Pariwar Register Me Naam Jodne या Sudhar Karne Ke Liye Kya Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे परिवार register के बारे में। परिवार register क्या होता है ? इसमें हम नाम कैसे जोड़ सकते हैं ? और नाम जोड़ने के लिए application कैसे लिखेंगे ?
तो यदि आपको परिवार register की जरूरत है या आप उसमे नाम जुड़वाना चाहते हैं तो इस post को आप जरूर अंत तक पढ़े आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी।

pariwar register me naam jode , sudhar kare
pariwar register me naam jode , sudhar kare


परिवार register क्या होता है ?

नाम से ही पता चल जाता है कि एक परिवार में जितने भी लोग रहते हैं उन सभी लोगों की जानकारी। इसे लोग कुटुंब रजिस्टर भी कहते हैं।
जैसे :- मैं यहां अपना उदाहरण लू तो मेरे अपने परिवार के सदस्यों कि और मेरी पूरी जानकारी देनी होगी।
मेरे पिता का नाम ,माँ का नाम ,मेरी जन्मतिथि , मेरी पत्नी का नाम , मेरे बच्चों का नाम और उनका उम्र , धर्म , लिंग , शिक्षिक है या नहीं , पता , व्यवसाय इत्यादि।


इन सभी चीजों की जानकारी देने के बाद इसे online upload किया जाता है। जिसके आधार पर आप कभी भी अपना परिवार register निकाल सकते हैं और आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।


परिवार रजिस्टर की जरूरत कहाँ पड़ती है ?


परिवार रजिस्टर की सबसे ज्यादा जरुरत सरकारी नौकरी लेते समय पड़ती है , यदि आप किसी सरकारी नौकरी लेने की सोच रहे हैं तो आप इसे जरूर बनवा ले। सरकारी चीजों में जैसे मान लिया जाय कि आपका जमीन सरकार लेना चाहता हो road बनाने के लिए तो आपको उसके लिए परिवार रजिस्टर की जरूरत पड़ती है। और सरकार इससे परिवार की सालाना आमदनी भी निकालती है। परिवार रजिस्टर से एक क्षेत्र के जनसँख्या को भी बताया जा सकता है।
बोहोत सारे फायदे हैं परिवार रजिस्टर के। इससे लोगों का भी फायदा है और सरकार का भी फायदा है। तो आप इसे जरूर बना ले।


परिवार register में नाम कैसे जोड़े ? और सुधार कैसे करें ?


सबसे पहले तो आपको देखना होगा कि आप किस राज्य में रहते हैं और उस राज्य का परिवार register online हुवा है कि नहीं। यदि online हो चूका है तो आप direct online नाम जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं।
अपने राज्य के परिवार रजिस्टर का website पता करने के लिए Google में search करें :-
जैसे -Pariwar register uttar pradesh , pariwar register uttrakhand etc .




और यदि online नहीं हुवा है तो अपने पंचायत में जा करके और यदि आप शहर में रहते हैं तो अपने नगर निगम के ऑफिस में जाकर इसे जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं।

परिवार register में नाम जोड़ने या सुधार करने के लिए क्या करें?

इसके लिए आपको एक लिखित application देना होगा और एक proof देना होगा।
जैसे मान लिया जाय कि मुझे अपने बेटे के नाम में सुधार करना है तो मुझे ऐसा document देना होगा जिसमे मेरे बेटे का नाम सही हो - जैसे = आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि।

और यदि आप अपने बेटे या बेटी का नाम जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक application और प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

इन सभी चीजों को आप अपने नजदीकी पंचायत या नगर निगम में जाकर जमा कर सकते हैं।
मैंने परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने और सुधार करने के लिए application लिख दी है जिसे आप नीचे post में देख सकते हैं।


परिवार Register में नाम जोड़ने के लिए Application


सेवा में ,
श्रीमान पंचायत सचिव ,
कायमगंज ,(उत्तर प्रदेश )

विषय - परिवार रजिस्टर में अपने बेटे का नाम जोड़ने के सम्बन्ध में।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं रमेश यादव कम्पिला गांव का निवासी हूँ। 6  महीने पहले मुझे पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुवा है जिसका नाम मैंने कृष्णा यादव रखा है। मैं अपने बेटे का नाम परिवार रजिस्टर में जोड़ना चाहता हूँ जिससे की मुझे भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बेटे के नाम को परिवार रजिस्टर में जोड़ा जाय जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
मैंने अपने बेटे की जन्म प्रमाण पत्र की प्रति भी संलग्न करके दे दिया है।

आपका विश्वाशी
रमेश यादव
गांव -कम्पिला

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

pariwar register me naam jodne ke liye application.



परिवार रजिस्टर में नाम सुधार करने के लिए Application

सेवा में ,
श्रीमान पंचायत सचिव ,
कायमगंज ,(उत्तर प्रदेश )

विषय - परिवार रजिस्टर में अपना नाम सुधारने के सम्बन्ध में।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं रमेश यादव कम्पिला गांव का निवासी हूँ। 6 महीने पहले परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन किया था लेकिन अब जब मैं अपना परिवार रजिस्टर देख रहा हूँ तो इसमें मेरे नाम के अक्षर में गलती हो गयी है।
मेरा सही नाम - रमेश यादव है।
परिवार रजिस्टर में नाम - रामोश यादव है।

यह गलती कैसे हुयी मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है , अब इसे सुधारने के सिवाय और कोई दूसरा उपाय भी नहीं बचा है इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे नाम को परिवार रजिस्टर में सुधार दे क्योंकि इसकी जरूरत मुझे बोहोत जल्द पड़ने वाली है।

आपका विश्वाशी
रमेश यादव
गांव -कम्पिला

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

pariwar register me sudhar karne ke liye application.




तो दोस्तों ये थी जानकारी परिवार रजिस्टर के बारे में। परिवार रजिस्टर क्या होता है ,परिवार रजिस्टर की जरूरत कहाँ पड़ती है , परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़ते है ,परिवार रजिस्टर में सुधार कैसे करते हैं और उसके लिए application हम कैसे लिखते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुधाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे ,क्या पता किसी और व्यक्ति की मदद हो जाये।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।


Share this

14 टिप्‍पणियां

  1. WIFE KA NAME PARIWAR REGISTER M ADD KRNE KE LIYE KYA KRNA HOGA SIR

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं हरियाणा की स्थायी निवासी हूँ लेकिन अब मेरा विवाह उत्तराखंड में हो गया है वहाँ अपना नाम परिवार रजिस्टर में जोड़ने के लिये मुझे क्या क्या दस्तावेज की ज़रूरत है?

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं हरियाणा की स्थायी निवासी हूँ लेकिन अब मेरा विवाह उत्तराखंड में हो गया है वहाँ अपना नाम परिवार रजिस्टर में जोड़ने के लिये मुझे क्या क्या दस्तावेज की ज़रूरत है?

    जवाब देंहटाएं
  4. sir
    mai uttarakhand, Distt. Almora, block Dhoula Devi, gram Chami ka esthai niwasi hu mujhe apne parewar ka name alag karwana hai eskiliye keya karna hoga please tell me.

    जवाब देंहटाएं
  5. M private naukri karta hu par pariwaar register m govt job likhi hui h kaise thik hoga

    जवाब देंहटाएं
  6. Kya pariwar register se gher ka mukhiya kisi bete ka nam property ke chakker me katwa bhi sakta hai

    जवाब देंहटाएं
  7. Mujhe apni pichle pariwar ke bare me pata karna hai uske liye kaise pariwar ragister niklega

    जवाब देंहटाएं
  8. Sir main Apne wife Ka name jodna Chahta hun Uske liye kya Karna padega

    जवाब देंहटाएं
  9. Kya kisi videshi ka bhi pariwaar register main naam enter hota hai? agar hota hai to kaise sir please reply jarur karna

    जवाब देंहटाएं
  10. Sir kya shadi shuda beti ka naam bhi pariwar rajister me judawa sakte h

    जवाब देंहटाएं
  11. परिवारिक सूची में विवाहित नहीं लिखा हुआ है और मैं अनुकंपा जॉब के लिए पेपर जमा कर दिया हूँ और अब ऑफिस से यह निर्देश दिया गया है कि आप विवाहित हैं तो दर्शाये

    जवाब देंहटाएं
  12. Father ka date of birth correction krwana h papa ka koi bhi school documents available nhi h reply me. Or connect 7534820247 please

    जवाब देंहटाएं
  13. Kya koi bhi mahila ya purush ka nam parivar ragister me do jagaho per darj ho sakta hai

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon