Saving Account को Salary Account (SGSP) में कैसे Convert करें/ Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि saving bank account को salary account में कैसे convert करते हैं और इसके लिए Application कैसे लिखते हैं।
और अंत में यह भी जानेंगे कि saving account को salary account में convert करने पर हमें क्या-क्या फायदे होते हैं। तो यदि आप भी नौकरी करते हैं और चाहते हैं कि saving account को salary account में बदल करके फायदे ले तो उसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

saving account ko salary account me convert kare
saving account ko salary account me convert kare


Salary Account क्या होती है?

Salary Account का पूरा नाम है - State Government Salary Package Account ( SGSP Account) यानी यदि आप अपने राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में काम करते हैं तो आप इस account को open कर सकते हैं और इसके features का लाभ उठा सकते हैं। इसके फायदे पोस्ट के अंत में दिए गए हैं।

Saving Account को Salary Account (SGSP) में कैसे बदले ?

यदि आप Saving Account को Salary Account में बदलना चाहते हैं तो आप उसको आसानी से बदल सकते हैं।
इसके लिए आपको पहचान पत्र, पते का पहचान, रोजगार का पहचान देना होता है। इसके साथ -साथ एक application और 2 passport size फ़ोटो।

पहचान पत्र और पते के पहचान के लिए - आधार कार्ड ।
रोजगार के पहचान के लिए              - salary स्लिप ।
Application (1)      - जो कि मैंने नीचे लिख दिया है।
DDO प्रमाणित application (2) - जो कि ddo से आपको sign करवा के लाना है वह भी मैंने नीचे लिख दिया है।

तो इन 4 चीजों की जरूरत होती है saving account को sgsp account में बदलने के लिए। इसमे से 3 तो आपके पास हैं ही सिर्फ ddo से sign करवाने में आपको समय लग सकता है बाकी तो सब आसान है।

अब चलिए application के बारे में जान लेते हैं जो आपको बैंक में देने है उसके बाद फिर दूसरे application की तरफ बढ़ेंगे। यह application हिंदी और English दोनों भाषाओं में है आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे लिख लें या इसका स्क्रीन शार्ट ले लें।

Saving Account को Salary Account में बदलने के लिए Application - English

To,
The Branch Manager
State Bank Of India
Dhanbad

Sub- Request for the conversion of saving account to SGSP

Sir,
       I maintain a savings bank account with your branch and the account number is 988***8**8 . I  am presently employed as hollage operator with BCCL Company and my employee number is KJS1617.

I request that my existing account be converted into a State Govt. Salary Package Account with all its special features.

I have attached my monthly income salary slip and aadhar card copy and also a copy of the passbook.
So, kindly convert my savings account into the SGSP account. I will be highly thankful to you.

Yours faithfully

Name-
A/C No-
Date-
Sign-

Saving Account को Salary Account में Convert करने के लिए Application- हिंदी

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
धनबाद

विषय- बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तन करने हेतु।
महाशय,
            सविनय निवेदन है कि मैं महेश्वर सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा अकॉउंट संख्या- 988***8 है।
मैं वर्तमान समय मे BCCL कंपनी में हॉलेज ऑपरेटर के पद पर कार्यरत्त हूँ । मेरी कर्मचारी संख्या - KJS1617 है।

मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मेरे बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तन कर दें जिससे कि मैं इस खाते का पूरा लाभ उठा सकूं।
मैंने इसके लिए अपने आधार कार्ड की प्रति, मासिक वेतन स्लिप और अपने पासबुक की भी एक प्रति संलग्न कर दिया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बचत खाते को वेतन खाते में जल्द से जल्द बदल दें इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
नाम
एकाउंट नंबर-
दिनांक-
हस्ताक्षर-




DDO से Sign कराने के लिए Application

ब्लॉक प्रारंभिक कार्यालय भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड

क्रमांक                                                दिनांक

यह प्रमाणित किया जाता है कि श्री महेश्वर सिंह कर्मचारी संख्या - KJS1617 राज्य स्तरीय भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड में हॉलेज ऑपरेटर के पद पर नियमित रूप से कार्यरत्त है।

इनका वेतन नियमित रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या - 988***88** में डाला जाता है।


(अपना फ़ोटो चिपकाए)
........
........
........

फ़ोटो प्रमाणित

                                                  हस्ताक्षर
                               ब्लॉक प्रारंभिक कॉल अधिकारी

तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन जो कि आपको DDO से sign करवानी है। इस application से आपका फ़ोटो और कार्य मे पद दोनों प्रमाणित किया जाता है यानि यह भी एक proof के तौर पर बैंक वाले मांगते है जिससे कि उनको पूरी तरह से आपके बारे में विश्वास हो जाता है।

ऊपर में बताए गए application को आपको कंप्यूटर से type करा लेनी है फिर sign करवानी है ऐसे सादे कागज पर नहीं देनी है।

अब चलिए आज के अंतिम विषय के ऊपर बात करते हैं और जानते हैं कि sgsp एकाउंट में convert करने पर हमें क्या फायदा होता है।


Saving Account को Salary Account में बदलने के फ़ायदे-


  • 0 बैलेंस में आपका एकाउंट खुल जायेगा ( आपको minimum 2000-3000 रुपयों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • Interest Rate में बढ़ोतरी होगी।
  • Free Netbanking/NEFT/RTGS/DRAFT
  • Free Debit Card और Credit Card
  • रोजाना 50,000 transaction atm से ।
  • Accidental and other insurance upto 2 - 5 लाख
  • Free atm transaction कर सकते हैं ( किसी भी atm से और कितनी भी बार )
  • No  Charges for atm ( yearly, messages, transaction etc.)
  • Free Checkbook
  • locker में आपको 35% की छूट मिलेगी।
  • Joint account के लिए भी free atm
  • 2 महीने की Salary advance में loan के लिए ले सकते हैं बिना कोई ब्याज के।


और ऐसी अनेक फायदे हैं sgsp account के । लेकिन यह फायदे categories में विभाजित है।
यह depend करता है कि आपकी monthly income कितनी है उसके अनुसार। जो इस प्रकार है :-

5000 से 20000       -   Silver
20000 से 50,000    - gold
50,000 से 1 लाख।    - Diamond
1 लाख से अधिक।      - Platinium

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप saving account को salary एकाउंट में change करते हैं और उसके लिए आप application कैसे लिखते हैं । मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक facebook , twitter में शेयर करें ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।

Share this

14 टिप्‍पणियां

  1. Central government employees apna saving account salary account me kaise Kare?

    जवाब देंहटाएं
  2. Aapke dwara salary account ke bare mein bahut acchi tarike se bataya Gaya dhanyvad

    जवाब देंहटाएं
  3. सर मै अपने इंचार्ज को कैसे एप्लीकेशन लिखूँ कोई एक्सएम्पल दे।।।।

    जवाब देंहटाएं
  4. Kitne din me hota he salary account mene applay kar diya he

    जवाब देंहटाएं
  5. PDF format भेजो govt employee education department Rajasthan

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं जल निगम में काम करता हूँ मै बचत खाते को सेलरी खाते में कैसे बदल सकता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  7. Kya saving ac ko RSP ac.me change kar dene se CIF no change ho jata.h kya?

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon