नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे police station में application देने के बारे में। यदि किसी के घर में चोरी होती है , तो उसकी जाँच के लिए आप police अधिकारी को application कैसे लिखेंगे ? जिससे की police वाले action ले सके। उसके बारे में आज का ये post है।
हम application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे पढ़े।
ghar me chori hone par police station me application |
.
घर में चोरी होने पर जाँच हेतु Police Station में Application सेवा में ,
श्रीमान थाना प्रबंधक
नावाडीह (बोकारो )
विषय :- घर में चोरी होने के सम्बन्ध में।
महोदय ,
मैं एक रिपोर्ट दर्ज करना चाहता हूँ कल रात 12 बजे की जब हम सभी घर से सदस्य सो रहे थे तब चोरों ने अपनी औजार से दरवाजे में लगे ताले को तोडा और घर में घुस गए।
उन्होंने अलमारी में रखे 50,000 रुपये चोरी कर लिए और साथ-साथ 2 लाख के गहने भी ले गए। कुछ घर के सामान भी चोरी करके ले गए जिनमे मेरी घडी ,लैपटॉप ,टीवी और कूलर भी सामिल है।
इस सम्बन्ध में हमें किसी पर सक नहीं है लेकिन कोई आस-पास का ही व्यक्ति आभाष होता है।
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप हमारे घर में आकर जाँच करे और चोरों का पता लगाकर हमारे सामान को वापस मिलने में हमारी मदद करे। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
महेश प्रसाद
स्थानीय निवासी,नावाडीह।
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Application In Police Station On Theft In The House
To,
The Station Officer,
Nawadih Police Station
Bokaro,
Sub- Regarding theft in my house.
Sir,
I seek to lodge a report that last night burglars entered my house when all were fast asleep.
They broke open the door bolted from inside and have stolen goods and money about Rs. 50000/-
We could know of this in the morning when we woke up and found our several articles including the
Philips cooler, a suitcase containing valuable clothes and some jewelry, a wristwatch
etc. missing.
In this connection we suspect nobody. I would request you to visit the site and draw your
own conclusion to trace the culprits and recover the goods stolen.
An urgent action to investigate the matter is solicited.
Yours faithfully,
Mahesh Prasad
Nawadih
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
.
Note:- यदि आपके घर में चोरी होती है तो लिखित application जरूर दे। और साथ में अलग-बगल व्यक्ति के भी उसमे हस्ताक्षर करा ले, गवाह के रूप में। इसके बाद ही पुलिस action लेगी। और एक सलाह देता हूँ कि घर के किसी भी चीज को छुवे नहीं और ख़ास उस चीज को ना छुए जहां चोरी हुयी है।
इससे चोर के हाथ के निसान मिट सकते है।
आप इसे भी जरूर पढ़े :-
तो दोस्तों यह थी जानकारी - चोरी होने पर application देने की। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और हमारे इस post को और लोगों तक share करे। आप इसे अपने facebook , watsapp में भी जरूर share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Mobile chori hone ki bhi application bnaye bhot imp hai!
जवाब देंहटाएं
हटाएंuske liye bhi application hai :-
https://www.anekroop.com/2019/06/mobile-chori-hone-par-application.html