Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में photo update करने के लिए Application कैसे लिखते हैं और बैंक में photo update कैसे करते हैं ? बैंक में photo update करने का process क्या है ? क्यों हमें बैंक में photo update करनी चाहिए ? तो देरी ना करते हुवे चलिए जानते हैं बैंक में photo update करने के बारे में।
bank me photo update kare
bank me photo update kare
.
बैंक में Photo Update क्यों करे ?

कई बार उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदल जाता है ऐसे में यदि आप बैंक में अपना photo update नहीं करते हैं तो बाद में आपको परेशानी आ सकती है।

किस तरह की परेशानी ?

जब भी आप बैंक जाते हैं, पैसे निकालते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले आपका चेहरा match करके देखते हैं और फिर sign के लिए कहते हैं ऐसे में यदि आपका चेहरा उम्र के साथ बदल गया हो तो बैंक वाले आपको पैसे देने से इनकार भी कर सकते हैं।

यदि आप बोहोत लम्बे समय के बाद बैंक जाने वालों में से हैं और कई सालों से आपने अपना बैंक photo update नहीं किया है तो इसे अभी करा ले। जिस तरह से नियम change हो रहे हैं security बढ़ रही है , ऐसे में यदि आपका बैंक से कोई काम आ पड़ता है -
लोन के लिए ,check के लिए ,pension के लिए और तब आपका चेहरा ही match नहीं होगा तो आपको बोहोत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिर आपको अपनी identity proof करने के लिए भी कहा जा सकता है। इससे पहले की देर हो आप अपना photo update करा ले।


बैंक में Photo Update करने का Process 

बैंक में Photo Update करने का process बोहोत ही simple है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का दोड़-धुप नहीं करनी होती है सिर्फ आपको बैंक जाना होता है ,

  1. एक Photo Update करने का form भरना होता है ,
  2. एक  application देनी होती है 
  3. और 2  Passport size photo देनी होती है। 
  4. अपना पासबुक भी साथ में लेकर जाये। 

फॉर्म आपको बैंक से मिल जाएगी , और application आपको इस post में मिल जाएगी। जिसे आप नीचे से download भी कर सकते हैं। 


Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


सेवा में ,                                                                                   
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - फोटो परिवर्तन हेतु । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। 
मुझे अपने खाते में अपने दिए गए फोटो को बदलना है ,कई सालों पहले मैंने बैंक खाता खुलवाया था और अभी तक मैंने इसका फोटो परिवर्तन नहीं किया है। उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते का फोटो परिवर्तन करना चाहता हूँ जिससे की मुझे बाद में परेशानी ना हो।

                           अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें ।  इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

     आपका विश्वासी।
 नाम              - (अपना नाम लिखे
   A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
       (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

bank me photo update karne ke liye application.




तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक खाते का photo update करते हैं और उसके लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल है या आप किसी और विषय पर application चाहते हैं तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर Share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 

Share this


EmoticonEmoticon