नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे बैंक account के transaction limit को बढ़ाने के बारे में। UPI (PhonePe Paytm ) transaction limit बढ़ाने के लिए application कैसे लिखेंगे और ATM के Transaction Limit बढ़ाने के लिए application कैसे लिखेंगे इसके बारे में हम आज जानेंगे।
तो आज मैं दोनों application के बारे में बताने वाला हूँ और कुछ जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए।
bank account transaction limit badhane ke liye application |
.
Bank Account Transaction Limit क्या होता है?
Transaction का मतलब होता है - लेन देन।
वहीं transaction limit का मतलब हो जाता है - लेन देन की सिमा।
यदि आप transaction limit बढ़ाना चाहते हैं तो इसका मतलब है आप अपने लेन-देन को बढ़ाना चाहते हैं।
जैसे - आज के समय में ATM से आप 1 दिन में ज्यादा-से-ज्यादा 40000 रुपये निकाल सकते हैं , यदि आप इससे खुश नहीं है और इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 50000 कर सकते हैं। ( जिसके लिए आपसे extra charges लिए जाते हैं। ) तो यही है transaction limit बढ़ाना।
Transaction Limit आप अपने अनुसार बढ़ा सकते हैं और घटा भी सकते हैं।
अलग -अलग चीजों का अलग-अलग transaction limit होता है।
जैसे ATM Withdrawal 40000/day, NEFT/RTGS 100000/Day, Online Transaction 100000/Day, Minor Account NEFT/RTGS 5000/Day
तो ये कुछ limit set किये गए हैं बैंक के द्वारा जिसके अनुसार से आप एक दिन में , या एक महीने में इतने पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
यदि आप transaction limit की list देखना चाहते हैं तो वो भी आप देख सकते हैं। नीचे मैंने link दे दिया है , आप लिंक के ऊपर click करके देख सकते हैं।
- SBI Transaction Limit Chat
- Bank Me KYC Ke Liye Application aur Jankari
- Account Se Paise Kat Gaye Lakin Mile Nahi to Kya Kare
Bank Account Transaction Limit बढ़ाने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , धनबाद )
विषय - एटीएम से लेन-देन की सिमा बढ़ाने हेतु।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं एक कारोबारी हूँ और मुझे प्रतिदिन लेन-देन करना होता है जिसके लिए कभी-कभी 1 दिन में 60 से 70 हज़ार रुपयों की भी जरूरत पड़ जाती है वहीँ एटीएम के द्वारा केवल 40 हज़ार रुपयों की निकाशी की सिमा तय की गई है।
मैं चाहता हूँ कि मेरी एटीएम के द्वारा निकाशी की सिमा 50 हज़ार रुपये/ प्रतिदिन की जाये। जिससे कि मैं अपने कारोबार को अच्छे से चला सकूं और मुझे किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
मैं चाहता हूँ कि मेरी एटीएम के द्वारा निकाशी की सिमा 50 हज़ार रुपये/ प्रतिदिन की जाये। जिससे कि मैं अपने कारोबार को अच्छे से चला सकूं और मुझे किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे एटीएम की निकाशी सिमा को 50 हज़ार/प्रतिदिन कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर -
अकाउंट नंबर -
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
UPI (PhonePe , Paytm) Transaction Limit बढ़ाने के लिए Application
सेवा में ,
Note :- यदि आप NEFT/RTGS , Credit Card , में लेन-देन बढ़ाना चाहते हैं या किसी और के लिए transaction limit को बढ़ाना चाहते हैं तो वो एप्लीकेशन भी आप इसी तरह लिखे। मैंने यहां एटीएम और UPI का example दे करके लिखा है , आप एटीएम/ UPI की जगह पर अपना विषय लिखे। बाकि के format को उसी तरह रहने दे।
Transaction Limit बढ़ाने के फायदे और नुकसान।
Transaction limit बढ़ाने से ज्यादातर फायदा ही है। आम लोगों को भी इससे फायदा होता है और कारोबारियों को भी इससे फायदा होता है।
आज कल जो मोबाइल वॉलेट Apps निकल रहे हैं जैसे phonepe ,paytm उसमे दिन भर में 5 -7 transaction करने पर reward जैसे offer आते रहते हैं। तो यदि आपके transaction limit ज्यादा होंगे तो आपको अधिक reward मिलने के ज्यादा chances होंगे।
वहीँ कारोबारियों को प्रत्येक दिन कई लोगों को payment करना होता है , ऐसे में यदि transaction limit ज्यादा होगा तो वो कई लोगों को payment दे पाएंगे।
इससे नुकसान यह है कि आपसे tax वसूला जायेगा। यह tax या charges हरेक बैंक अपने अनुसार लगाएगी। तो आप देख ले कि यदि charges ज्यादा हैं तो इसे ना बढ़ाये और charges कम हैं तो इसे बढ़ा ले।
अभी UPI Transaction के लिए कोई charges नहीं लिए जाते हैं। Charges यदि भविष्य में होंगे तो वो 1-5 रुपये तक हो सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी बैंक अकाउंट की transaction limit बढ़ाने की। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें ताकि औरों को भी इस application द्वारा मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
UPI (PhonePe , Paytm) Transaction Limit बढ़ाने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , धनबाद )
विषय - UPI (फोनपे) से लेन-देन की सिमा बढ़ाने हेतु।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं एक कारोबारी हूँ और मुझे प्रतिदिन लेन-देन करना होता है जिसके लिए कभी-कभी 1 दिन में 20 से 25 लेन-देन करने की जरूरत भी पड़ जाती है वहीँ UPI के द्वारा केवल 10 लेन-देन की ही इज़ाजत मिलती है।
मैं चाहता हूँ कि मेरी UPI के द्वारा लेन-देन की सिमा 25 कर दी जाये । जिससे की मैं अपने कारोबार को अच्छे से चला सकूं और मुझे किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
मैं चाहता हूँ कि मेरी UPI के द्वारा लेन-देन की सिमा 25 कर दी जाये । जिससे की मैं अपने कारोबार को अच्छे से चला सकूं और मुझे किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे UPI (फोनपे) से लेन-देन की सिमा को बढाकर प्रतिदिन 25 कर दी जाये। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर -
अकाउंट नंबर -
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।Note :- यदि आप NEFT/RTGS , Credit Card , में लेन-देन बढ़ाना चाहते हैं या किसी और के लिए transaction limit को बढ़ाना चाहते हैं तो वो एप्लीकेशन भी आप इसी तरह लिखे। मैंने यहां एटीएम और UPI का example दे करके लिखा है , आप एटीएम/ UPI की जगह पर अपना विषय लिखे। बाकि के format को उसी तरह रहने दे।
Transaction Limit बढ़ाने के फायदे और नुकसान।
Transaction limit बढ़ाने से ज्यादातर फायदा ही है। आम लोगों को भी इससे फायदा होता है और कारोबारियों को भी इससे फायदा होता है।
आज कल जो मोबाइल वॉलेट Apps निकल रहे हैं जैसे phonepe ,paytm उसमे दिन भर में 5 -7 transaction करने पर reward जैसे offer आते रहते हैं। तो यदि आपके transaction limit ज्यादा होंगे तो आपको अधिक reward मिलने के ज्यादा chances होंगे।
वहीँ कारोबारियों को प्रत्येक दिन कई लोगों को payment करना होता है , ऐसे में यदि transaction limit ज्यादा होगा तो वो कई लोगों को payment दे पाएंगे।
इससे नुकसान यह है कि आपसे tax वसूला जायेगा। यह tax या charges हरेक बैंक अपने अनुसार लगाएगी। तो आप देख ले कि यदि charges ज्यादा हैं तो इसे ना बढ़ाये और charges कम हैं तो इसे बढ़ा ले।
अभी UPI Transaction के लिए कोई charges नहीं लिए जाते हैं। Charges यदि भविष्य में होंगे तो वो 1-5 रुपये तक हो सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी बैंक अकाउंट की transaction limit बढ़ाने की। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
- ATM Card Ke Bare Me Puri Jankari
- Bank Account Ko Aadhar Se Link Kare
- Bank Se Loan Lene ke Liye Application aur Jankari
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें ताकि औरों को भी इस application द्वारा मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
Therasol limite reset karne ke liye application sbi bank account
जवाब देंहटाएंAccount limit badhana hai
जवाब देंहटाएं