यह सभी जानकारियां बोहोत ही सरल हिंदी भाषा में बताया गया है इसीलिए आपको समझने में जरा सी भी मुस्किल नहीं होगी।
HTTP का full form क्या होता है ?
HyperText Transfer Protocol
HTTP का क्या काम होता है ?
इसके full form से ही पता चल जाता है कि यह Protocol को transfer करता है।
Protocol :- इसका अर्थ होता है नियम। http का यह protocol, code के रूप में होता है , जिसे की http पहचानता है कि यह सही code है या नहीं फिर उसे transfer करता है।
Example of Protocol :- ऐसा protocol जो web के लिए काम में आता हो ,या जिसे web के लिए बनाया गया हो।
जैसे - TCP/IP , HTTP ,SMTP, DNS
HTTP और Internet (World Wide Web ) में क्या सम्बन्ध है ?
आप Internet तो चलाते ही होंगे , उसमे जो pages होते हैं ,चाहे facebook का page हो या google का , वह http based pages होते हैं।
Internet से सम्बन्ध-
Internet दरहसल web pages का भंडार है ,जो की दुनियाभर में दूसरे -दूसरे computer server में store है। कहीं text के रूप में तो कहीं audio -video के रूप में।
HTTP का मुख्य मकसद है इन्हीं webpages को एक computer (server ) से दूसरे computer (client ) में transfer करना।
Ex :- जैसे हमारे दुनिया में अलग -अलग सामानों के लिए अलग-अलग दुकानें हैं ,books के लिए book store ,sweets के लिए sweet store . वैसे ही Internet में सारी चीजें है। HTTP क्या करता है ,जिस चीज की हमें जरूरत होती है ,वह पहले देखता है कि यह किस दुकान (server ) में है ,और फिर उसे ढूंढकर हमारे पास (client ) के पास लाता है।
और इस प्रकार http और internet में सम्बन्ध है।
HTTP कौन से web pages को transfer कर सकता है ?
ऐसा web page जिसमें link हो जिसे (hypertext ) कहते हैं।
HTTP बोहोत variety के web pages transfer कर सकता है , जिसमे text ,images ,audio ,video web pages सामिल है।
HTTP का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं ?
हम यानि ग्राहक client ,हम web browser की मदद से http का इस्तेमाल करते हैं।
web browser ही दरहसल web client यानि ग्राहक है। वही web server यानि दूकान से हमारे लिए चीजें ढूंढकर लाती है।
Web browser http protocol का इस्तेमाल करती है ,जिससे की हम web server से चीजें ला पाते हैं।
यानि दोनों , web browser और web server same http protocol (नियम ) का इस्तेमाल करती है। तभी लेन-देन हो पाता है।
Web browser जैसे - Chrome ,Mozilla Firefox इत्यादि।
Example :-मान लीजिये कि हमें खीर बनाना नहीं आता और हमें उसकी recipe चाहिए तो हम सबसे पहले Google Chrome खोलते हैं ,उसमे type करते हैं -खीर बनाने की रेसिपी , और फिर पेज open होता है जिसमें कई सारे links आ जाते हैं खीर बनाने के ऊपर।
तो हम जो लिखें chrome में वह http में change हो गया , और फिर http अपने server में ढूंढकर हमें result दे दिया। और इस प्रकार हम http का इस्तेमाल करते हैं।
Note :- जिस तरह ग्राहक अनेक और दूकान कम होते हैं ,वैसे ही web client (chrome ) हरेक के मोबाइल में होता है और web server (website) बोहोत कम होते हैं।
Web Client =Web Browser =ग्राहक
Web Server =Web Site =दूकान।
तो दोस्तों यह थी जानकारी HTTP के बारे में कि कैसे http काम करती है और हम कैसे इसकी मदद से घर बैठे फायदा उठा पाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। इस post को अपने दोस्तों में share करें , इसे watsapp ,facebook में भी share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon