Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English

 Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Urgent peace of work के लिए application कैसे लिखते हैं। हम application English और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखेंगे जिसे कि आप अपने जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। 


Application का picture भी आप साथ-साथ देख पाएंगे और यदि आपको application download करना है तो वो भी आप कर पाएंगे। 


आज के post का topic कुछ इस प्रकार है :-

  1. Urgent Peace of Work क्या होता है ?
  2. Urgent Peace of Work से Related Example 
  3. Application For Urgent Peace Of Work in Hindi
  4. Application For Urgent Peace Of Work in English 
application for urgent work
application for urgent work


Urgent Peace of Work क्या होता है ?


Urgent peace of work से related application लिखने से पहले आप ये समझ लें कि Urgent peace of work क्या होता है ?
कोई आवश्यक / जरूरी काम , जिसे आपको हर हाल में करना है।
जिसे आकस्मिक , तत्कालीन भी कहा जाता है। 
जैसे हम कई बार कहते भी हैं कि आज हमको एक urgent काम है , आज खेलने नहीं जा पाएंगे। वैसे ही जब किसी दिन अचानक कोई जरूरी काम पड़ जाये तो आप अपने school /कॉलेज /office से Urgent peace of work के तहत छुट्टी ले सकते हैं। 
जिसके  लिए आपको application की जरूरत पड़ती है।  

Urgent Peace of Work से Related Example 

  1. गाडी खरीदने जाने पर। 
  2. बच्चे को Clinic ले जाने पर 
  3. घर में पूजा होने पर। 
  4. किसी सम्बन्धी का accident होने पर। 
  5. अचानक meeting होने पर। 
  6. खेत की नापी होने पर। 
  7. जमीन का बंटवारा होने पर। 
  8. अचानक ससुराल जाने पर। 
  9. Airport  / Railway Station छोड़ने जाने पर। 
  10. घर की मरम्मत करवाने पर। 

तो यह हैं Urgent peace of work से related examples , आप अपने अनुसार से इसे चुन सकते हैं और इनपर application लिख सकते हैं। 

अब इन्हीं examples से related application मैंने नीचे application लिख दिया है , आप उसे देख सकते हैं और चाहें तो download भी कर सकते हैं। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #1 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
( केरल )

19  सितम्बर 2020
 
विषय - आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का V-C कक्षा का क्षात्र हूँ। अचानक कल घर के छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया था जिसकी मरम्मत में हाथ बटाने के लिए मुझे कहा गया , जिसकी वजह से मैं कल 18 सितम्बर 2020 को विद्यालय आने में असमर्थ रहा। 

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आकस्मिक काम पड़ने हेतु मुझे एक दिन की छुट्टी माफ़ करने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी  
अर्जुन कुमार 
कक्षा -  V-C
अनुक्रमांक - 25 

application for urgent peace of work in hindi
application for urgent peace of work in hindi

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #2


सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर शाहब 
भेल कम्पनी , (आंध्र प्रदेश )
19 सितम्बर 2020 

विषय :- आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। कल अचानक नानाजी हमारे घर आ रहे थे , जिसकी वजह से उन्हें लेने मुझे रेलवे स्टेशन जाना पड़ा और इस कारन मैं दफ्तर नहीं पहुँच सका। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी माफ़ करेंगे। इसके लिए मैं  सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
जूनियर इंजीनियर। 

urgent peace of work ke liye application
urgent peace of work ke liye application


Note :- यदि आप इस application का इस्तेमाल अपने school के लिए करना चाहें तो भी कर सकते हैं सिर्फ ऊपर में अपने स्कूल का नाम लिखें और अपना नाम और कक्षा डालें। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #3 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
(आगरा )

19 सितम्बर 2020 

महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उषा कुमारी आपके विद्यालय के X -A कक्षा की क्षात्रा हूँ। कल मुझे एक जरूरी काम करना है जिसकी वजह से मैं कल विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप मेरी बातों को समझेंगे और मुझे 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। 

आपकी विश्वासी 

उषा कुमारी 
कक्षा :- X -A
अनुक्रमांक :- 05 

Application For Urgent Peace Of Work in English 


To
The Principal
D.A.V Public School
( Kerala)

19th September 2020

Sub- 1 day absence due to an urgent peace of work
Sir, 
          I solicit that I could not attend my class on 18/09/2020 due to an urgent peace of work as I was helping my father while repairing the ceiling of the house.
So, Please pardon my 1 day absence . I will be highly thankful to you.

Yours obediently
Janvi Singh
V॥-C
Roll no- 18

application for urgent peace of work
application for urgent peace of work


Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिता ली है और बाद में application दे रहे हैं। 

Application For Urgent Peace Of Work in English #2


To
The Manager
BHEL Company
( Andhra Pradesh)

19 September 2020

Sub- Application for urgent peace of work
Sir ,
          Most humbly and respectfully that I Rishab Patel a junior engineer of your company . I have an urgent peace of work tomorrow. So , kindly grant me leave for 1 day on 20/09/2020. I will be highly thankful to you.

Yours truly
Rishab Patel
Junior Engineer 

Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिताई नहीं है लेकिन छुट्टी चाहिए। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप urgent peace of work के लिए application लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये application जरूर आपको मदद करेगी। 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि आपको किसी ओर विषय पर application चाहिए तो वो भी बताये और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। 

  1. 1 Day Leave Application in English
  2. Shaadi Me Jane Par Application
  3. Fever Hone Par Application Likhe


Share this


EmoticonEmoticon