नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे credit card के बारे में। और जानेंगे कि credit कार्ड को बंद करने के लिए application कैसे लिखते है।
आपको credit card कब बंद करना चाहिए ?
credit card को बंद करने का process क्या है ?
कितने तरीकों से हम credit कार्ड को बंद कर सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते हैं कि credit card को बंद कैसे करना है।
credit card kaise band kare |
- यदि आपके पास एक से ज्यादा credit card है तो आप उसे बंद कर दे।
- बैंक यदि ज्यादा palanty लगाते हैं तो उस बैंक का credit card बंद कर देना चाहिए।
- बैंक का interest rate बढ़ गया है , तो आप credit card को बंद कर दे।
- यदि आप अपने credit card का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर दें।
- यदि आपके पास 2 credit card है और एक को बंद करना चाहते हैं - तो जिसमे lowest credit limit है उसे बंद कर दें।
*ATM Pin Bhool Jane Par Aise Wapas Paye
Credit Card को बंद करने का process क्या है ?
- यदि आप अपना Credit Card बंद करना चाहते हैं तो due amount को जमा कर दें। यदि आप चेक से जमा कर रहे है तो 10 दिन के बाद अगला process करें।
- जो है कंपनी को call करने का। जिसका नंबर आपको credit card के पीछे मिल जायेगा।
- call करके कहे की मुझे अपना credit card बंद करवाना है। और reference no. ले लीजिये।
- फिर email करिये credit card के कंपनी को और कहिये की मुझे अपना cancellation report दे दीजिए। email में अपना reference no दे दीजिये।
- अब बैंक में भी एक application दे दीजिये। Application मैंने निचे लिख दिया है। application देने के बाद बैंक से Acknowledgement letter ले लीजिये।
- 7 दिन के अंदर एक cancellation phone आएगा। जिसमे बताया जायेगा कि आपका credit card cancel हो गया है।
- अब जो सबसे जरूरी है - बैंक से NOC और No Dues Certificate ले लेना है। इसे आप हमेशा संभाल कर रखे। नहीं तो बाद में कोई झमेला हो सकता है।
- कई लोगों को 4-5 साल बाद बैंक वाले कहते है कि आपका credit card का due रह गया था , जो अब 50 हज़ार , 60 हज़ार हो गया है। इसीलिए आप NOC और No Dues Certificate ले लें।
- और फिर अपना credit card तोड़ के फ़ेंक दें।
Credit Card बंद करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - क्रेडिट कार्ड की सुविधा बंद करने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे अपने खाते से अपना क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद करना है। इसकी जरूरत अब मुझे नहीं है। क्रेडिट कार्ड का ज़ेरोक्स कॉपी मैंने एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप खाते से जुड़े क्रेडिट कार्ड को बंद कर दें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप खाते से जुड़े क्रेडिट कार्ड को बंद कर दें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी देख सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
- Checkbook Issue Karne Ke Tarike
- Cash Deposit Me Paisa Jama Kiye Par Account Me Gaya Nhi
- Bank Ke Sabhi Documents Kho Jane Par Paise Nikale
- Ram Mandir Ka Mudda Aise Hal Hoga
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों से share करे और अपने watsapp और facebook में भी share करे। ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Meri credit card se double payment ho gai he muje application likhna he kese likhu plzzz. Help me
जवाब देंहटाएं