
- अब अपना username , account no और mobile no डाले। आपका Netbanking stop हो जायेगा।
2 . Offline ( ब्रांच में जा करके )
यदि आप ब्रांच में जा करके netbanking stop करना चाहते है - तो वो भी आसान है। उसके लिए आपको सिर्फ एक application देनी होती है। जो की मैंने आपके लिए लिख दी है।
Netbanking को बंद करने के लिए Application - हिंदी।
सेवा में , दिनांक ( )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नेट बैंकिंग की सुविधा बंद कराने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा को बंद कराना चाहता हूँ। क्यूंकि अब इसकी जरूरत मुझे नहीं है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा बंद कर दें। इसके लिए हम सदा आपका आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा बंद कर दें। इसके लिए हम सदा आपका आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
- Bank Manager Ko Application Kaise Likhe
- Bank Account Se Paise Kat Gaye Lakin Pahuncha Nahi To Kya Kare
Netbanking Stop/Deactivate Application ⬍ English
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- For Deactivating Internet Banking
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch . And I want to deactivate my internet banking service as I have no any use of it.
So, Kindly deactivate my internet banking service . I will be highly thankful to you.
So, Kindly deactivate my internet banking service . I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप netbanking or internet banking को stop करते है। और उसके लिए application कैसे लिखते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
ये भी जाने :-
यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Ok thanks
जवाब देंहटाएंOk
जवाब देंहटाएं