नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि driving licence में यदि हमें address change करना है तो हम कैसे करेंगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।
हम application हिंदी में लिखेंगे जिससे सभी को मदद मिल सके।
driving licence me address change kare |
.
Driving Licence में Address कैसे Change करे। यह आप online और offline दोनों तरीकों से कर सकते है।
online के लिए - https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice5/stateSelection.do
मैंने ऑनलाइन के लिए ऊपर link दे दिया है। आप इसे नए page में open करे और फिर directions को पढ़कर अपना address change कर सकते है।
और यदि आप offline अपना address change करवाना चाहते है तो परिवहन मंत्रालय में जाकर address proof और application देकर अपना driving licence का address change करवा सकते है।
- Gas Connection Transfer Karne Ke Liye Application
- Joint Account Ko Single Me Convert karne ke liye Application
Driving Licence में Address Change करने के लिए Application
सेवा में , दिनांक
श्रीमान मैनेजर साहब
परिवहन मंत्रालय , पता
विषय - अपना पता बदलने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना चाहता हूँ। पिताजी की ट्रांसफर होने पर हम सहपरिवार कलकत्ता में आ चुके है इसीलिए हमें नया पता अपने ड्राइविंग लाइसेंस में जोड़ना है।
पते के प्रमाण के लिए हमने बिजली के बिल की रसीद एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दी है।
पते के प्रमाण के लिए हमने बिजली के बिल की रसीद एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दी है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे नए पते को हमारे ड्राइविंग लाइसेंस में जोड़ दे। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
नया पता -
नया पता -
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
Note :- जब भी अपना पता बदलने के लिए मंत्रालय में जाये तो एक address proof और आधार कार्ड , driving licence साथ में लेकर के जाये और उसका ज़ेरोक्स भी।
पता online update होता है तो इसमें देरी नहीं लगती। 1 दिन में ही नया पता चढ़ जाता है।
तो दोस्तों यह थी जानकारी driving licence के application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करे। हमारे website को Subscribe करे। धन्यवाद।
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
Note :- जब भी अपना पता बदलने के लिए मंत्रालय में जाये तो एक address proof और आधार कार्ड , driving licence साथ में लेकर के जाये और उसका ज़ेरोक्स भी।
पता online update होता है तो इसमें देरी नहीं लगती। 1 दिन में ही नया पता चढ़ जाता है।
- Hindi Me Application Likhna Sikhe
- Bhagwan Aur Devi-Devta Me Antar
- Bina bank kagaj ke bank se paisa nikale
तो दोस्तों यह थी जानकारी driving licence के application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करे। हमारे website को Subscribe करे। धन्यवाद।
Online site Kya hai
जवाब देंहटाएंupar me uska link diya to hai....
जवाब देंहटाएं