नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम लिखेंगे application - स्कूल से कॉलेज से या कंपनी/office से transfer certificate के लिए। यदि आपको अपने school से college से या office से transfer certificate लेना है तो आप यह post जरूर अंत तक पढ़े।
इसमें हमने English और हिंदी दोनों भाषाओं में application लिखा है। जिससे आपको अधिक मदद मिल सके।
transfer certificate |
सेवा में , दिनांक -
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी BCCL कंपनी में काम करते हैं। कंपनी वाले मेरे पिताजी को दिल्ली ट्रांसफर कर रहे हैं। और हमारा सभी परिवार अब दिल्ली में रहने वाले हैं। मेरी पढ़ाई भी अब वही होगी। इसीलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत है।
मैंने सभी स्कूल के शुल्क(fee ) को पूरा कर दिया है। और अग्रसर पढ़ाई के लिए शिक्षकों से सलाह ले ली है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपया करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
सुमित कुमार
8 वीं - A
12
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Transfer Certificate For School/College
To Date-
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- For Transfer Certificate.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a student of class 8th of your school. My father works in BCCL Company. The Company is transferring my father to Delhi. And now my all family are going to Delhi. My studies will now be in Delhi. That's why I need a Transfer Certificate.
I have cleared my all dues. And have taken advice from teachers for my future studies.
Now, I request you to please give me the transfer certificate. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Sumit Kumar
8-A
12
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Company /Office से Transfer Certificate के लिए Application.
सेवा में , दिनांक -
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (बोकारो ),
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। मेरा सभी परिवार कलकत्ता में रहते हैं। और मुझे हाल ही में पता चला कि इस कंपनी का नया ब्रांच कलकत्ता में खुल रहा है। तो मेरी इक्षा है कि मैं कलकत्ते में रहकर ही इस कंपनी के लिए कार्य करूँ। और साथ -साथ मैं अपने माता -पिता की भी सेवा कर सकूंगा।
इससे नए स्टाफ को मेरे अनुभव से मदद भी मिलेगी , और मैं अपने परिवार के साथ भी वक़्त गुज़ार पाऊँगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Application For Transfer Certificate from Company/Office
To Date-
The Manager,
TATA Steel (Jamshedpur),
Sub:- For Transfer Certificate.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a junior engineer of your company. My family lives in Kolkata, and I recently found out that our company is going to open a new branch in Kolkata.
So, I want to live in Kolkata with my family and do work for the company.
My experience will help new staff. And I will also be able to spend time with my family.
So, Please give me the transfer certificate to Kolkata. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Sumit Kumar
Junior Engineer
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों यह थी जानकारी , transfer certificate के application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह जरूर मदद करेगी।
- Company Me Huyi Galti Ke Liye Application
- School Ke Dauran Ghar Jane Ke Liye Application
- Bank Statement Ki Jankari aur Application
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsap में share करे। ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
12the class ki tc college me jama Karana he to uske liye application chahiye thi
जवाब देंहटाएंTosu class 8
जवाब देंहटाएंOk
जवाब देंहटाएंSir mujhe ncc ka transfer lattar chahiye
जवाब देंहटाएंPlzzz sir it's urgent
जवाब देंहटाएं