नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में sms alert बंद करने के लिए Application कैसे लिखते हैं ? और हम sms alert को कैसे और कितने तरीकों से बंद कर पाएंगे।
इस Application की request Anurag जी ने की है।
sms alert kaise band kare |
मैं अनुराग जी को धन्यवाद करना चाहता हूँ जिससे की ओर लोगों को भी मदद मिलेगी।
तो चलिए अब हम SMS alert के लिए Application लिखते हैं और कुछ जानकारी भी जानते है।
SMS Alert से सम्बंधित जानकारी।
यदि कोई व्यक्ति अपने अकाउंट से पैसों की लेन-देन करता है तो उसकी जानकारी SMS के रूप में उसके Registered mobile पर चली जाती है। इसी को SMS alert कहते हैं।
SMS अलर्ट के बोहोत फायदे हैं तो कुछ नुक्सान भी है।
यदि कोई व्यक्ति SMS alert को बंद करवाना चाह रहा है इसका मतलब है कि यह सुविधा उसका नुकसान कर रही है। तो यह इस प्रकार आपका नुकसान कर सकती है।
- यदि आपका मोबाइल कोई ओर के पास चला जाता है तो वह आपके अकाउंट के पैसों के बारे में जान लेगा।
- यदि आपका मोबाइल कही गुम गया है तो आप इसे जरूर बंद करवा दे नहीं तो वह आपके लेन देन के बारे में जान जायेगा और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
- यदि आप अपनी पैसों की जानकारी को गुप्त रखना चाहते हैं तो इसे जरूर बंद करवा दे।
- यदि आपका joint account है और आप नहीं चाहते कि दूसरे को लेन-देन की जानकारी पहुंचे तो आप इसे बंद कर दें।
- SMS alert के लिए बैंक वाले साल में 50-100 रुपये तक charge करते हैं। इसे बंद करने पर आपके 100 रुपये तक बच सकते हैं।
SMS Alert कैसे बंद करें।
यदि आप SMS alert को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लिखित Application बैंक में देनी होगी जिसके बाद वह आपके नंबर पर SMS नहीं भेजेगी।
यदि आप internet banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे अपने घर से ही बंद कर सकते हैं। जिसका process है।
eservices> sms alert service > select account > proceed
अब alert details को off कर दे (जिसके लिए आप sms नहीं चाहते जैसे -debit card , cheque )
अब update के ऊपर click कर दें।
आप यदि 5000 रुपयों से अधिक लेन -देन की डिटेल्स को बंद करवाना चाहते है तो वह भी कर सकते हैं।
SMS Alert बंद करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - SMS अलर्ट बंद करने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ SMS अलर्ट की सुविधा को बंद कराना चाहता हूँ। मैं अपनी पैसों की जानकारी को गुप्त रखना चाहता हूँ जिससे की कोई मेरे अकाउंट के पैसों के बारे में ना जान पाए और मेरा अकाउंट सुरक्षित रहे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते से SMS अलर्ट की सुविधा को जल्द से जल्द बंद कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते से SMS अलर्ट की सुविधा को जल्द से जल्द बंद कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक ( )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक ( )
(Sign करें )
आप इस Application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - SMS Alert बंद करने में आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है जिसकी जानकारी नीचे के लिंक से आपको मिल जाएगी।
(coming soon )
तो दोस्तों यह थी जानकारी SMS Alert बंद करने के लिए और उसके बारे में application के लिए। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। इसे facebook ,watsapp में भी शेयर करें ताकि ओर लोगों को भी मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत -बोहोत धन्यवाद।
आप इस Application का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note - SMS Alert बंद करने में आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है जिसकी जानकारी नीचे के लिंक से आपको मिल जाएगी।
(coming soon )
तो दोस्तों यह थी जानकारी SMS Alert बंद करने के लिए और उसके बारे में application के लिए। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
- Checkbook Kaise Issue Kare
- Online Pareshani hone par yahaan complain kare
- Bank Account Se Paise kat gaye aur Nahi Pahunche to Kya kare
- Bank Ke Sabhi Documents Kho Jane Par Kya Kare
और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। इसे facebook ,watsapp में भी शेयर करें ताकि ओर लोगों को भी मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत -बोहोत धन्यवाद।
Sms karke kese bund kare
जवाब देंहटाएं