Bank में Aadhar Card Link करने के लिए Application


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में यदि हमें अपना आधार कार्ड link करवाना है तो उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
मैंने इससे पहले भी बैंक में आधार कार्ड link करने की जानकारी दी थी। कि कैसे आप बैंक में अपना आधार कार्ड link कर पाएंगे। यदि आप ने नहीं पढ़ा है तो इसे जरूर एक बार पढ़े।


bank me aadhar card link karne ke liye application
bank me aadhar card link karne ke liye application


Bank में Aadhar Card Link करने के लिए Application

सेवा में ,                                                                                        
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - आधार कार्ड लिंक करने के लिए  । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
 मुझे अपने खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना है , जिससे की मेरा खाता और भी सुरक्षित हो जाये ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के साथ मेरा आधार कार्ड का नंबर जोड़ दे ।    इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आधार कार्ड  नंबर:-

आपका विश्वासी

  नाम           - (अपना नाम लिखे )
  A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
 दिनांक         -    
     (Sign करें )

आप इस application की फोटो भी देख सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।

aadhar card link karne ke liye application




Note :- Bank में Aadhar Card Link करने के लिए

आज के समय में आधार कार्ड को link करवाना बोहोत जरूरी हो गया है। इससे आपका account safe हो जाता है , और आप इससे कई सारे सरकार के आयोजना के फायदे भी ले पाएंगे।
मैंने पहले भी इसके फायदे के बारे में बता चुका हूँ। आप इसे नीचे में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं।


तो दोस्तों यह थी जानकारी आधार कार्ड link करने के application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद। 

Share this

8 टिप्‍पणियां

  1. Bob please sir my account to mobile no link please link this my account no and aadhar cards'

    जवाब देंहटाएं
  2. सेवा में ,
    श्रीमान शाखा प्रबंधक
    (बैंक का नाम , पता )
    विषय - आधार कार्ड लिंक करने के लिए ।
    महाशय ,
    सविनय निवेदन है कि मैं (शिवम कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
    मुझे अपने खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना है , जिससे की मेरा खाता और भी सुरक्षित हो जाये ।
    अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के साथ मेरा आधार कार्ड का नंबर जोड़ दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

    आधार कार्ड नंबर:-840103082540

    आपका विश्वासी बैंक user

    नाम शिवम कुमार )
    A /C no. 33343989634 )
    मो 6200643507 )
    दिनांक 06/01/2022 -
    (Sign करें )

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon