नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि हमारा atm कार्ड block हो जाता है तो उसे unblock कैसे करेंगे और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
Atm कार्ड से सम्बंधित जानकारी आपको इस post में मिलेगी। आपका account किसी भी बैंक में हो आप इस application का इस्तेमाल कर पाएंगे।
atm card unblock kare |
यदि आपका atm कार्ड गलत pin डालने के वजह से block हुआ है तो वह अपने आप अगले 24 से 48 घंटो में unblock हो जायेगा।
और यदि आपने खुद phone से , net banking से या बैंक में जाकर अपना atm कार्ड block करवाया है तो फिर से वह unblock नहीं हो पायेगा।
इसके लिए आपको नया atm कार्ड लेना होगा।
यह नियम sbi का है। यदि आपका account दूसरे बैंक में है तो आप अपने बैंक में जाकर पता करे या tollfree नंबर से पता करे।
ATM कार्ड Unblock करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ATM फिर से चालू करने के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/ख़राब/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना atm कार्ड फिर से चालू कराना है।
जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।
जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे atm कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया atm कार्ड देने की कृपा प्रदान करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Application to Unblock ATM Card
To,
The Branch Manager,
State Bank Of India, Dhanbad
Sub - To renewal my atm card
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a customer of your bank, My atm card has blocked/expired. So, I want to renewal my atm card.
So, please give me ( Rupay, Master Card, Visa) atm card. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Sumit Kr.
A/c
Mb-
Date -
Sign-
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
.
Application to Unblock ATM Card
To,
The Branch Manager,
State Bank Of India, Dhanbad
Sub - To renewal my atm card
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a customer of your bank, My atm card has blocked/expired. So, I want to renewal my atm card.
So, please give me ( Rupay, Master Card, Visa) atm card. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Sumit Kr.
A/c
Mb-
Date -
Sign-
यदि आप अपने atm कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं। आप अपने बैंक के customer care नंबर पर फ़ोन करके , net banking द्वारा या ब्रांच में जाकर भी अपना atm ब्लॉक करा सकते हैं।
ATM कार्ड ब्लॉक कब कराये।
जब कोई आपके atm का गलत इस्तेमाल कर रहा हो और आपको पता भी ना हो तो ऐसी स्थिति में आपको अपना atm कार्ड ब्लॉक करा देना चाहिए।
मेरे साथ भी ऐसा हुआ है , कोई मेरे atm से online shopping कर रहा था तभी , मेरे mobile में otp आया -
otp कुछ इस प्रकार का था - otp 587496 for titan watch from your debit card ending ***
तब मैंने तुरंत customer care को फ़ोन करके पूछा कि कौन मेरा atm इस्तेमाल कर रहा है और फिर उस atm को बंद कर दिया।
मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ था क्यूंकि मैंने कई websites पे अपना atm कार्ड का details दिया हुआ था , उसमे से किसी ने मेरे privacy को लीक कर दिया। तब से मैं 2 बैंक account रखता हूँ। अलग -अलग बैंक के।
एक बैंक अकाउंट में कम पैसे रखता हूँ और उसी से online shopping करता हूँ। और एक बैंक account का details मैं कभी किसी को नहीं देता।
Note :- अपना atm कार्ड ब्लॉक करा लेने के बाद आपको एक नंबर मिलेगा - उसको आपके registered मोबाइल में भेजा जायेगा। और जब आप नया atm के लिए apply करने जाएंगे तब आपसे यह नंबर पूछा जायेगा।
तो दोस्तों यह थी जानकारी atm unblock करने के application के बारे में , atm कार्ड ब्लॉक करने के बारे में और atm से सम्बंधित कुछ जानकारी। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
- ATM Pin Bhool Jane Par Kya Kare
- Cash Deposite Machine Me Paise Phans Gaye-To Kya Kare
- Bank Ke Sabhi Documents Kho Jane Par Kya Kare
और इस post को अपने दोस्तों , relations में share करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Account hold
जवाब देंहटाएंमहाशय ,
जवाब देंहटाएंसविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मेरा पुराना ATM कार्ड बंद/ख़राब/अवधि समाप्त हो गया है इसीलिए मुझे अपना atm कार्ड फिर से चालू कराना है।
जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।
Mst
जवाब देंहटाएं