नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आधार कार्ड में नाम/DOB/Address change करने के बारे में और जानेंगे कि आधार कार्ड में नाम/DOB/Address change करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितने तरीकों से हम आधार कार्ड में नाम/DOB/Address change कर सकते हैं और उसका क्या process है।
तो यदि आप भी अपने आधार कार्ड के नाम को सुधारना चाहते हैं तो आपको यह post अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
aadhar card me correction kare |
आप online और offline दोनों तरीकों से आधार कार्ड में अपने नाम/DOB/Address का सुधार कर सकते हैं। नाम बदलना हो या surname में कोई गलती हो गयी हो या नया नाम आधार कार्ड में जोड़ना हो तो आप उसे कर पाएंगे।
Online आधार कार्ड में नाम/DOB/Address change करने का process
(अभी online सिर्फ address में सुधार हो रहा है , यदि आप address update करना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़े नहीं तो एप्लीकेशन देकर निजी आधार केंद्र में जाकर correction करा लें। )
सबसे पहले आप इस website में जाये। https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html
- Apna aadhar card no. dale> /captcha bhare > submit
- OTP dale>> Login kare.
- अब अपना सही Address लिखें जिसे आपको सुधारना है।
- I confirm>> Proceed
- Identity Proof दे जिसमे आपका सही Address हो जैसे - voter card , pan card .
- BPO चुने >> Aagis >> Submit
अब आपका Address 15 दिनों के अंदर सुधारा जायेगा।
Offline आधार कार्ड में नाम /DOB/Address change करने का Process
यदि आप आधार सेंटर में जाकर आधार में नाम /DOB/Address change करवाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं इसके लिए आपको एक application , identity proof copy , और 25 से 30 रुपये तक charge किये जा सकते हैं।
Identity proof जैसा की मैंने पहले भी बता दिया है कि जिसमे आपकी सही जानकारी हो वही देना है जैसे आपको अपने नाम में सुधार करना है और आपके pan card में नाम सही है तो आप pan card का फोटो कॉपी दें।
- Aadhar Card Se Ho Rahe Durupayog Ke Bare Me Jane
- ATM Pin bhool Jane Par Kya Kare
- Checkbook Issue Kare Ghar Baithe
आधार कार्ड में Name/DOB/Address Change करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
आधार सेंटर
(रांची )
(रांची )
विषय - आधार कार्ड में नाम की सुधार हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अपने आधार कार्ड में नाम सुधारना चाहता हूँ । तकनिकी गड़बड़ी के कारन मेरे आधार के नाम में गड़बड़ी हो गयी है। जिसकी सुधार करना मेरे लिए बेहद जरूरी हो गया है।
गलत नाम :- सुमति कुमार
सही नाम :- सुमित कुमार
मैंने इसके प्रूफ के तौर में अपना पैन कार्ड का ज़ेरोक्स भी संलग्न कर दिया है जिसमे मेरे सही नाम को आप देखकर सुधार सकते हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे आधार कार्ड के नाम को जल्द से जल्द सुधार दे , इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वाशी
सुमित कुमार
आधार नंबर -
दिनांक -
हस्ताक्षर -
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
नोट :- यहाँ पर मैंने नाम सुधारने के लिए application लिखा है यदि आप नाम के अलावा DOB/Address/Mobile no change करना चाहते हैं तो उसको भी आप इसी तरह से लिखे और इसे जमा कर दें।
तो दोस्तों यह थी जानकारी आधार कार्ड में नाम /DOB/Address बदलने के तरीके और उसके लिए application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर करे ताकि औरों को भी मदद मिल सके।
धन्यवाद।
गलत नाम :- सुमति कुमार
सही नाम :- सुमित कुमार
मैंने इसके प्रूफ के तौर में अपना पैन कार्ड का ज़ेरोक्स भी संलग्न कर दिया है जिसमे मेरे सही नाम को आप देखकर सुधार सकते हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे आधार कार्ड के नाम को जल्द से जल्द सुधार दे , इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वाशी
सुमित कुमार
आधार नंबर -
दिनांक -
हस्ताक्षर -
आप इस application का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
नोट :- यहाँ पर मैंने नाम सुधारने के लिए application लिखा है यदि आप नाम के अलावा DOB/Address/Mobile no change करना चाहते हैं तो उसको भी आप इसी तरह से लिखे और इसे जमा कर दें।
तो दोस्तों यह थी जानकारी आधार कार्ड में नाम /DOB/Address बदलने के तरीके और उसके लिए application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
- Bank Me Aadhar Card Link Karne Ke Liye Application
- Bank Me Aadhar Card Jodne Ki Jankari
- Bank Me Nominee Register Kare
- Hindi Short Kahani -Jaduvi Jacket
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर करे ताकि औरों को भी मदद मिल सके।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon