Blogger Me Free Website Kaise Banaye


 नमस्कार दोस्तों आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में free website कैसे बनाते हैं। जिसमे हम जानेंगे कि  -

Blogger क्या है ?  कैसे काम करती है ?
Blogger में website बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है ?
Website का Title और URL  कैसा होना चाहिए जिससे आपका website top पर show हो।
Blogspot Domain से फायदा या नुकसान।
Blogger Website के लिए Theme कौन सा अच्छा रहेगा ?

blogger me website banaye
blogger me website banaye
.

Blogger Kya Hai ?

Blogger में website बनाने से पहले आप blogger के बारे में समझ लीजिये कि blogger क्या है , किसकी product है और कैसे काम करती है ?

Blogger Google की ही एक product है , जो लोगों को free में website बनाने के लिए देती है।
जैसे -YouTube में लोग free में channel बना करके अपना video डालते हैं वैसे ही Blogger में लोग अपना website बनाकर writing के द्वारा अपनी जानकारी share करते हैं।

Blogger में कोई भी व्यक्ति अपनी जानकरी को website/ blog बनाकर अनेक लोगों तक पहुंचा सकता है।

Blogger कैसे काम करती है :- 

Blogger आपको free में hosting देती है।

जैसे - किसी बड़े market में आपको free में दूकान मिल जाय , आपको सिर्फ वहाँ अपना समान रखना है और उसे बेचना है। फिर चाहे आप उस दूकान से पैसे कमा रहे हो या नहीं , सब आपके ऊपर है।

उसी तरह Blogger भी आपको free में hosting ( दूकान ) देती है , जिससे आप free में website बनाकर अपनी जानकारी को औरों तक पहुंचाते हैं।  इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं और यदि आप चाहते हैं कि website से पैसे नहीं कमाए तो वो भी कर सकते हैं।

Blogger में  automatically code generate होते हैं ,  बेहतरीन GUI ( Graphical User Interface ) का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि इसको समझना आसान हो जाता है और फिर बिना coding के आप website बना पाते हैं।

Blogger में website बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की coding सिखने की जरूरत नहीं है , लेकिन सच कहे तो थोड़ी सी HTML Tags के बारे में जानना जरूरी हो जाता है , जिसे आप blogger में काम करते-करते सिख जायेंगे।




तो यदि आप भी website बनाने के इच्छुक हैं तो चलिए आपके लिए हम इसे आसान बना देते हैं -

Blogger में website बनाने के लिए आपको सिर्फ एक Google Account की जरूरत होती है। 

Steps :- Blogger में Website बनाने के लिए
  • Google में search  करें - Blogger और उसे open कर लें। एक page open होगी। 
  • फिर Create Your Blog के ऊपर click कर दें।
  • अब अपना email डालकर sign in कर लें। 

create blog in blogger.

Blogger में Title और Domain/URL कैसा चुने ?


BLOGGER TITLE.


Title :- जैसे हरेक दूकान का अपना -अपना नाम होता है , वैसे ही यहां पर आपको अपने website का नाम डालना है। लेकिन रुकिए-रुकिए , क्या आप यहां पर कोई भी नाम डाल सकते हैं ?
नहीं बिलकुल भी नहीं।  यहां पर नाम बोहोत ही सोच समझ के डालना है।

मैं अपने 5 साल के experience से कह सकता हूँ कि ये step सबसे important step है।

इसको ऐसे समझे :- जिस चीज से related आप अपना website बनाना चाहते हैं , उसी तरह का Title  और domain चुने।  इससे आपको बाद में बोहोत फायदा होगा।

जब आपके website के post और website का नाम और domain एक ही तरह का होगा तो वह Google Search में top में show होगा।  जिससे की अधिक लोग आपके website में आएंगे।

जैसे - यदि आप कहानी के ऊपर  website बनाना चाहते हैं तो आप नाम रख सकते हैं - Hindi Kahani ,Meri Kahani , Kahani Point , Rangeen Kahani इत्यादि।
और फिर उसी नाम का domain चुन ले।

Domain Name Kya  होता है , और कैसा Domain/URL चुने। 
BLOGGER URL.


