ATM Card ख़राब हो गया है या नहीं ,कैसे पता करेंगे । तो आप इस post को पढ़ते रहे इसमें बोहोत कुछ नया आपको सिखने को मिलेगा।
atm kharab hone par application |
ATM कार्ड ख़राब होने पर एप्लीकेशन।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ATM ख़राब होने पर आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वस ख़राब हो गया है इसीलिए मुझे अपना एटीएम कार्ड फिर से चालू कराना है।जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे एटीएम कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
To,
The Bank Manager
State Bank Of India, Purulia
Sub- Due to damage of atm card
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. Due to some reasons, my atm card has damaged and I want to renewal my atm card or want a new atm card. Which should be a VISA/Master/Rupay Card ( Choose as per your choice)
So kindly renewal or give me a new atm card as soon as possible. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
A/C No. -
Date-
Sign-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार अत्यधिक इस्तेमाल करने की वजह से जो ATM के पीछे Black Surface होता है वह घीस जाता है जिसकी वजह से ATM मशीन Card को read नहीं कर पाता है और आपको लगता है कि ATM ख़राब हो गया है। तो यदि आपके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो उस Black Surface को सूती के साफ़ कपडे से घसे फिर इस्तेमाल करें।
यदि आपने अपने बैंक खाते में KYC नहीं कराया है तो फिर आपके ATM कार्ड से पैसे नहीं निकलेंगे :- पुराने बैंक account जिन्होंने अभी तक KYC नहीं कराया है तो उसके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो यदि आप ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपने अभी तक KYC नहीं कराया हो , तो तुरंत अपना KYC कराये और फिर अपने ATM का इस्तेमाल करें।
कई बार online shopping करते वक़्त ATM Card Block हो जाता है तो लोगों को लगता है कि मेरा ATM ख़राब हो गया है। ऐसा तब होता है जब आप unsecure website से shopping करते हैं। आपकी security के लिए आपके ATM कार्ड को Block कर दिया जाता है। जो आप अपने customer care से बात करके unblock करा सकते हैं।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Application Due To Damage Of ATM Card
To,
The Bank Manager
State Bank Of India, Purulia
Sub- Due to damage of atm card
Sir,
I am holding a savings bank account with your branch. Due to some reasons, my atm card has damaged and I want to renewal my atm card or want a new atm card. Which should be a VISA/Master/Rupay Card ( Choose as per your choice)
So kindly renewal or give me a new atm card as soon as possible. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
A/C No. -
Date-
Sign-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं, कैसे जाने ?
कई बार अत्यधिक इस्तेमाल करने की वजह से जो ATM के पीछे Black Surface होता है वह घीस जाता है जिसकी वजह से ATM मशीन Card को read नहीं कर पाता है और आपको लगता है कि ATM ख़राब हो गया है। तो यदि आपके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो उस Black Surface को सूती के साफ़ कपडे से घसे फिर इस्तेमाल करें।
यदि आपने अपने बैंक खाते में KYC नहीं कराया है तो फिर आपके ATM कार्ड से पैसे नहीं निकलेंगे :- पुराने बैंक account जिन्होंने अभी तक KYC नहीं कराया है तो उसके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो यदि आप ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपने अभी तक KYC नहीं कराया हो , तो तुरंत अपना KYC कराये और फिर अपने ATM का इस्तेमाल करें।
कई बार online shopping करते वक़्त ATM Card Block हो जाता है तो लोगों को लगता है कि मेरा ATM ख़राब हो गया है। ऐसा तब होता है जब आप unsecure website से shopping करते हैं। आपकी security के लिए आपके ATM कार्ड को Block कर दिया जाता है। जो आप अपने customer care से बात करके unblock करा सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी जानकारी ATM कार्ड ख़राब होने पर Application के बारे में और ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं उसके बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
- ATM Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me
- ATM Ka Pin Bhool Jane Par Application aur Jankari
- ATM Se Paise Nikalte Samay Bijli Chali Jaye To Kya Kare
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करें, यदि किसी और विषय पर application चाहते हैं तो वो भी बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक Share जरूर करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon