नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Gas Connection या Agency transfer करने के बारे में। हम जानेंगे कैसे हम gas connection को एक ही city में transfer करते है। Gas connection को दूसरे city,state में कैसे transfer करते है। Same gas agency में transfer करने के लिए क्या करे , दूसरे gas agency में transfer करने के लिए क्या करे।
तो आप इस post को अंत तक पढ़े , आपको Gas connection से related सभी जानकारी मिल जाएगी।
gas connection transfer kare |
.
Gas Connection को same city में कैसे transfer करे। यदि आप अपने gas connection को same city में transfer करना चाहते है , same city में आप अपना घर बदल रहे है ,या same city में आपके 2 घर है तो उसके लिए यह जानकारी है। जैसे Ranchi के अंदर किसी के 2 घर हो और वह अपने दूसरे घर में gas connection transfer करवाना चाहता हो। या हो सकता है कि gas का store ही सामने में खुल गया हो।
इसके लिए process कुछ इस प्रकार है।
Step -1
- जिस agency से आपने gas connection लिया है वहाँ पर जाये। जैसे Indane , HP ,भारत इत्यादि।
- Gas Connection लेते समय जो पासबुक आपको मिला था उसको लेकर के जाये।साथ में आधार कार्ड और 2 photo भी।
- जिसके नाम पर gas connection है उनको ही जाना है।
- जाने के बाद आपको Transfer Submission का Vaucher लेना है।
- इसके लिए आपसे Rs. 88.50 लिए जायेंगे। और बस आपका transfer request submit हो जायेगा।
- अब इस Transfer Submission Vaucher को लेकर नए Gas Agency के पास आपको जाना है। जहां से आपको नया connection लेना है। और submission vaucher को जमा करना है।
- अपने साथ आपको - Proof of Address , Identity card , आधार कार्ड , Account detail( पासबुक ) , KYC , और 2 passpor size photo लेकर के जाना है।
- वहाँ भी आपसे Rs.88.50 लिए जायेंगे।
Gas Connection को दूसरे City/State में Transfer कैसे करे।
यदि आप एक शहर से दूसरे सहर shift हो रहे है , और अपना gas connection transfer करवाना चाहते है जैसे कोई रांची से जमशेदपुर shift हो रहा हो। तो उसके लिए यह जानकारी है।
इसके लिए process कुछ इस प्रकार है।
Step -1
- जिस agency से आपने gas connection लिया है वहाँ पर जाये। जैसे Indane , HP ,भारत इत्यादि।
- Gas Connection लेते समय जो पासबुक आपको मिला था उसको लेकर के जाये।आधार कार्ड ,photo भी।
- जिसके नाम पर gas connection है उनको ही जाना है।
- और अपने साथ cylinder ,gas चूल्हा जो मिला था उसको भी लेकर के जाये।
- जाने के बाद आपको Transfer Termination Vaucher दिया जायेगा।
- इसके लिए आपसे Rs. 88.50 लिए जायेंगे।
- Security amount चूल्हा और cylinder का आपको वापस कर दिया जायेगा।
- और बस आपका transfer request submit हो जायेगा।
- अब इस Transfer Termination Voucher को लेकर नए Gas Connection के पास आपको जाना है। जहां से आपको नया connection लेना है। और Transfer vaucher को जमा करना है।
- अपने साथ आपको - Proof of Address, Identity card, आधार कार्ड , Account detail (बैंक पासबुक ) , KYC, और 2 passport size photo लेकर के जाना है।
- वहाँ भी आपसे Rs.88.50 लिए जायेंगे।
- और आपको security money जमा करना है, cylinder और चूल्हे के लिए।
- और बस आपका gas connection other cities या state में transfer हो जायेगा।
यदि आप अपना gas agency transfer करना चाहते है -जैसे - indane से भारत में , या hp से indane में , जिससे आपको अच्छी सुविधा मिल रही हो तो आप कर सकते है।
इसके लिए फिर से वही आपको 2 steps follow करने है। आप चाहे तो इसे online भी transfer कर सकते है।
इसका process क्या है ? उसके लिए जानकारी दी गई है।
Step -1
- जिस agency से आपने gas connection लिया है वहाँ पर जाये। जैसे Indane , HP ,भारत इत्यादि।
- Gas Connection लेते समय जो पासबुक आपको मिला था उसको लेकर के जाये।आधार कार्ड ,photo भी।
- जिसके नाम पर gas connection है उनको ही जाना है।
- और अपने साथ cylinder ,gas चूल्हा जो मिला था उसको भी लेकर के जाये।
- जाने के बाद आपको Transfer Vaucher दिया जायेगा।
- इसके लिए आपसे Rs. 88.50 लिए जायेंगे।
- Security amount चूल्हा और cylinder का आपको वापस कर दिया जायेगा।
- और बस आपका transfer request submit हो जायेगा।
- अब इस Transfer Voucher को लेकर नए Gas agency के पास आपको जाना है। जहां से आपको नया connection लेना है। और Transfer vaucher को जमा करना है।
- अपने साथ आपको - Proof of Address, Identity card, आधार कार्ड , Account detail (बैंक पासबुक) , और 2 passport size photo लेकर के जाना है।
- वहाँ भी आपसे Rs.88.50 लिए जायेंगे।
- और आपको security money जमा करना है, cylinder और चूल्हे के लिए।
- और बस आपका gas connection दूसरे agency में transfer हो जायेगा।
और यदि आपको online gas agency transfer करना है तो वह भी आप कर सकते है। जिसके लिए मैंने website का नाम नीचे दे दिया है। आप इस website में जाकर अपना gas agency transfer कर सकते है। mylpg.in .
तो दोस्तों यह थी जानकारी gas connection transfer करने के बारे में , मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये।
- Gas Connection Transfer Karne Ke Liye Application
- America jana hai kamane-jane waha ki salary
- Google Me Search Karke -Apne manpasand Naukri kare
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon