नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे joint बैंक अकाउंट में यदि किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो क्या करना होता है ? और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
यह post छोटा जरूर है लेकिन काम की है , आप इसे जरूर अंत तक पढ़े।
joint account me mrityu hone par application |
मान लीजिये कि primary व्यक्ति ( पुरुष ) की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे case में हमें account को चालू रखने के लिए 3 चीजों की जरूरत होती है।
- एक Application
- Transmission Form
- Death Certificate
इन तीनो के देने के बाद अकाउंट transfer हो जाता है।
Transmission Form आपको बैंक से मिल जाएगी। यदि आप देखना चाहते हैं तो मैंने नीचे link दे दिया है आप वहाँ से इसे देख सकते हैं चाहें तो download भी कर सकते हैं।
Transmission Form For Joint Account
और जहां तक application की बात आती है तो मैंने application आपके लिए लिख दिया है आप इसे note कर ले चाहें तो आप इसे भी download कर सकते हैं।
Joint बैंक account में किसी एक व्यक्ति के मौत होने पर Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
(बैंक का नाम , पता )
दिनांक -
विषय - पति की मौत होने पर जॉइंट खाते को सामान्य खाते में परिवर्तन हेतु ।
दिनांक -
विषय - पति की मौत होने पर जॉइंट खाते को सामान्य खाते में परिवर्तन हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मेरे पति और मेरा जॉइंट खाता आपके बैंक में है। मेरे पति (श्री गजेंद्र वर्मा) की मृत्यु ह्रदय रोग की वजह से एक महीने पहले हुवी। अब मैं इस जॉइंट खाते को सामान्य रूप से अपने नाम पर चलाना चाहती हूँ। इसीलिए आप इस खाते को सामान्य खाते में परिवर्तन कर दें।
नॉमिनी में - मैं अपने बेटे का नाम देना चाहती हूँ।
जिसका नाम -श्याम वर्मा।
उम्र - 25 वर्ष है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया आप इस जॉइंट खाते को सामान्य खाते में परिवर्तन कर दें और नॉमिनी में मेरे बेटे का नाम दें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
नॉमिनी में - मैं अपने बेटे का नाम देना चाहती हूँ।
जिसका नाम -श्याम वर्मा।
उम्र - 25 वर्ष है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया आप इस जॉइंट खाते को सामान्य खाते में परिवर्तन कर दें और नॉमिनी में मेरे बेटे का नाम दें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
सधन्यवाद।
नाम - (अपना नाम लिखे )
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
Note :- जब आप joint खाते को अपने नाम से परिवर्तन करेंगे तो आप नॉमिनी भी जरूर दें। इससे आपके बच्चे को बाद में परेशानी नहीं होगी। नॉमिनी के लिए हो सकता है कि आपसे कोई फॉर्म भी भरने के लिए कहा जाये।
यदि Joint अकाउंट में Secondary Person (पत्नी ) की मृत्यु होने पर क्या करें ?
यदि joint अकाउंट में पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो भी process यही है।
उसके लिए भी आपसे वही 3 चीजें मांगी जाएगी। जो मैंने ऊपर में बता दिया है।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि यदि joint अकाउंट में किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो हमें क्या करना है और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
- Joint Account Ko Single Account Me Convert Kare
- ATM Ke Bare Me Puri Jankari
- Death Hone Par Wife Ke Naam Pension Chalu Kare
- Minor Account Ko Major Me Convert Karne Ke Liye Application
और इस post को जरूरतमंद लोगों तक जरूर share करें।
बोहोत -बोहोत धन्यवाद।
Application form to withdraw money from savings account after death of account holder
जवाब देंहटाएंApplication letter to withdraw money from savings account after death of account holder
जवाब देंहटाएंमेरे पिता ने जॉइंट में fd और सेविंग एकाउंट में मेरी सौतेली माँ के नाम किया पर नोमिनी किसी भी बेटे या बेटी को नही बनाया और पिता की मौत हो गई तो अब fd और सेविंग एकाउंट का पैसा क्या हमें नही मिलेगा
जवाब देंहटाएं