 Domain Name :-  यह Website की पहचान होती है ,इसी Domain Name से ही लोग आपके website को पहचानेंगे और Search Engine (Google ) में इसी Domain URLको डालने पर लोग आपके website में जायेंगे।
 ।

कैसा Domain चुने :-  आप अपने Title के अनुसार ही अपने Domain का नाम चुने।
जैसे :- Title - Anek Roop , Domain URL -www.anekroop.blogspot.com /www.anekroop.com

           IIT JEE Notes  ,www.iitjeenotes.blogspot.com / www.iitjeenotes.com

Display Name :-  फिर display name का option आएगा , इसमें आप अपने पसंद के अनुसार अपना नाम , या फिर website का नाम डाल सकते हैं। 

यदि आप चाहते हैं कि users को अपना नाम दिखाना चाहते हैं तो अपना नाम डाले और यदि नहीं दिखाना चाहते हैं तो website का नाम डालें। 

Blogspot Domain से फायदा या नुकसान। 

Blogspot Domain -  जब आप blogger का free domain इस्तेमाल करते हैं तब ये blogspot भी आपके domain के साथ add हो जाता है जिससे URL  बड़ा हो जाता है और बताता है कि ये website blogger में बना हुवा है। 

blogspot से search engine में आपके website को कोई फर्क नहीं पड़ेगा , लेकिन users को blogspot के साथ आपके website को याद रखने में परेशानी महसूस होगी। 

इसीलिए यदि आप professional website बना रहे हैं तो blogspot का इस्तेमाल ना करें और यदि सिखने के लिए website बना रहे हैं तो फिर blogspot का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 Website में Title और Domain चुनते समय ये ध्यान रखे :-

UNIQUE - जो भी Domain Name  आप चुन रहे हैं , उसको पहले Google में Search करके देख लें कि इसी तरह का Domain  औरों के पहले से तो नहीं है। कहने का अर्थ है आपको औरों के Domain से अलग Domain  चुनना है जिससे की लोगों को आपके website को Search करने पर तुरंत मिल जाये।

Small & Attractive - कोशिश करके छोटा Domain Name  चुने जिससे की लोग आपके website को तुरंत याद रख सके , और थोड़ा प्रभावित करने वाला नाम रखे , जिससे लगे कि ये professional website है।

Godaddy :- यदि आपने Domain का नाम पसंद कर लिया है तो उसे Godaddy में search करके देखिये कि वो  Domain  available है या नहीं , यदि available है तो उसे खरीद लीजिये , नहीं तो फिर दूसरा Domain Name चुनिए।

और यदि आप blogspot का url इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर खरीदने की जरूरत नहीं है।


Website के लिए Theme /Template कैसा चुने ?





Blogger पर website के लिए Title और Domain URL  चुनने के बाद अब आता है एक बढ़िया सा Theme चुनना।
Blogger में कई free के Theme हैं , लेकिन क्या आपको वो theme इस्तेमाल करना चाहिए ?

मेरी राय में बिलकुल नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि Blogger का theme ,design के हिसाब से बोहोत ही low है।
उसमे कई सारे features नहीं है , जिसकी जरूरत एक website में होती है।

इसीलिए मैं सलाह दूंगा कि यदि आप blogging में carrier बनाना चाहते हैं तो आपको Premium Theme इस्तेमाल करना चाहिए , और यदि आप सिर्फ सिखने के लिए Blogging कर रहे हैं तो फिर आपको Premium Theme की जरूरत नहीं है।

Note :- अपना Title और Domain URL  और फिर Theme को select करने के बाद आपका website ready है। अब सिर्फ आपको यहां पर अपनी जानकारी देनी है।

Blogger के लिए सबसे अच्छी theme और वो भी बोहोत कम पैसों में कहा से ले ये आपको आगे के post से पता चल जायेगा।
यदि आप Blogger में अपना blog बनाकर carrier बनाना चाहते हैं तो 
Blogger से सम्बंधित सभी जानकारी आपको नीचे के लिंक द्वारा मिल जाएगी। 

तो दोस्तों आज हमने जाना कि Blogger में Free website कैसे बनाते है और उसके लिए Title और Domain Name  कैसा चुनते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक share करे।

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए बोहोत-बोहोत धन्यवाद।

Share this

1 टिप्पणी

  1. नमस्कार मेरे प्रिय मार्गदर्शक,
    मैं एक टॉप वेबसाइट की तलाश में था। क्योंकि मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूं। इसी तलाश में मुझे आपकी वेबसाइट मिली। सच में आपकी वेबसाइट बहुत ही काबिले तारीफ हैं। आपके सभी लेख अद्वितीय हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
    इस मदद के लिए धन्यवाद।
    मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी वेबसाइट पर आकर अपनी प्रतिक्रिया दे। मेरी वेबसाइट कहानी और नवीनतम समाचारों पर आधारित है।
    https://www.blogstudy.net/2021/05/25/covid-kit-kya-hai-and-upayog-kaise-kare/
    सहयोग के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon