- Sick Leave क्या होता है ?
- Application for sick leave in Hindi
- Application for sick leave in English
तो चलिए application को लिखते हैं -
sick leave application |
.
Sick Leave क्या होता है ?
Sick Leave के ऊपर application लिखने से पहले हम जान लेते हैं कि Sick leave कब लिया जाता है ?
Sick का मतलब होता है बीमार।
जब आप बीमार होते हैं तब आप Sick Leave application लिख सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ बुखार होने पर ही sick leave के ऊपर application लिखे , बल्कि कोई भी छोटी-बड़ी बीमारी हो तो आप sick leave के ऊपर application लिख सकते हैं।
जैसे - loose motion (दस्त ) , vomiting (उलटी होना ) , vertigo (चक्कर आना ) इत्यादि।
यदि आपको fever होने पर application चाहिए तो आपको इस post से मिल जायेगा :-
अब चलिए हम इसी examples के तहत sick leave के ऊपर application लिखते हैं -
बीमार होने पर आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल
( रांची )
23 सितम्बर 2020
विषय - बीमार होने पर छुट्टी हेतु।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा VIII-B का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही मेरी तबियत ख़राब है , कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है , जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23 /09 2020 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करेंगे।
आपका विश्वासी
अनिल कुमार
कक्षा - VIII-B
अनुक्रमांक - 07
sick leave hindi application |
ये भी जाने :-
- Application for urgent peace of work Hindi/English
- 1 Day Leave Application in English
- 1 Day Leave Application in Hindi
- School Se Chutti Ke Liye Application
Application For Sick Leave
To
The Principal
Saraswati Vidya Mandir School
( Ranchi)
23rd September 2020
Sub- Request for sick leave
Respected sir,
Most respectfully I beg to state that I have been suffering from vomiting from last night. That's why I shall not be able to attend school.
I, therefore request you to be king enough to grand me leave for a day that is 23/09/2020. I shall be grateful to you.
Yours obediently
Anil Kumar
Class- VIII-B
Roll no- 07
application for sick leave |
Application for Sick Leave in Hindi
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , रांची
23 सितम्बर 2020
विषय - बीमार होने पर आवेदन।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं 9वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। पिछले 2 दिनों से मुझे चक्कर आ रहे हैं , डॉक्टर ने बताया कि इसे ठीक होने में ओर 3 दिन लगेंगे। इसीलिए मैं विद्यालय नहीं आ पा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि 3 दिनों में मैं ठीक हो जाऊँ और अपनी पढ़ाई जारी कर सकूं। तबतक मुझे छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें।
मेरे बीमार होने पर 22 /09 /2020 से 26 /09 /2020 तक की छुट्टी हेतु आवेदन को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अमित कुमार
कक्षा - IX
अनुक्रमांक - 09
Application for sick leave in Hindi |
Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको कुछ दिन और छुट्टी मिल सके।
Application for Sick Leave in English
To
The Principal
Modern School , Ranchi
23rd September 2020
Sub- Request for sick leave.
Respected Sir,
Most humbly and respectfully that I am student of class 9th of your school. I have been suffering from vertigo for two days. Doctor advised me rest till recovery which may take 3 days more time.
I, therefore request you to be kind enough to grant me leave for 5 days from 22/09/2020 to 26/09/2020. I shall be grateful to you for this.
Yours obediently
Amit Kumar
Class - IX
Roll no- 09
Application for sick leave in English |
Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको कुछ दिनऔर छुट्टी मिल सके।
आप यहां पर vertigo की जगह fever भी लिख सकते हैं जब आपको बुखार हो।
ये भी जाने :-
तो दोस्तों ये थी application sick leave के ऊपर। मुझे उम्मीद है कि ये application आपको जरूर मदद करेगी।
यदि आपको किसी और विषय में application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये। हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक facebook , watsapp में share करें।
धन्यवाद।
Applicatin for urgent peace of work
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंgood job
जवाब देंहटाएं