CoronaVirus Hone Par Chutti Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका  Anek Roop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Coronavirus होने पर अपने office से छुट्टी के लिए application कैसे लिखेंगे।
ईश्वर ना करे कि किसी को ये बीमारी हो ,फिर भी यदि किसी को हो जाती है तो तुरंत अपने दफ्तर से छुट्टी ले और घर में ही अपने को अलग करके रहे। मैंने इसके लिए application लिख दी है आप इस application को लिख सकते हैं और चाहे तो download भी कर सकते हैं।

coronavirus hone par chutti ke liye application
coronavirus hone par chutti ke liye application


Corona Virus होने पर छुट्टी के लिए Application




सेवा में ,                                                                                 
श्रीमान मैनेजर साहब ,
रिलायंस फ्रेश , रांची

5 जून 2020

विषय :- कोरोना होने पर छुट्टी हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं रीता कुमारी इस रिटेल कंपनी में केशियर के पद पर हूँ। मेरे  कल बाजार से  घर  लौटने पर मुझे जोर का बुखार आया फिर मैंने अपना टेस्ट कराया तो पता पड़ा कि मुझे कोरोना हो गया है। मैंने अपने को सभी से अलग कर लिया है और एक कमरे में बंद पड़ी हूँ।

इसीलिए  मैं अगले 20 दिनों तक कंपनी में आने में असमर्थ रहूंगी जो 5 /6 /2020  से 24 /6 /2020 तक होगी।
आशा करती हूँ कि आप मेरे इस पीड़ा को समझेंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे।

आपकी सहकर्मी ।
 रीता कुमारी
 कैशियर


Corona Virus होने पर छुट्टी के लिए Application-2




सेवा में ,                                                                                 
श्रीमान थाना प्रभंधक ,
आसनसोल , पश्चिम बंगाल

5 जून 2020

विषय :- कोरोना होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं श्याम रस्तोगी  आसनसोल थाने में हवलदार के पद पर हूँ। मैं पिछले 15 दिनों से कोरोना बीमारी के कारन (राजीव गाँधी अस्पताल में इलाज करवा रहा था /अपने घर में अलग होकर रह रहा था ) इसीलिए मैं 10 /6 /2020  से 24 /6 /2020  तक थाने में अनुपस्थित रहा।

अभी मेरी तबियत ठीक है और अपने पद पर कार्य करने को तैयार हूँ। आशा करता हूँ कि आप मेरे इस दुविधा को समझेंगे और मेरे 15 दिनों की छुट्टी को माफ़ करेंगे। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका सहकर्मी  ।
 श्याम रस्तोगी
 हवलदार

Note :- यदि आप दूसरे कंपनी में काम करते हैं या दूसरे पद पर काम करते हैं तो आप अपने कम्पनी का नाम और पद अपने अनुसार लिखे , और दिनांक भी अपने अनुसार change करें।





तो दोस्तों यह थी application corona virus होने पर छुट्टी के लिए , आशा करता हूँ कि इस application की जरूरत आपको कभी ना पड़े , और पड़ी तो आप सदैव कुशल रहे।

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत -बोहोत धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon