नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज मैं आपको mobile banking के बारे में कुछ सुझाव देना चाहता हूँ। mobile banking कैसे करना है ? यह तो सभी जानते है। मैं आपको कुछ नया बताने वाला हूँ जो की बोहोत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। यदि आप mobile banking का इस्तेमाल करते है या mobile banking के लिए apply करना चाहते है तो आप इसे जरूर अंत तक पढ़े।
mobile banking activation |
मोबाइल बैंकिंग यदि आप लेना चाहते है तो आप इसे आसानी से ले सकते है। आप online और offline दोनों तरीकों से apply कर सकते है।
यदि आप SBI के customer है तो SBI Freedom App को download कर ले और वहाँ से आप इसके लिए apply कर सकते है।
Apply करने के लिए आप अपने पास passbook साथ में रखे और mobile भी।
इसका process इस प्रकार है। मोबाइल बैंकिंग कैसे करे।
App को open करे > Register में जाये > Obtain User ID >ok
फिर आपके registered mobile no में User Id और Mpin आ जायेगा।
उस User Id और Mpin को App में डालना है और एक नया Mpin आपको डालना होगा।(नया Mpin में Albhabet और No दोनों होने चाहिए , ) और इसे आप कही पर लिख ले , इसकी आपको हमेशा जरूरत पड़ेगी। अब change के ऊपर click कर दे।
बस हो गया आधा process. अब आपके mobile में एक TID No आएगा जिसे आपको ATM, Branch, Internet Banking के द्वारा Activation करना होता है।
ATM से (Mobile Banking ) कैसे Activation करे।
- अपना कार्ड Swipe करे > Mobile Registration >Mobile Banking में जाये।
- फिर Registration > अपना mobile no डाले > Yes कर दे।
- फिर आप check करे अपने mobile no को >फिर confirm के ऊपर click कर दे।
- आपके mobile में एक conformation message आएगी और आपका mobile banking activate हो जायेगा।
Internet Banking से TID No.(Mobile Banking ) कैसे Activation करे।
- Login >eServices > SBI Freedom (left side होगा ) > अपना account चुने > Submit करे।
- Mobile Banking User Id डाले और Mobile No डाले। > Continue
- अब अपना Profile Password डाले > Submit
अब Registration Successful लिखा आएगा। अब आप अपने mobile से App को open करेंगे तो वह open हो जायेंगे और फिर आप Mobile Banking का लाभ ले पाएंगे।
Branch से TID No.(Mobile Banking ) कैसे Activate करे।
यदि आप Branch से बचे हुए half process को पूरा करना चाहते है तो वह भी आसान है। इसके लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाये।
और वहाँ पर Mobile Banking का form ले और एक Application
जो Application मैंने नीचे लिख दिया है। साथ में पहचान के लिए अपना passbook भी साथ में ले करके जाये।
Mobile Banking के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय -मोबाइल बैंकिंग शुरू करने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चालू कराना चाहता हूँ।जिससे की मैं इस सुविधा का लाभ ले सकूँ। मैंने आधा फॉर्म SBI Freedom से भर दिया है। जिसका TID है - ( ...... )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जोड़ दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा जोड़ दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस image का photo भी देख सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी mobile banking activation के बारे में और उसके application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करे।
और इस post को अपने दोस्तों तक share करे , ताकी उन्हें भी इस जानकारी से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
- Bank Ke Sabhi Application Hindi Me
- Jandhan Account Ko Saving Me Change Kare
- ATM Ka Pin Bhool Jane Par Kya Kare
और इस post को अपने दोस्तों तक share करे , ताकी उन्हें भी इस जानकारी से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
I am sbi Saving account holder My net banking has a problem No account mapped for this username So Send me a application for this problem
जवाब देंहटाएंSir mera account Canara Bank me he mjhe net banking chalu karni he kese hogi bataye
जवाब देंहटाएंtake into consideration the direct of prudential management of banks along global best practice
जवाब देंहटाएं- take into consideration both now and again site bank reviews to build RBZ's Banking Supervision work and
- upgrade contest, advancement and further develop administration to people in general from banks. Wiliams Loans London Interest Only Lifetime Mortgage