नमस्कार दोस्तों आपका Anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे atm के new pin के बारे में । यदि आप atm का new पिन मंगवाना चाहते हैं तो आप कैसे उसे मंगवा सकते हैं और उसके लिए application हम कैसे लिखेंगे।
उससे पहले यदि आप अपना atm पिन भूल गए हैं - और उसके लिए new atm pin मंगवाना चाहते हैं तो यह post पढ़े -Atm Pin भूल जाने पर जानकारी
तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि atm का new pin कैसे मंगवाते हैं?
Atm ke new pin ke liye kya kare |
ATM का NEW Pin कैसे मंगवाये ?
Atm का new पिन आप घर बैठे भी मंगवा सकते हैं और बैंक में जाकर भी मंगवा सकते हैं।
यदि आप घर बैठे अपना atm का new पिन मंगवाना चाहते हैं तो अपने बैंक के customer care अधिकारी से बात करके मंगवा सकते हैं । यदि आप sbi के customer हैं तो उसका tollfree नंबर है 18004253800
इस नंबर पर आप कॉल करके कहे कि हमको अपना एटीएम का नया पिन मंगवाना है।
और यदि आप बैंक में जाकर अपना atm का नया pin मंगवाना चाहते हैं तो वह भी मंगवा सकते हैं। उसके लिए आपको एक application देना होगा।
ATM के New Pin के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - एटीएम के नए पिन के लिए।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मेरा पुराना ATM कार्ड का पिन मुझे नही प्राप्त हुआ है/ भूल गया हूँ/ सभी जान गए हैं इसलिए मुझे नए एटीएम के पिन के लिए आवेदन करना है। मैं चाहता तो एटीएम में जाकर नया पिन प्राप्त कर सकता था लेकिन बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बंद हो चुका है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे atm कार्ड के लिए नए पिन के लिए आवेदन स्वीकार करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस Application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट- ATM के नए पिन मिलने में 15 दिनों तक का समय लग सकता है और आपसे इसके लिए 50 रुपयों तक चार्ज किये जा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम के नए पिन के बारे में और उससे संबंधित APPLICATION के बारे में । मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमे comment करके जरूर बताएं।
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक मदद पहुंच सके।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत बोहोत धन्यवाद।
- Atm Renewal करने के लिए Application और जानकारी
- Atm Unblock करने के लिए Application और जानकारी
- बैंक के सभी documents खो जाने पर क्या करें
- Atm Pin भूल जाने पर जानकारी
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक मदद पहुंच सके।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon