नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि मोहल्ले की सफाई हेतु हम नगर निगम के अधिकारी को आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे। यदि आप नगर निगम में रहते हैं और अपनी मोहल्ले की सफाई कराना चाहते हैं तो ये application आपको जरूर पढ़ना चाहिए। यह application आपको बोहोत मदद करेगी।
मोहल्ले की सफाई किन-किन कारणों से आप करवा सकते हैं :-
यदि आप नगर निगम के द्वारा अपने मोहल्ले को साफ़ करवाना चाहते हैं तो निचे दिए कारणों से आप नगर निगम को application लिखकर साफ़ करवा सकते हैं।
- कोई त्योहार होने पर ;- जैसे -छठ पूजा , ईद इत्यादि।
- घर में शादी होने पर।
- मोहल्ले में अधिक कूड़ा होने पर।
- मोहल्ले में कोई भी सफाई कर्मचारी ना होने पर।
- मोहल्ले में कोई भी कूड़ादान ना होने पर।
- मोहल्ले में कोई सामाजिक कार्यक्रम होने पर।
तो ऐसे ही कई कारणों पर आप अपने मोहल्ले में नगर निगम अधिकारी तो आवेदन पत्र लिखकर उसे सफाई के लिए बुला सकते हैं।
अब चलिए जानते हैं कि मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को application कैसे लिखते हैं :-
nagar nigam ko application safayi ke liye |
सेवा में,
श्रीमान कार्यकारी अधिकारी,
नगर निगम ,आनंद विहार (नई दिल्ली )
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु।
मान्यवर ,
हम आनंद विहार निवासी आपका ध्यान हमारे नगर में बढ़ रहे गन्दगी के तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। सड़कों के किनारे कूड़ों का ढेर जमा हो रहा है , लोगों का पेदल चलना मुश्किल हो गया है। लोग अपने घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकने को मजबूर हो गए है।
नगर में कूड़ादान तो है लेकिन उसे फेंकने वाला कोई नही है। सभी कूड़ादान भर गया है , अब लोग अपनी घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकते हैं। कोई भी नगर निगम का कर्मचारी इन कूड़ों को ले जाने नहीं आते ,सिर्फ कूड़ादान लगाकर भूल गए हैं।
आयदिन देश में गन्दगी की वजह से नई-नई बीमारियां निकलती रहती है , हमें डर है कहीं इन कूड़ों की वजह से हमारे नगर में भी कोई बीमारी ना फ़ैल जाये। ऐसा कुछ हो इससे पहले हम नगरवासी आपको सूचित करते हैं कि आप कृपया यहां के गन्दगी को जल्द से जल्द दूर करें। और हमारे नगर के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करे जो कूड़ेदान की गन्दगी को ले जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम नगरवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।
आनंद विहार निवासी
(नई दिल्ली )
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
nagar nigam ko application safayi ke liye |
Application to Municipal Corporation for Cleanliness In Your Area
To,
The Municipal Commissioner
Anand Vihar, New Delhi
Sub- For cleanliness of our locality
Sir,
We, the residents of Anand Vihar want to draw your attention to the growing garbage in our locality. Lots of garbage has been dump on the roadside, which creating pollution and smells very bad. People don't want to cross from this road.
People throwing his house garbage due to the overfull of the dustbin and no government service provided for the cleanliness of the dustbin garbage. As a result, garbage is increasing day by day.
We fear whether it will cause any health disease, as many diseases increasing in the country. So, we the residents of Anand Vihar request you to please carry out this garbage and provide a worker who carries the dustbin garbage. And make this area clean and healthy.
Thanking you
Residents of Anand Vihar
New Delhi
Date:-
You can download the image also.
application to municipal corporation for the cleanliness in your area |
Note :- मोहल्ले की साफ़ सफाई का काम नगर निगम का होता है , इसके लिए वे आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लेते हैं। मोहल्ले की सफाई और नगर के विकाश के लिए वे हमसे tax लेते हैं इसके बदले में मोहल्ले को साफ़ करना ये उनका काम है। इसलिए आप बेफिक्र होकर अपने नगर निगम में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- Gram Panchayat Adhikari Ko Application Kaise Likhe
- 1 Day Leave Application in English
- Vidhayak Ko Jal Sankat Ke Sambandh Me Patra
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने नगर निगम को application लिखेंगे -मोहल्ले की सफाई हेतु। मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरूर मदद करेगी। यदि आपको किसी और विषय के ऊपर application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon