नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे की joint account को हम single account में कैसे convert करते है और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
यह application हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे ताकि आपको अधिक मदद मिल सके।
तो चलिए अब हम शुरू करते हैं।
joint account to single ke liye application |
Joint Account को हम Single Account में कैसे change करते हैं।
Joint Account को Single Account में convert करना आसान होता है , सिर्फ एक application की जरूरत होती है , और फिर उसका नाम हटा दिया जाता है।
लेकिन अभी SBI में Joint account को Single Account में Convert नहीं किया जा रहा है। ऐसा नहीं है की बाद में नहीं होगा , बाद में आपका joint account single में convert हो जायेगा , लेकिन कुछ समय के लिए यह अभी बंद है।
कई बैंक में यह भी नियम है कि , joint account को single में convert नहीं करते हैं , वो बोलेंगे कि आप अपना account बंद कर ले , फिर से एक नया account open कर ले।
यदि ये service शुरू होगी , joint account को single में convert करने की , तो हम आपको बता देंगे। उसके लिए आप इस website anekroop.com में update रहे।
यह post में उन बैंक वालों के लिए लिख रहा हूँ ,जहाँ पर ये service चालू है। क्यूंकि कई comments आ रहे है इसके application के बारे में। तो चलिए जानते है :-
Joint Account को Single Account में बदलने के लिए Application .
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - जॉइंट खाते को सिंगल में बदलने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरी पत्नी/बेटे और मेरा जॉइंट खाता है , अब मैं इस खाते से अपनी पत्नी/बेटे का नाम हटाना चाहता हूँ , क्यूंकि वह अब यहाँ नहीं रहती/रहता है।
मेरी पत्नी/बेटे की जानकारी नीचे दिया गया है :-
नाम -
उम्र -
मेरी पत्नी/बेटे की जानकारी नीचे दिया गया है :-
नाम -
उम्र -
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे जॉइंट खाते को सिंगल खाते में बदल दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Application To convert Joint Account into Single Account
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- To convert the joint accounts into a single.
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. I and my wife/son have a joint account in your bank, and now I want to remove my wife/son's name from this account because she/he is not living here. The details of my wife/son are given below
Name-
Age-
So, Kindly convert this joint account into a single with my name. I will be highly thankful to you.
Name-
Age-
So, Kindly convert this joint account into a single with my name. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - आपका जिसके साथ joint account है उसका नाम लिखे , इस application में मैंने पत्नी और बेटे का option दिया हुवा हूँ।
तो दोस्तों यह थी जानकारी joint account के बारे में और उसके application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक facebook , twitter , watsapp में share करे , ताकि उन्हें भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे। धन्यवाद।
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - आपका जिसके साथ joint account है उसका नाम लिखे , इस application में मैंने पत्नी और बेटे का option दिया हुवा हूँ।
तो दोस्तों यह थी जानकारी joint account के बारे में और उसके application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये।
- Account Se Paise Kat Gaye Lakin Pahunche Nahi
- ATM Se Paise Nikalte Samay Bijli Chali Gayi
- Cash Deposit Machine Me Paise Dale Par Account Me Nahi Aaya
और इस post को अपने दोस्तों तक facebook , twitter , watsapp में share करे , ताकि उन्हें भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे। धन्यवाद।
Sir ji meri wife ke sath mera joint account hain meri wife first account holder hain but main ban nahi pa raha hu koi procedure bataye Please.
जवाब देंहटाएंBhai ek co operative bank ka application pura Likh Dijiye
जवाब देंहटाएंgood formet
जवाब देंहटाएंसर मेरे पति और देवर ने लोन लिया है ज्वांइट खाता है और मेरे पति की मृत्यु हो गई है और मैं ये खाता अलग करवाना चाहती हूं उसके लिए बैंक मैनेजर को एप्लिकेशं कैसे लिखें प्लीज़ लिखकर बताएं
जवाब देंहटाएंSir niche sign kiska rhega jiska htana hai uska ya apna?
जवाब देंहटाएंPlizz reply me��
apna sign rahega.
जवाब देंहटाएंSir jont account open karne ke kitne dino ke bad use single me convert kar sakte hai
जवाब देंहटाएंPlz sir reply jarur krna
जवाब देंहटाएंKIYA ACCOUNT HOLDER APNA NAME HATBA SAKTA HAI JOINT A/C SE
जवाब देंहटाएंHi
जवाब देंहटाएं