Apni Shaadi Hone Par Chutti Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि अपनी शादी होने पर छुट्टी के लिए हम application कैसे लिखेंगे। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ सकते हैं और चाहे तो download भी कर सकते हैं।


अपनी शादी होने पर छुट्टी के लिए Application 

सेवा में ,                                                                                     
श्रीमान मैनेजर साहब ,
बीo एसo एलo कंपनी ,(बोकारो )

विषय :- अपनी शादी होने पर छुट्टी हेतु।
महोदय ,
             मुझे बताते हुवे खुशी हो रही है कि मेरी शादी दिनांक 20 /01 /2020 को सुनिश्चित की गई है। मेरी शादी को लेकर सभी घर वाले तैयारी में लग गए हैं और मेरे बिना शादी की पूरी तैयारी करना घर वालों के लिए असंभव सा है इसीलिए मुझे अपनी शादी और उसकी तैयारी के लिए 15 /01/ 2020 से 22 /01 /2020 तक 8 दिनों की छुट्टी देने की  कृपया प्रदान करें।

मेरी शादी में सभी कंपनी के कार्यकर्ताओं के साथ -साथ आपको भी विशेष आमंत्रण है , आप मेरी शादी में आकर हमें जरूर आशीर्वाद दें।

सधन्यवाद ।
 मुकेश रजक
जूनियर इंजीनियर

my marriage leave application
my marriage leave application


Leave Application For My Marriage 

To
The Manager,
B.S.L Company, (Bokaro)

Sub- Leave application for my marriage

Sir,
      I am happy to say that my marriage is going to be held on 20/01/2020. My parents are indulged in my wedding preparation but without me, it is not going to be possible. So, for my marriage and its preparation please grant me leave for 8 days from 15 /01/ 2020 to 22 /01 /2020. I will be highly thankful to you.

All the office staff member is invited in my marriage and I especially invite you to please come and give blessings to us.

Thanking You

Mukesh Rajak
Junior Engineer

You can download the application photo also...

leave application for my marriage.




तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने शादी की छुट्टी के लिए application लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें ताकि ये application औरों को भी फायदा दे सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon